🙏✍रे बापू ✍🙏
बापू तेरा बोल बाला,
बापू तेरा बोल बाला है।
हर कोई चाहने वाला,
रे बापू तेरा बोल बाला है।
रे बापू----------
सैर कराए तू लंदन की,
राजनीति के अभिनंदन की, खुशियों मे खुशबू चंदन की,
सबको नचाने वाला है।
रे बापू--------
तू भिन्डी और भाजी है,
पंडित मुल्ला काजी है,
तुमसे ही सब राजी है,
तू ही बनाने वाला है।
रे बापू-------
तू सर्विस है तू चाकरी,
प्रायवेट हो या सरकारी,
तुम बिन खाली खाताधारी,
तू घर को चलाने वाला है।
रे बापू-------
तू गीता है तू ही कुरान ,
कलयुग मे तू ही भगवान,
तुमसे दुनियां मे पहचान,
तू भाग्य बदलने वाला है।
रे बापू---------
तू चाहे सरकार बना दे,
बनी बनाई तू ही गिरादे,
तू ही सोच है तू इरादे,
सरकार चलाने वाला है।
रे बापू----------
गैरों मे तू ही अपना है,
रातों मे मीठा सपना है,
तू जीना है तू मरना है,
स्वर्ग दिखाने वाला है।
रे बापू----------
भूपेंद्र "भोजराज"भार्गव