
रील लाइफ में एक सीरियल आता है छोटी सरदारनी जिसमें एक लड़की की शादी ऐसे लड़के से होती है जिसके एक बेटा होता है परम , वो लड़की उसकी सौतेली माँ होते हुए भी उसे सगी माँ सा प्यार और दुलार देती है , उस बच्चे को अपना समझती है और अपने बच्चे और सौतेले बच्चे में कोई फर्क नहीं करती हैं
अब बात करते है रियल लाइफ की
कुछ दिनों पहले ख़बर आयी थी कि एक साथ साल की बच्ची के साथ उसके अपने घरवालों ने उसे बेरहमी से पीटा है , उसकी माँ नहीं थी और पिता ने दूसरी शादी कर ली और अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने बाहर चला गया और अपनी बच्ची को रिश्तेदारों के यहाँ छोड़ गया , सोचिये जरा बिन माँ की बच्ची थी और उसकी सौतेली माँ ने भी उसे अपने साथ नहीं रखा |
आख़िर इतनी छोटी बच्ची की गलती क्या थी ?
स्वयं विचार कीजियेगा