स्नेह
-----------🍁
जग के सारे बन्धन से ऊपर स्नेह के धागे
पकड़ जिनके सिरे ये मन बढ़ता है आगे
कोई निभाए जीवन भर कोई बीच सफर ही त्यागे
पर कभी भी टूटे न , ये स्नेह सूत्र के धागे ....
-----------०
©®
कावेरी लिली✍️✍️✍️🍁
Insta @Kaveri_Lily
21 सितम्बर 2021
स्नेह
-----------🍁
जग के सारे बन्धन से ऊपर स्नेह के धागे
पकड़ जिनके सिरे ये मन बढ़ता है आगे
कोई निभाए जीवन भर कोई बीच सफर ही त्यागे
पर कभी भी टूटे न , ये स्नेह सूत्र के धागे ....
-----------०
©®
कावेरी लिली✍️✍️✍️🍁
Insta @Kaveri_Lily
0 फ़ॉलोअर्स
शिक्षिका एवं लेखिका हैं।प्रेरक कविताएं लिखना प्रिय है । मेरा मानना है साहित्य में युग परिवर्तन की क्षमता होती है ।D
सूंन्दर
21 सितम्बर 2021