shabd-logo

बस रो रहा हूँ मैं !

24 जनवरी 2017

71 बार देखा गया 71

पाया था मैंने

यहीं कहीं पर
यहीं पर उसे
अब खो रहा हूँ मैं !!

हर रिश्ता मुझे
बोझ लगने लगा
जाने क्यूँ उसे
अब ढो रहा हूँ मैं !!

मेरे हृदय से यूँ ही
शेष हो रहा प्रेम है
बेरुखी- नफ़रत ही
अब बो रहा हूँ मैं !!

सुख की घड़ियाँ
बीती हुयी बात है
अब तो मनमौजी
बस रो रहा हूँ मैं !!

डॉ प्रमोद कुमार पुरी की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए