प्रत्येक महिला सुंदर दिखना चाहती है और सुंदर दिखाई पड़ने के लिए हर महिला खुद के शरीर को सुडौल बनाए रखती है। हर महिलायें अपनी काया का विशेष ध्यान रखती है पर प्रकृतिक देन से वो तब हार मान जाती है जब उनकी बेडोल काया को लेकर शर्मिंदगी महसूस करती है या फिर वे औरतें जिनके स्तन देखने में छोटे लगते हैं। इन्ही छोटे स्तनों के कारण कुछ महिलाओं को शर्मिंदा होना पड़ता है, ये महिलायें यदि जो भी कपड़े पहनती हैं, उसमें वे फिट महसूस नही करती है। छोटे स्तनों की समस्या से निजात पाने के कारण तथा इस समस्या से बचने के कुछ उपायों के बारे में हम आपको यहां बता रहें हैं।
स्तनों के छोटे या अविकसित होने के कारण -
1 - महिलाओं की असामान्य दिनचर्या।
2 - महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन्स की कमी होना।
3 - महिलाओं में थायराइड की समस्या होना।
4 - महिलओं के शरीर में वसा की कमी होनी।
5 - महिलाओं के स्तनों में रक्त का नियमित संचार न हो पाना।
छोटे या अविकसित स्तनों के उपचार -
1 - बादाम का तेल अविकसित स्तनों के लिए अत्यंत लाभप्रद होता है। जिन महिलाओं के स्तन अविकसित हैं, वे स्तनों पर बादाम तेल की नियमित मालिश करके उनके आकार को आसानी से बढ़ा सकती हैं।
2 - अश्वगंधा तथा शतावरी के चूर्ण का सेवन भी महिलाओं के छोटे स्तनों को प्राकृतिक तरीके से बढ़ाने का सरल उपाय है। इसके लिए अश्वगंधा तथा शतावरी के चूर्ण को आपस में मिला लें तथा इसका सेवन कर ऊपर से एक गिलास गर्म दूध अवश्य पियें।
3 - छोटे या अविकसित स्तनों का सबसे सुरक्षित तथा सरल उपाय Navroop Breast Capsule तथा Navroop Breast Cream है। Ambic Ayurveda से निर्मित ये Ayurvedic Products पूर्णतः प्राकृतिक हैं। Women Wellness के इस उत्पाद Navroop Breast Capsule में विदारीकंद, अश्वगंधा तथा काली मूसली जैसी कई अन्य प्राकृतिक जड़ी बूटियां हैं, जो स्तनों के आकार को बढ़ाने में अत्यंत लाभप्रद होती हैं। इसी प्रकार Navroop Breast Cream में हल्दी, जटामासी तथा नीम छाल जैसे प्राकृतिक घटक हैं, जो स्तनों को प्राकृतिक तौर पर बढ़ाने में मदद करती हैं। अतः जिन महिलाओं को छोटे या अविकसित स्तनों की समस्या है वे Navroop Breast Capsule तथा Navroop Breast Cream का साथ उपयोग करें।