
सुषमा स्वराज की वाकपटुता से हम सब परिचित हैं. ट्विटर पर वे बड़ी सक्रिय हैं. तुर्त-फुर्त और तीखे ट्वीट करने के लिए वो मशहूर हैं. कई सारे लोगों की समस्याओं का समाधान भी ट्विटर से किया है उन्होंने. कुछ लोगों को झाड़ भी लगा चुकी हैं कि अंट-शंट ट्वीट करके जो लोग उल्टी-सीधी मांगें रखते हैं, वो हमेशा उन्हें पसंद आए ये ज़रूरी नहीं. कुल मिलाकर सुषमा स्वराज ट्विटर की दुनिया में एक मक़बूल हस्ती हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके पति स्वराज कौशल भी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुटीला अंदाज रखते हैं.
मिज़ोरम के गवर्नर रह चुके सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट स्वराज कौशल, व्यंग्य में भी अपना कौशल दिखा रहे हैं. हाल ही में अपने चुटीले ट्वीटस से उन्होंने ट्विटर बिरादरी को ख़ूब गुदगुदाया. सुषमा स्वराज को ट्विटर पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. स्वराज नहीं करते. जब उनसे किसी ने पूछा कि वो क्यों अपनी बीवी को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते तो उनका जवाब था, “क्योंकि मैं लीबिया या यमन में फंसा हुआ नहीं हूं.”
ये विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा द्वारा समय-समय पर अंजाम दिए गए ‘रेस्क्यू मिशन’ पर टिप्पणी थी. इसी तरह एक और शख्स ने जब सुषमा जी को सारा दिन ट्विटर से गायब पाया, तो घबरा के स्वराज कौशल से गुहार लगाई और पूछा कि क्या वो ठीक हैं? स्वराज का छोटा सा लेकिन फनी जवाब आया: “अगर वो ट्वीट नहीं कर रही हैं, इसका मतलब है सब ठीक है.”

एक और उत्सुक प्राणी ने स्वराज से पूछा कि क्या उनकी अरेंज मैरिज है? उन्होंने पलट कर उसी से पूछ लिया: “दोनों का वारंटी पीरियड क्या है?”

सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की अपनी व्यस्तताएं हैं तो किसी क्यूरियस जीव ने जानना चाहा कि स्वराज को अपनी पत्नी से मिले हुए कितने दिन हुए हैं? स्वराज ने बिलकुल सुषमा स्टाइल में गोला दागा: “क्या आप आरटीआई एक्टिविस्ट हैं?” स्वराज की हाज़िरजवाबी से इम्प्रेस होकर जब किसी ने उनकी और सुषमा की तारीफ़ कर दी कि “आप दोनों का सेंस ऑफ़ ह्यूमर ग़ज़ब का है और आपके आसपास रहना मज़ेदार होता होगा” तो इस पर पूरी शालीनता से स्वराज बोलें, “ये कॉमेडी 42 सालों से जारी है.”
लगभग एक महीने पहले भी उन्होंने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाए जाने की अटकलों पर अनोखे ढंग से प्रतिक्रिया दी थी. जब किसी ने कहा कि एलजी के रूप में दिल्ली को आपकी ज़रूरत है तो उनका सधा हुआ रिप्लाई था: “जनाब, मैं क़ुतुब मीनार नहीं हूं. दिल्ली मेरे बगैर भी काम चला लेगी.”

जब पिछले साल किसी ने सुषमा से पूछा था कि वो अपने पति को क्यों नहीं फॉलो करती, तब स्वराज बीच में कूद गए थे और कहा था, “मैंने उन्हें 45 सालों तक फॉलो किया है. अब चीज़ों को बदला नहीं जा सकता.”

स्वराज और सुषमा दोनों ही हाज़िरजवाबी में एक दूसरे को ओवरटेक करते नज़र आते हैं. सुषमा तो खैर मुखर हैं ही, स्वराज की भी उसी तरह तंजनिगारी में महारत है.