मैंने कुछ दिन पहले एक सीरियल देखा अनुपमा जिसमे अनुपमा की सास अपनी बहु को कहती है कि अगर पति गलती कर के वापिस लौट आये तो उसे माफ़ कर देना चाइए क्युकी औरत तो देवी होती है और उसमे सहनशक्ति होती है , वो ही घर बनाती है , वो अपने बेटे का पक्ष ले रही थी ये जानते हुए की उसका बेटा ग़लत है ,
उसके बेटे ने अपनी पत्नी को धोखा दिया और उसका किसी और से अफेयर होता है ( जैसा कि सीरियल में बताया जाता है ) हालांकि वो अपने पति को माफ़ नहीं करती है |
अब बात करते है रियल लाइफ की
अगर सच में ऐसा हो ( आजकल ऐसा होता भी है ) तो क्या एक पत्नी को सच में अपने पति को माफ़ कर देना चाइये , क्या सिर्फ एक औरत ही घर बनाती है , आदमी की कोई ज़िम्मेद्दारी नहीं , क्या एक औरत हमेशा सहन करे ,
आपको क्या लगता है , अगर सच में ऐसा हो तो क्या करना चाइये |
स्वयं विचार कीजियेगा