‘काला चश्मा’ से लेकर ‘चिकनी चमेली’ तक ‘कमली’ से लेकर ‘शीला की जवानी’ तक..
ये वो आइटम सांग्स हैं जिनके बारे में सुनकर गहन में सिर्फ एक ही एक्ट्रेस का नाम आता है और वो हैं कैटरीना कैफ.
फिल्मों में एक्टिंग के साथ कटरीना ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से करोड़ों दर्शकों को इंप्रैस किया.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी एक कोरियोग्राफर ने कैटरीना के डांसिंग स्किल्स को जीरो रेटिंग दी थी
वो भी सलमान खान के सामने. यह खुलासा खुद कैटरीना ने एक वीडियो के जरिए किया है.
पूरा पढ़े
https://nukkadtalks.in/salman-khan-ke-samne-katrina-kaif-ko-kaha-vah-zero-hai-sir/