नेपाल के पोखरा शहर से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर, आबादी से दूर बनी वो एक इमारत थी। करीब चार सौ स्क्वायर फ़ीट के उस एक मंजिला इमारत के चारों ओर लगभग चालीस-चालीस फ़ीट का खाली मैदान था और उसकी भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी थी कि उसके फ्रंट यानी ईस्ट साइड में सड़क, वेस्ट व नार्थ में जंगल तथा साउथ में एक छोटी सी पथरीली पहाड़ी थी।
उस समय इमारत के सारे खिड़की दरवाजे बन्द थे और आसपास कुछ भी ऐसी हलचल नहीं थी जिससे सामने सड़क पर गुजरने वालों को वहाँ किसी के होने का अंदेशा हो। ..लेकिन इमारत के पीछे भाग में एक टिन का शेड बना था जिस पर एक ब्लैक एसयूवी और एक कार खड़ी थी जो इस बात की गवाही दे रही थी कि वहाँ कोई है।
उस इमारत से कोई चार सौ मीटर दूर एक एम्बुलेंस खड़ी थी जो सड़क से उतर कर जंगल के घने पेड़ों में ऐसे छुपी हुई थी कि सड़क से बिल्कुल भी दिखाई न दे। एम्बुलेंस में अगल-बगल हिंदी के बड़े अक्षरों में 'सिटी हॉस्पिटल पोखरा' लिखा था। उसके सामने का ड्राइवर सीट खाली था लेकिन पीछे के भाग में कोई बैठा था।
उसका चेहरा मास्क से पूरी तरह से ढँका हुआ था। वो ब्लैक स्पेशल फोर्स वाली यूनिफॉर्म में बुलेटप्रूफ जैकेट और हथियारों से लैस थी पर उसका हेलमेट चूंकि उस समय उसके सिर पर नहीं बल्कि सामने टेबल पर रखा था इसलिए उसके रेशमी बरगंडी जुड़े से लग रहा था कि वो एक लड़की है।
अंदर से वह गाड़ी कोई एम्बुलेंस नहीं बल्कि एक कंट्रोल रूम था जिसके एक साइड में एक बड़ा सा व्हाइटबोर्ड था। उस बोर्ड में उस समय एक बड़ा और उसके दोनों ओर दो-दो छोटे कम्प्यूटर स्क्रीन प्रोजेक्ट हो रहे थे। छोटे स्क्रीन में से एक में उस गाड़ी के चारों दिशाओं का दृश्य चार भाग में दिखाई दे रहा था और बड़े स्क्रीन पर एक ड्रोन का स्केच नजर आ रहा था। बाकी के तीन छोटे स्क्रीन पर केम वन, केम टू, केम थ्री लिखा था और उसमें कोई भी दृश्य दिखाई नहीं दे रहा था। वो लड़की उस समय बड़ी तल्लीनता से टेबल पर प्रोजेक्ट हुए लेज़र कीबोर्ड पर अपने दोनों हाथ के उँगलियों को नचा रही थी और बीच-बीच में बड़े स्क्रीन पर घूमते हुए ड्रोन के स्केच के एक-एक पार्ट को देख रही थी।
तभी उसके कान पर लगे वायरलेस इयरपीस पर उसे एक लड़की की आवाज सुनाई दी,
"..वाइपर टीम, दिस इस वाइपर फाइव, मैं पोजीशन पर हूँ।"
"..कॉपी। ..वाइपर टीम, दिस इस वाइपर टू ..नाउ ईगल इज रेडी टू फ्लाई.."
वो वैसे ही अपनी उँगलियाँ की-बोर्ड पर नचाती हुई बोली।
इयरपीस पर उसे 'कॉपी..' कहने की कई आवाज सुनाई दी और उसने कीबोर्ड पर इंटर क्लिक किया।
एक हल्की सी आवाज के साथ गाड़ी के उपरी छत पर कुछ हलचल हुई और उसमें से एक छोटा किन्तु शक्तिशाली ड्रोन प्रकट हुआ।
वाइपर टू अब कीबोर्ड के नीचे बने चौकोर हिस्से पर अपनी तर्जनी घुमाती हुई उस ड्रोन को कंट्रोल करने लगी। ड्रोन गाड़ी के छत से उपर उठ कर सीधे दो सौ फ़ीट पर चला गया जिससे उसकी आवाज़ जमीन पर लगभग शून्य हो गयी, फिर वो तेजी से उस इमारत की ओर बढ़ने लगा।
कुछ पल बाद जैसे ही बड़े स्क्रीन पर वो इमारत नजर आई वो आगे बढ़ना छोड़, वहीं मंडराने लगा। वाइपर टू ने अपनी तर्जनी और अँगूठे से जूम किया और अब स्क्रीन पर वो इमारत और उसके आसपास के कोई पचास फ़ीट का एरिया नजर आने लगा।
अगले ही पल उसने की बोर्ड पर एक बार फिर अपनी उंगलियाँ नचाई.. स्क्रीन पर इमारत की नेचुरल इमेज की जगह इंफ्रारेड थर्मल इमेज नजर आने लगा और स्क्रीन के एक कोने में उस बिल्डिंग का मैप भी दिखने लगा।
वो दोनों पर एक साथ नजर गड़ाए हुए बोली,
"वाइपर टीम, दिस इस वाइपर टू.. ईगल तुम्हारे उपर है।
...मुझे बिल्डिंग के अंदर नजर आ रहे हैं सात टैंगो, आई रिपीट सात टैंगो। ...फ्रंट साइड खाली हैं। ...सेंटर में चार टैंगो बैठे हैं साउथ के कमरे में दो टैंगो हैं और एक नार्थ साइड किचन में है।"
"छः होने चाहिए थे, ये सातवाँ कहाँ से आया..?"
इयरपीस पर आवाज आई।
वाइपर टू बोली,
"मैं नहीं जानती, पर वहाँ सात टैंगो नजर आ रहे हैं।"
"वाइपर टीम, ..दिस इस वाइपर वन, ...छः हो या सात, ..गेट रेडी, हम लोग अंदर जा रहे हैं।"
कहता हुआ इमारत के पीछे साइड, जंगल के एक मोटे से पेड़ के पीछे से वाइपर वन बाहर निकला। तभी उसके पीछे के दो पेड़ों से वैसे ही दो लोग और बाहर निकले।
तीनों उस लड़की की तरह ही ब्लैक यूनिफॉर्म में सभी प्रकार के जरूरी सेफ़्टी डिवाइसों और आधुनिक हथियारों से लैस थे।
बाहर निकलते ही तीनों ने अपने-अपने कंधे को छुआ और इधर गाड़ी में लगे तीनों खाली स्क्रीन पर उनके आगे का दृश्य दिखाई देने लगा।
"...कॉपी। ...वाइपर वन, वाइपर थ्री, वाइपर फोर, ..विजुअल क्लियर है, ..आगे बढ़ो।"
वाइपर टू तीनों स्क्रीन पर नजर डालते हुए बोली।
तीनों झुके-झुके दौड़ते हुए आगे बढ़ने लगे। वाइपर टू स्क्रीन पर दिखते इमारत के अंदर सातों लोगों के थर्मल इमेज पर नजर गड़ाई हुई थी।
उसी समय इमारत के साउथ में स्थित पथरीली पहाड़ी के उपर, एक बड़े से पत्थर पर पेट के बल लेटी वाइपर फाइव अपने ब्लॉसर आर नाइंटी थ्री स्नाइपर गन के स्कोप से नीचे इमारत और उसके आस पास का दृश्य देख रही थी।
वो अपना गन लोड करते हुए बोली,
"वाइपर टीम, दिस इस वाइपर फाइव विजुअल क्लियर है.., बढ़ते रहो।"
तीनों वाइपर झुके-झुके सतर्कता से पीछे के दरवाजे तक पहुँच गये और उसके अगल-बगल के दीवार से चिपक कर खड़े हो गये। दरवाजा अंदर से बन्द था मगर उससे लग के उस के उपर बना लकड़ी का रोशनदान खुला था। वाइपर वन ने उस रोशनदान की ओर इशारा किया।
तभी उनके इयरपीस पर वाइपर टू की आवाज़ सुनाई दी,
".. दरवाजे के सीध में आठ फ़ीट की गैलरी है उसके बाद बड़ा सा कमरा है, वहीं चारो टैंगो बैठे हैं। ...कोई खास हलचल नहीं, टैंगो ऑन शेम पोजीशन ..आगे बढ़ो।"
वाइपर फोर ने अपने पिट्ठू से एक वायर निकाला जिस पर चार जगह एक-एक इंच का चौकोर टुकड़ा लगा था। वो उससे दरवाजे में आयताकार बनाते हुए उन चारों टुकड़ों को चार जगह चिपका दिया।
उसी समय वाइपर थ्री ने अपने बैग से एक फ़्लैशबैंग निकाला। तीनों ने एक नजर एक दूसरे को देखा फिर वाइपर थ्री ने उसे रोशनदान से उछाल दिया और तीनों फुर्ती से एक-एक कदम पीछे हट गये।
फ़्लैशबैंग के फटते ही इमारत पलभर के लिए लगभग सात मेगाकेन्डेला के तीव्र प्रकाश से जगमगा उठा। वहाँ लगभग एक सौ सत्तर डीबी का ध्वनि धमाका हुआ था जिससे उस कमरे के चारों लोग मिनट भर के लिए अंधे-बहरे हो गये और उनके सोंचने समझने या कुछ करने की शक्ति समाप्त हो गयी थी।
इसी बीच उस दरवाजे पर भी एक छोटा सा धमाका हुआ जिससे दरवाजा टूट कर अंदर की ओर गिर गया।
तीनों वाइपर अंदर घुस गये और इससे पहले कि उन चारों में से किसी को भी कुछ समझ आता, चारों के हाथ पैर बाँधे जा चुके थे।
इयरपीस में आवाज सुनाई दी,
"साउथ में दो टैंगो, नार्थ में एक, ...गो गो गो गो ..गो।"
वाइपर वन ने उँगली से इशारा किया, वाइपर थ्री साउथ की ओर और वाइपर फोर नार्थ की ओर बढ़ने लगे।
दूसरे कमरे के दोनों लोगों और तीसरा जो किचन में था उन पर भी फ़्लैशबैंग का प्रभाव हुआ था पर इन चारों के मुकाबले कम। फ्लैशबैंग के धमाके से साधारण इंसान कई मिनट तक सम्हल नहीं पाता और उसे पूरी तरह समझने में आधा घण्टा तक भी लग जाता है ..पर वो कोई साधारण इंसान नहीं बल्कि हाइली ट्रेंड टेरेरिस्ट थे।
बड़े स्क्रीन पर दिखते हुए काले दृश्य में सफेद बिंदुओं के रूप में उनमें हलचल दिखाई देने लगी थी। ..वो खड़े होकर लड़खड़ाते हुए कमरे से बाहर की ओर निकलने की कोशिश कर रहे थे।
"वो फ्रंट की ओर जाने की कोशिश कर रहे हैं.. गो, गो।
वाइपर टू, स्क्रीन पर नजर गड़ाए हुए बोली।
"वाइपर थ्री, अपने लेफ्ट ...वाइपर फोर वो कॉरिडोर से बाहर की ओर जा रहा है, ..गो, गो.."
वाइपर टू स्क्रीन पर उन सब का थर्मल इमेज देखते हुए अपने साथियों को निर्देश देती जा रही थी।
वाइपर थ्री को सामने एक आदमी भागता हुआ नजर आया।
"फ्रीज.." वो चिल्लाया।
पर उसके आवाज का उस पर कोई असर नहीं हुआ, वो लड़खड़ाते हुए आगे जा कर कॉरिडोर में मुड़ गया।
वाइपर थ्री पीछे दौड़ा और गलियारे के पास पहुँचते ही उसके पैर पर गोली मार दिया। वो वहीं गिर गया पर तब तक उसका दूसरा साथी फ्रंट मेनडोर को खोल कर बाहर आ चुका था।
उसी समय वाइपर फोर नार्थ की ओर,
उसे किचन से बाहर की ओर भागता हुआ वो आदमी सामने ही मिल गया। वो उसके कंधे में गोली मार कर उसे दबोच लिया।
इधर दरवाजे से बाहर भागते हुए आदमी को वाइपर टू स्क्रीन पर देखती हुई बोली,
"वाइपर फाइव, ..तुम्हारा शिकार, ..फ्रंट साइड, ..मेनडोर से बाहर की ओर भागता हुआ।"
"कॉपी.."
वाइपर फाइव उसे अपने स्कोप से देखती हुई,
"..शिकार निशाने पर है। ...एंड फिनिश" कहते हुए ट्रिगर दबाई।
आदमी दरवाजे के बाहर कोई दस कदम ही बढ़ पाया था, वो वहीं कटे हुए पेड़ की तरह गिर गया।
वाइपर थ्री दरवाजे से बाहर आया और उसके लाश को हल्के सामान से भरे बोरी की तरह बाएँ हाथ में दबोच कर बीच के कमरे में ले जा कर पटक दिया।
क्रमशः...
*********************************
वैधानिक सूचना_
कहानी पूर्णतः काल्पनिक है और इसका उद्देश्य मनोरंजन मात्र है। कहानी के किसी भी पात्र, संगठन, स्थान, परिस्थिति या किसी भी घटना में किसी से कोई समानता होती है तो वह मात्र संयोग है और उसका वास्तविक जीवन से कोई संबन्ध नहीं।
*******************************