आज के समय में रक्त में होने वाली अशुद्धि के कारण कई प्रकार की त्वचा संबंधी समस्याएं तेजी से फैलती जा रही हैं। रक्त में होने वाली अशुद्धियो के कारण त्वचा का रंग बदल जाता है, दाने या लालिमा अथवा खुजली होनी शुरू हो सकती है। इसके अलावा चेहरे पर कील मुंहासे जैसी समस्याएं भी रक्त में होने वाली अशुद्धि के कारण हो सकती हैं। आपको बता दें की त्वचा संबंधी समस्याएं सिर्फ रक्त में होने वाली अशुद्धि के कारण ही नही होती हैं बल्कि कई अन्य बाह्य कारणों से भी होती हैं। धूल, धूप तथा मिट्टी के वातावरण के कारण भी त्वचा संबंधी समस्याएं तेजी से फैलती हैं। अतः आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है ताकी आपको इस प्रकार की समस्याएं न हों सकें। किसी भी व्यक्ति में त्वचा संक्रमण के कई कारण हो सकते हैं। कई बार यह एलर्जी काफी दिन तक सही नहीं होती है इसलिए स्किन विशेषज्ञ की सलाह की जरुरत भी पड़ जाती है। ऐसे में यदि शुरूआती लक्षणों को पहचान कर उनका उपचार कर लिया जाए तो बहुत सी समस्याओं से सहज ही मुक्ति मिल सकती है।
रक्त में होने वाली अशुद्धियो के कारण हुए त्वचा संक्रमण का सरल समाधान -
Ambic Ayurveda का HBR syrup रक्त में होने वाली अशुद्धियो को दूर करने के लिए बेहद लाभदायक है। यह एक प्राकृतिक रक्तशोधक है। यह सीरप न सिर्फ खून को साफ़ करता है बल्कि शरीर से गंदगी को भी निकालता है। इसके अलावा यह स्किन एलर्जी, मुंहासे, एक्जिमा जैसी समस्याओं से भी बचाव करता है। इसमें आंवला, गिलोय, नीम छाल, विजय सार, मंजीठ, त्रिव्रत, रक्त चंदन जैसी अनेक आयुर्वेदिक औषधियां हैं जो स्किन की अनेक समस्याओं में अंदर तथा बाहरी और से प्रयोग की जाती है। HBR syrup के नियमित सेवन से त्वचा के रंग में निखार आता है तथा पेट की कई समस्याओं से भी निजात दिलाता है। स्किन की समस्याएं जैसे पित्ती, चर्मरोग, कील मुंहासे, स्किन एलर्जी में लाभ मिलता है। फोड़े-फुंसी, रक्त विकार, स्किन पर चकत्ते पड़ना, एक्जिमा रोग के समाधान के लिए यह एक अच्छी औषधी है। समय के साथ स्किन के रंग में परिवर्तन, डार्क स्पॉट, खुजली आदि की समस्या के समाधान में HBR syrup बहुत कारगार साबित होता है। HBR syrup को व्यस्क व्यक्ति 10 ml (2 चम्मच) लेकर एक गिलास ताजे पानी में मिलाकर सेवन करना चाहिए। इसको आप दिन में दो बार ले सकते हैं। जबकि छोटे बच्चे एक चम्मच दवा का सेवन दिन में एक बार कर सकते हैं। इसका नियमित प्रयोग विषाक्त पदार्थों के कारण होने वाली स्किन की समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।
बाह्य वातावरण के कारण हुए त्वचा संक्रमण का सरल समाधान -
बाह्य वातावरण में धूल, मिट्टी तथा प्रदूषित वायु काफी मात्रा में होते हैं। इनके कारण भी त्वचा संक्रमण जैसी समस्याएं हो जाती हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि गावों की अपेक्षा यह समस्या शहरी लोगों देखने को मिलती है। इसके अलावा यह समस्या बड़े लोगों से अधिक बच्चों तथा युवाओं में ज्यादा होती है। हमारे देश में करीब 20 से 30 फीसदी लोग एलर्जी से ग्रस्त हैं। धूल, मिट्टी, दूषित हवा, दूषित खानपान तथा जीवन शैली से स्किन एलर्जी होती है। Ambic Ayurveda का Ayurvedic products, Aliant Capsule और HBR Syrup इस प्रकार की समस्याओं से सरलता से राहत दिलाता है। यह एक आयुर्वेदिक औषधी है। इसका निर्माण विभिन्न प्राकृतिक घटकों से किया गया है। इसका सेवन लाल चकत्तों को घटाता है तथा तथा खुजली को मिटाने में मदद करता है। एक्जिमा, सनबर्न तथा चिकनपॉक्स से निर्मित हुए लाल चकत्तों को ख़त्म करने में Aliant Capsule अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस कैप्सूल में एंटी-इंफ्लेमेटरी तथा एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो की स्किन एलर्जी की समस्या का निदान करने में सहायक होते हैं। एलिएंट कैप्सूल एक हर्बल औषधी है। अतः इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। इसमें गंधक रसायन, नीम छाल सत्व, गिलोय सत्व, चित्रक मूल सत्व, त्रिफला त्रिकटु, त्रिवृत आदि विभिन्न औषधियों का इस्तेमाल किया गया है। इस औषधि का हर उम्र का व्यक्ति आसानी से सेवन कर सकता है। यह औषधी स्किन एलर्जी Skin Allergy की समस्या को जल्दी ही जड़ से ख़त्म करने में उपयोगी है। 10 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए एक एक कैप्सूल सुबह शाम गुनगुने पानी से देना चाहिए। इसके अलावा 18 से 30 वर्ष तक के युवाओं के लिए एक कैप्सूल सुबह, दोपहर तथा शाम को लेना चाहिए। अत: इस प्रकार से Ambic Ayurveda का HBR syrup आपको रक्त में होने वाली अशुद्धियो के कारण हुए त्वचा संक्रमण से मुक्ति दिलाता है तथा Ambic Ayurveda का Aliant Capsule बाह्य वातावरण के कारण हुए त्वचा संक्रमण से आपको सरल समाधान प्रदान करता है।