रोगों की पहचान,उपचार और सावधानियाँ
1.लयूकेरिया ( सफ़ेद पानी आना / श्वेत प्रदर ) (Leucorrhoea)
पहचान:
कमर में दर्द
पेट
आरम्भ में श्वेत पानी बाद दही जैसा गाढा स्त्राव
बदबूदार व पीव जैसा स्त्राव
कभी- कभी योनी मार्ग से हरा, पीला रक्त मिश्रित स्त्राव
कभी कभी स्त्राव के साथ जलन
कमजोरी का अनुभव होना
उपचार:
घृतकुमारी / घीकुंवर ( aloe-barbadenis) गुड़ या मिसरी के साथ खाली पेट लें |
खुराक: 1 चम्मच 5-10 दिनों के लिए, यदि स्थिति में सुधार न हो तो इसे जारी रखें।एक सप्ताह या दस दिन के अन्तराल पर, यह उपचार 1-2 माह तक जारी रख सकते हैं आवश्यकतानुसार |
अड़हुल( hibicus rosasinensis- shoe flower ) का टॉनिक लें ( विधि देखें स्वास्थवर्धक टॉनिक)
अशोक( saraca- indica- ashoka-tree) का 60 ग्राम छाल को 1 लीटर पानी में उबाल कर 250 मिलीलीटर तक कर लें|
खुराक: चार बार 1-2 चम्मच प्रतिदिन लें, 1-2 माह तक|
सेमल (Bomabax-malabaricum- Silk cotton) की छाल- 200 ग्राम, पलाश (Butena fondosa – palas) का छाल- 200 ग्राम, शतावरी (Asparagus recemosus) की जड़ ( मूलकंद) -200 ग्राम, सभी को बराबर मात्र में लेकर कूट- पिसकर छान कर चूर्ण को कांच की शीशी में भरकर रख लें।इस चूर्ण को 1-2 चम्मच ठण्डे पानी या चावल के पानी, या मांड (ठण्डा) के साथ 15-20 दिन तक सुबह –शाम लें|
शतावर (Asparagus Racemosus) की ताज़ी कंदमूल या सूखी जड़ो का चूर्ण 5-10 ग्राम स्वादानुसार जीरे के चूर्ण के साथ 1 कप ढूध में सुबह खाली पेट में पिलाने से कमजोरी औ तनाव से होने वाली श्वेत वाली प्रदर 2-3 सप्ताह में ठीक हो जाती है |
ब्राम्ही, बेंग साग (Centella asiatica) का चूर्ण दो छोटी चम्मच या उसका स्वरस 1-2 चाये की चम्मच दिन में दो बार मिसरी के साथ 15 -20 दिन तक दें।
अरहर(Canjanus cajan) के पत्तों का स्वरस ( बिना पानी मिलाये ) एक चम्मच दिन में दो बार 12-15 दिन तक दें।अथवा अरहर का जूस, सेंधा नमक में मिलकर दिन में एक बार 30 दिनों तक दें|
नोट: धृतकुमारी के गुच्छे का प्रयोग करने से पूर्व इसके काँटों को साफ कर लें, ये ज़हरीला है |
तेल, खटाई, मसाला, टमाटर, गर्मी पैदा करने वाला भोजन व कब्ज जनित खाध पदार्थों का सेवन न करें|
2. कष्टदायक मासिक स्त्राव (Dysmenrrhoea)
पहचान:
मासिक स्त्राव के पूर्व और बाद में दर्द
कमर, पेडू पर दर्द
उपचार
अड़हुल फूल का टॉनिक ( विधि देखें-स्वास्थ्यवर्धक टॉनिक )
मालकांगनी या कुजुरी (Celastrus paniculata) के कोमल पत्तों को साग की तरह काटकर सरसों साग में पका लें| 1 चाय चम्मच की मात्रा दिन में दो बार 15-20 दिनों तक दें|
4 चम्मच पीसा हुआ दूब घास(Cynodon dactylon) एक गिलास पानी में, एक चम्मच अरवा चावल के आटे और मिसरी के साथ शर्बत जैसा घोलकर दिन में 1 बार 12-15 दिनों तक दें |
हडजोरा (Vitis quadranaularis) के तने का चूर्ण आधा चम्मच एक चम्मच मधु या गुड़ के साथ दिन में एक बार 12-15 दिनों तक दें।
गर्म और ठंडे पानी की सेंक - तौलिए को गर्म पानी मे में डुबो कर कटिप्रदेश में सेंक दें फिर ठंडे पानी में डुबो कर पुनः लपेटें।यह प्रक्रिया गर्म-ठंडी पानी की अदल-बदल करनी होगी|
त्रिफला के चूर्ण में हर्रा (Terminalia chebula), बहेड़ा (Terminalia belerica) और आंवला ( phyllanthus embilica) के फलों का चूर्ण बराबर मात्र में मिलाया जाता है| एक–चौथाई अकवन (Calotropis gigantea) चूर्ण मिला दें।इस चूर्ण को दिन में दो बार, एक-एक चुटकी थोडा मधु या पुराने गुड़ के साथ दें।
नोट: इलाज के दौरान मांस, मछली, अंडे, गर्म मसाला, लाल मिर्च, इमली, कच्चे आम की खटाई, चटनी, अचार से परहेज़ करें।इसका इलाज मासिक धर्म शुरू होने के कुछ दिन पूर्व प्रारम्भ करें |
3. अर्श बबासीर (Piles, Hemorrhois)
पहचान:
गुदा नली के चर्म और श्लेष्म झिल्ली के ठीक नीचे नसों की वृधि*.
गुदा मार्ग मार्ग पर सूजन
मल के साथ रक्त का बाहर आना
इलाज की कमी से रक्त अल्पता का होना
उपचार:
कटी* स्नान लें।20 मिनट के लिए सुशुम पानी में जिसमें नीम की पत्तिओं और हल्दी को उबाला गया हो।पानी में बैठने के पहले थोड़ी-सी नमक पानी में डाल लें |
घृतकुमारी(Aloe-barbadenis) के गुच्छेदार पत्ते को एक चामच की मात्र में गुड़ (पुराना) के साथ सुबह खाली पेट में लें।
लाल चन्दन की लड़की और लाजवन्ति (विधि देखें)(Mimosa pudica) का पेस्ट प्रभावित हिस्से में लगाएँ।( उपर दिए गए उपयोग को कम से कम 7 दिन तक करें)
बड़ी चकोड़ (Cassia fistula) के सात पत्ते, पांच गोलमिर्च के साथ शर्बत बनाकर शुबहा-शाम 1-15 तक दें।
यदि बबासीर आरम्भिक दिनों में हो तो इमली की पत्तियों को चबाना काफी है और इसके रस को निगल जाएँ, सुबह खाली पेट, कुछ दिनों तक |
नोट: बवासीर से पीड़ित व्यक्ति कब्जियत से बचने के लिए पानी जयादा मात्र में पीयें।चिकेन और अंडा बवासीर को गंभीर बना देता है |
4. सूखा रोग
पहचान
पेट बहार की ओर निकल आता है
शारीर सूखने लगता है
बच्चा अकारण रोता है
कमर पतला होता जाता है
पतला दस्त आना
नितम्ब सुखना तथा चर्म में झुरियाँ पड़ जाती है
बेचैनी और चिडचिडापन
उपचार : ( अंडा चढ़ाना)
कम्बल के टुकडे पर देशी मुर्गी का ताज़ा अंडा फोड़कर रख दें| पीड़ित बालक को नंगा कर उसपर बिठा दें।गुदा में छिद्र से अंडा द्रव्य बड़े वेग से बालक के अन्दर खिंच जायेगा।जब तक बालक पूर्ण स्वस्थ न हो तब तक प्रतिदिन 1 अंडा इसी विधि से चढ़ाते रहें।लगभग 1 मास में सूखा रोग अच्छा हो जाता है।रोग मुक्त होने पर बालक के गुदा मार्ग से अंडा चढ़ाना स्वयं बंद हो जाता है।यह विधि रोग के उपचार के साथ –साथ उसके परीक्षण की विधि भी है |
नोट : बालक को स्वच्छ वायु और सूर्य की धुप का सेवन करना चाहिए।ढूध, अंडा, मांस, फलों का रस पिलाने से सूखा रोग से बचा जा सकता है |
6. दमा (Asthma)
पहचान:
समय-समय पर श्वास की घुटन
हाँफनी और बेचैनी
कभी कभी लगातार खाँसी
श्वास लेने पर छाती में बार-बार की आवाज़
तीव्र दौरा पडने पर रोगी बेहोश भी हो सकता है
उपचार :
आडूसा(Adhatoda vasica) का पत्ता व डंठल 1 किलो, कंटकारी * या रेंगनी (Solanum xanthocarpum) 250 ग्राम के छोटे-छोटे टुकड़े करके एक भगोने में 8 गुने पानी के साथ धीमे आँच पर रख दें।जब एक-चौथाई मात्रा शेष रह जाए तब भगोने को आँच से उतार कर काढ़ा को छान कर रख दें। छानने के बाद यदि गुड़ मिलाना हो तो गुड़ मिलाकर पुनः गर्म करें जिसस गुड़ अच्छी तरह घुल जाए।अगर गुड़ के स्थान पर शहद मिलाएँ।( दी गयी मात्र में – गुड़ या शहद 300 ग्राम) अगर चाहे तो उसमें किशमिश, छुहारा डालकर इस्तेमाल करें।
खुराक : 1-2 चाय चम्मच सुबह-शाम लें।इस औषधि के सेवन के बाद कम से कम 1 घंटा कुछ न खाएँ|
पूर्णमासी में खीर बनाकर दमा रोग में प्रयोग करने की बात भी की जाती है।कह जाता है धुल के एलर्जी ये में ये दवा लाभदायक है।अर्जुन (Terminalia) के तने की छाल लेकर उसका चूर्ण बना लें।
पूर्णिमा की शाम को 50-100 ग्राम गाय के ढूध से खीर बनाएँ, इसमें मेवा भी स्वादानुसार डाल सकते हैं।खीर को रात भर ऐसी जगह पर रखें जहाँ रात भर चाँदनी पड़ती हो।बिल्ली, कुते से बचाएँ।सुबह सूर्योदय के पूर्व उसमें 1 चम्मच अर्जुन का चूर्ण मिला कर पूरी खीर रख लें |
नोट : 10 या 11 बजे दौरा पड़ सकता है लेकिन घबराएँ नहीं| यदि एक बार में रोग पूरी तरह अच्छा नहीं हुआ तो दूसरी पूर्णमासी को दुहराएँ|
सावधानी : तम्बाकू, शराब, तेल, खटाई से परहेज करें।कब्ज और अपच से बचें| दमा के मरीज को शांत और चिंता मुक्त रखने की कोशिश करनी चाहिए।रोजाना योगाभ्यास लाभदायक होगा।सोने के पूर्व कोशिश करें पेट खाली हो इस कारण रात्रि-भोजन हो सके तो जल्द करें |
7 . तपेदिक (Tuberculosis) (फेफेड़े का)
पहचान :
(आरम्भिक दिनों में)
लगातार खाँसी
इल्का बुखार दोपहर में और रात्रि में बेचैनी
छाती में या उपरी हिस्से में दर्द
वजन में गिरावट
कमजोरी का बढ़ना
(बाद के दिनों में)
खांसी का दौरा
निस्तेज चेहरा
आवाज़ में कर्कशता
उपचार :
अंडे और नींबू का टॉनिक ( देखें-स्वाथ्यवर्धक टॉनिक)
कटहल का टॉनिक ( देखें- स्वास्थ्यवर्धक टॉनिक)
आडूसा के पत्ते व टहनिओं (1 किलो) को छोटे- छोटे टुकडे कर अच्छी तरह साफ कर 16 लीटर पानी में उबालें, जब पानी 1 लीटर रह जाये तो उसे उतार कर छान लें।इस छने हुए काढे में 1 किलो चीनी या गुड़ मिलाकर उसकी चाशनी बनायें, पुनः चाशनी में 125 ग्राम घी डालें।जब वह गाढ़ा हो जाये तो उसमें छोटी पीपल का 125 ग्राम चूर्ण मिलाकर किसी साफ शीशे के बोतल में रखें।इसे टी वी के अलावा खाँसी, सांस की तकलीफ में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
खुराक: बच्चे – 1 चम्मच दिन में दो बार
वयस्क- 2 चम्मच दिन में 3 बार
इसका सेवन गर्म ढूध यार गुनगुने पानी से करना चाहिये
एक अंडे (देशी मुर्गी) को 3/4 ढूध के गिलास में अच्छी तरह फेटें और 2 चम्मच दालचीनी (Cinnamon cassia) का काढ़ा मीलायें।(दालचीनी का काढ़ा बनाने लिए 250 ग्राम दालचीनी की छाल को 3 लीटर पानी में उबालें जब तक 1 लीटर न हो जाए, तब उसमें चुटकी भर नमक डाल कर बोतल में रख लें)
3 बूंदें मालकांगनी या कुजरी (Celastrus paniculata) तेल को देशी मुर्गी के अंडे की सफेदी में मिलाकर सुबह खाली पेट 48 दिनों तक लें।
इसके साथ सकती वर्धन हेतु नींबू-अंडा टॉनिक या कटहल टॉनिक भी लें (देखें स्वास्थ्यवर्धक टॉनिक)
यक्ष्मा( टी. वी.) में शक्ति के लिए:
रात्रि में साफ़ सूखा महुआ (Maduka indica) फूल मुट्ठी भर लेकर 1 गिलास पानी में भिगो लें, सुबह उस पानी को दें फिर पुनः उसी महुए में पानी भर कर शाम में पीने को दें।प्रतिदिन रात्रि में महुआ फूल बदल दें|
खुराक: 1-1 गिलास सुबह – शाम 2 माह तक|
ताजा महुआ फूल लेकर बोइयाम में भरें और 1 बड़ा चम्मच चीनी डाल कर 30 दिन धुप दिखाएँ |
खुराक: 2 चाय चम्मच 2-3 बार 2 माह तक|
सूखा साफ़ महुआ का फूल बोइयाम में भर दें| उसमें आधा पानी और मुट्टी भर चीनी डाल दें और 1 महा धुप दिखाएँ।रस निचोड़कर छान लें, रस जितना पुराना होगा उतना ही फायदेमंद होगा |
खुराक: 1 /2 कप सुबह-शाम, 1 वर्ष के बाद दिन में केवल एक बार ही दें |
नोट: उपर दिए गये उपायों को शक्ति में बढोतरी के लिए देना आवश्यक है चूँकि इस बीमारी में व्यक्ति बहुत कमजोर हो जाता है |
टी. वी. के रोगी को अधिक उर्जा प्रोटीन तथा विटामिनयुक्त भोजन की आवश्यकता होती है| रोगी के लिए सूखा सरला (कटई) साग, पेचकी साग छोटा चाकोड (cassia tora) देना लाभप्रद है।खपरा साग (Boerhavia diffusa) और गोलगोला साग देना चाहिए, इसमें लौह मात्र अधिक रहता है, यह रक्त को बढाता है।चराइगोडवा (Vitex peduncularis) के पत्तो या छालों का चाय भी रक्त में वृधि और साफ करता है।इसके अलावा मांस, मछली, अंडा, कबूतर और मुर्गे का मांस देना चाहिए |
परहेज : सूअर, भेड़ी मांस, चिंगड़ी मछली, आम, इमली तथा इनसे बनी चटनी, लाल मिर्च अधिक घी, तेल, चर्बी, गरम मसाला न लें।शराब से पूर्णतया परहेज करना है अन्यथा दवा विष का रूप ले सकता है |
8. रक्तचाप(Blood pressure)
निम्न रक्तचाप ( Low Blood Pressure)
पहचान :
कमजोरी लगना
चक्कर आना
आँखों के सामने अंधकार छा जाना
यदा-कदा गर्दन में दर्द इत्यादि
उपचार:
चराइगोडवा (Vitex peduncularis) की पतों की चाय 1 कप दिने में दो ( सुबह-शाम) दें 10-12 दिनों तक।
रात्रि में सोने से पूर्व एक अंडा और दूध लें
पुननर्वा या खपरा साग (Boerhavia diffusa) का सूप दिन में दो बार लें 10-12 दिनों तक।
9 . उच्च रक्त चाप (High blood pressure)
पहचान :
सिर दर्द, सिर में भारीपन का अनुभव होना
ह्रदय धड़कना
थकावट
यदा-कदा कंधे की बांय ओर छाती में दर्द
सांस लेने के लिए प्रयास करना
उपचार :
सहिजन/ मुनगा (Moringa oleifera) के पीले या पके पत्तो का रस गुड़ के साथ पाक बना कर रखें।सुबह खाली पेट में 1-1 चम्मच सात दिनों तक लें
अथवा
सहिजन के पके पत्तो का स्वरस 1 चम्मच सुबह और 1 चम्मच शाम को दें जब तक रक्त चाप सामान्य न हो जाए।
अथवा
सहिजन के पत्तों का सूप तैयार ( मुट्टी भर पत्ती) दिन में दो बार लें।
छोटी करेली(Momordica charantia) को मसलकर 1 गिलास पानी में भिगोकर रखें, सुबह खाली पेट पानी को पीयें |
लहसुन के कुछ जवा (Clove) को मधु रस में 40 दिनों तक रखें।सुबह खाली पेट में 2 जवा खाएं |
250 ग्राम लहसुन और 250 ग्राम अदरक को छोटे-छोटे टुकडे में काट लें।इसे 1 किलो पुराने गुड़ में पाक तैयार कर लें और शीशे के साफ़ बोइयाम में रखकर 21 दिनों तक रखें |
खुराक: 1 चम्मच सुबह-शाम लें।इसके साथ करेला (Momordica charantia) या नीम ( Azadirachta indica) या ( Andrographis paniculata) का जूस लें|
नोट: दवाओं के प्रयोग के साथ मानसिक तथा शारीरिक क्रियाकलापों में नियंत्रण रखना भी आवश्यक है।चिंता और घबराहट से बचें, उच्च रक्त चाप में नमक की मात्रा कम करें।ज्यादा चर्बी वाले भोजन, मिठाई* ,स्टार्च या मांडी युक्त भोजन से बचें।नियमित व्यायाम करने से स्तिथि में सुधर किया जा सकता है |
10 . पीलिया (Jaundice) :
पहचान :
आँखों का पीलापन व निस्तेज हो जाना
बुखार आना, उलटी आना
भोजन से महक आना जिससे उलटी हो सकती है
पेशाब में पीलापन
कभी-कभी नाभि के ऊपरी भाग, दहिनी ओर दर्द होना
कब्ज की शिकयात रहती है
उपचार
भुई आंवला (Phyllanthus niruri) का टॉनिक (देखें–स्वास्थवर्धक टॉनिक)
भुई आंवला (Phyllanthus niruri) के पंचांग को अच्छी तरह साफ कर उसमें मिसरी और स्वादानुसार जीरा मिलाकर पीस कर सुबह पिएं, 5-7 दिनों तक।
ब्राम्ही(Centella asiatica) का पंचांग और मिसरी मिलाकर सुबह शाम लें 1 गिलास 5 – 7 दिनों तक।
एरण्डी (Ricinus communis) के कोमल पत्तों का जूस मिसरी के साथ सुबह खाली पेट 1 कप लें 5-7 दिनों तक।
करहैनी चावल का माड़ी (हंडिया) में 1 गिलास पानी डाल दें।1 घंटा बाद पानी को निकल दें, इसे रोगी को न दें।इसके बाद 1 गिलास पानी डालें।पुनः 1 घंटा के बाद इसे छानकर रोगी को पिलावें।दिन में 3 बार सुबह-दोपहर-शाम के खाने के आधा घंटा पहले रोगी को 5 –7 दिनों तक दें।साधारणतया 3 दिनों के अंतर पर बनाया हुआ 1 -1 किलो चावल का मांडी (हंडिया) 1 कोर्स के लिए काफी होता है
मेहंदी का पत्ता और भुई आंवला बराबर मात्रा में लें और अनार फल के छिलके को दो गिलास पानी में उबालें जब तक ये 1 गिलास न हो जाए।
मात्रा : 1 गिलास दिन में एक बार, खाली पेट सुबह में लें 3 दिनों तक|
नोट : दवाएँ लेने के दौरान नमक से परहेज करें।चर्बी वाले भोज्य पदार्थ तेल कम से कम 2 माह तक सेवन न करें।गन्ने का रस, फलों का रस, ग्लूकोस, दही, मरीज़ खा सकता है।ताज़ी-हरी साग-सब्जी उबाल कर रोगी को दें|
11. मलेरिया( Maleria)
पहचान:
जाडा देकर बुखार होना
सिर-दर्द
ज्वर पसीना के साथ उतरता है
कमजोरी
अन्तराल देकर बुखार
उपचार:
1. मीठा घांस (Scoparia dulcis) का पंचाडग*,पाठा (Cissampelos pareira) की जड़ और चिरचिटी( Achyranthes aspera) की जड़ बराबर मात्रा में पीसकर पानी में घोलें।
खुराक : आधा-आधा कप दिन में 3 बार, 10-12 दिनों तक दें|
2. चिरईता (Andrographis paniculata) का पंचाडग*पानी के साथ पीसकर काढ़ा आधा कप दिन में 2 बार दें, 10-12 दिनों तक।
3. चराइगोडवा या सिमकारा (Vitex peduncularis) के पतों या छाल का काढ़ा 1 कप दिन में 2 बार 10 -12 दिनों तक दें|
भुइनीम/ कालमेघ (Andrographis paniculata) 30-35 ग्राम 1 गिलास पानी में उबालकर 1 / 2 करें।
खुराक ; 1 कप दिन में 2 बार 1 माह तक दें।1 कप दिन में 1 बार, दुसरे माह में और 1 दिन अन्तराल पर 1 कप तीसरे सप्ताह में दें |
सिन्दुआर / निर्गुण्डी (Vitex negundo) 100 ग्राम, काली मिर्च 10 ग्राम, गुड़-100 ग्राम सभी को आधे लीटर पानी में उबालें जब तक कि वह एक चौथाई न हो जाए।खुराक : 1 कप दिन में दो बार |
नीम (Azadirachta indica) के पत्ते और छाल मलेरिया के लिए बहुत प्रभावी है ये स्वरस और काढ़ा दोनों रूप में ले सकतें है।
खुराक: स्वरस-1 चम्मच तथा काढ़ा–1 कप दिन में 3 बार, उसे 5 दिनों तक लें|
दीर्घकालीन मलेरिया (Choronic maleria)
1. एक चम्मच काली मिर्च को 2 गिलास पानी में डालकर उबालें जब तक की ये आधी न हो जाए।तैयार हनी के बाद 12 घंटे छोड़ दें (शाम में तैयार कर रात भर रहने दें) , सुबह इसे छानकर पीयें।दूसरी खुराक सुबह में तैयार करें और शाम में लें।केवल 2 खुराक ही लें।इस खुराक को लेने पर कभी-कभी रोगी थकान और कमजोरी का अनुभव करता है।लेकिन ये कुछ समय बाद सही हो जाता है।कमजोरी के लिए दूध ले सकते हैं।लेकिन अल्सर और पेप्टिक के रोगी इस काढ़ा को नहीं ले सकते हैं|
नोट: यदि रोग की चिकित्सा शीघ्र नहीं की गई तो रोगी रक्त की अल्पता, यकृत्–वृधि आदि रोगों का शिकार हो जाता है।मलेरिया रोग के कारण यदि प्लीहा की वृधि हो गई हो तो चिरचिटी( Achyranthes aspera) की जड़ पीसकर मटर के बराबर गोली पिप्पली (Piper longum) के फल के साथ दिन में 2 बार 7-10 दिनों तक दें|
रोकथाम हेतु चराइगोडवा का चाय की तरह साल लें तो उत्तम है।उच्च तथा निम्न रक्त चाप की रोकथाम के साथ कैंसर की भी दवा हो सकती है
12 . सनिपत ज्वर/ टाइफाइड (Typhoid)
पहचान:
ठण्ड और फ्लू से प्रारंभ
3-4 दिन के बाद सिरदर्द, शिथिलता, बेचैनी, नींद न आना और बुखार
पेट के निचले भाग में दबाने से दर्द
कभी–कभी रोगी को उल्टी, डायरिया या कब्ब्ज़ की भी सिकायत होती है
उपचार :
चनाको भुन कर चूर्ण तैयार करें, इसी बराबर मात्रा में बारली (ज्वार चूर्ण) और बाजरा का चूर्ण लें, सभी को मिला लें और 1 चम्मच लें मधु या गुड़ के साथ।
खुराक: 1 चम्मच दिन में 3 बार
बबूल वृक्ष(Acacia arabica) के छाल (60 ग्राम) को 2 गिलास पानी में तब तक उबालें जब तक आधी ना हो जाए।
खुराक: 1 कप, 3 गोलमिर्च के पाउडर के साथ दिन में 3 बार भोजन से पहले, 3 दिन तक |
मीठा घांस(Scoparia dulcis) का पंचाडग, 9 गोलमिर्च, पीपल(Ficus Religiosa) के सात पत्ते, बांस(Bambusa spp) के पत्ते और मिसरी मिलाकर काढ़ा बनाएँ |
खुराक: 2 चाय चम्मच सुबह शाम
अमरुद (Psidium guyava) सात फूल मसलें और इसे 1 कप बकरी के दूध (बिना उबाले) में मिलाकर खाली पेट में तीन बार दें| (केवल 3 खुराक देनी है|)
शरीर पर मलें :
पुराना डोरी( Bassia latifolia) का तेल लगाने के बाद शारीर पर डोरी और एरण्डी का तेल मिलाकर मलें।
मधु रस और कागजी नींबू का रस मिलाकर खोपड़ी के नरम हिस्से पर लगाएं।
गाय का घी और मधु रस मिलाकर नाभि में लगाएं।
नोट : टाइफाइड का सही इलाज नहीं होने से अधिक दिन होने पर व्रण हो जा सकता है| यह बढने पर छेद में बदल जा सकता है।तथा रोगी को खतरा बढ़ जाता है।खाने में गीला चावल, साबूदाना, पोरिज दें।आहार के लिए चिकित्सक से परामर्श आवश्यक है।चूँकि इस बुखार में जटिलता के आने की सम्भावना हमेशा बनी रहती है |
13. मधुमेह (Diabetes)
पहचान
अधिक प्यास लगना/ मुहं सूखना
बार-बार पेशाब करना
पेशाब में चीनी आना
कमजोरी / थकावट
अधिक भूख
अधिक नींद लगना
अधिक पसीना आना
वजन में कमी दृष्टि में बाधा इत्यादि
उपचार:
( क ) बहुमूत्र (Excessive urination)
इमली(Tamarindus indica) के बीजों को पानी में भिंगा कर उपर का छिलका निकल लें।पुनः उसे सूखा कर चूर्ण बना लें।
खुराक: 2-2 छोटी चाय की चम्मच लें ठन्डे दूध के साथ 10-15 दिन
हर्रा (Terminalia chebula) के फल के उपरी छिलका का काढ़ा 8 गुणा पानी में तब तक तैयार करें जब तक की चौथाई न हो जाए।फिर छान कर पकाए जब तक गोली बनाने लायक न हो जाए।
खुराक: 2-2 गोली दिन में 3 बार 7 -10 दिनों तक दें|
पोस्ता दाना 20 ग्राम पीसकर और पुराना गुड़ 20 ग्राम मिलाकर मटर के बराबर गोली बना लें।खुराक: 2-2 गोली दिन में 2 बार 7-10 दिनों तक दें।
आधा गिलास सहिजन (Moringa Oleifera) के पत्ते का जूस में थोडा सा नमक मिलाकर 1 चम्मच दें थोड़ी देर के अन्तराल में नियमित रूप से।
मेथी 30 ग्राम, गोल मिर्च 20 ग्राम, मिसरी 40 ग्राम 1 कप दूध के साथ दें |
( ख) मधुमेह ( Diabetes ) के लिए
सदाबहार (सफ़ेद फूल वाला) (Catharanthus roseus) के पौधे की जड़ से उपरी भाग को छोटे-छोटे टुकडे कर 6 गुणा पानी में उबाल कर एक चौथाई कर लें।उसमें 3 गोल-मिर्च पीसकर मिला दें।
खुराक: 2 चाय चम्मच दिन में 2 बार ( सुबह – शाम ) 30 दिनों तक दें।
लाजवन्ती (Mimosapudica) का पंचांग लेकर छोटे टुकडे करें।लगभग मुट्टी भर लेकर 200 ग्राम चावल के साथ पकाएं।पकने पर माड पसा कर सुबह शाम 1 -1 गिलास गर्म पानी को दें।
खुराक: 1 गिलास दिन में 2 बार सुबह शाम पीने दें 20 – 25 दिनों तक।
1 चम्मच मीठा घांस(Scoparia dulcis) का पंचांग पीसकर मधु या मिसरी (आधा चम्मच) मिलाकर दें।
खुराक: सुबह शाम 30 दिनों तक दें।(रक्त शर्करा के लिए भी)
हडजोरा/ गुरुच (Tinospora cordifolia) का लता का रस और पत्थरचूर(Bryophyllum Pinnatum) के पत्ते का रस बराबर मात्रा में मिलाएं।
खुराक: 2 चाय चम्मच, सुबह-शाम, 30 दिनों तक पानी के साथ दें।
कठ जामुन (Enginia operculata) या जामुन (Enginia Jambolana) फल का बीज सुखाकर पीसकर चूर्ण आधा चम्मच और मधु या पुराना गुड़ आधा चम्मच मिलाकर दें|
खुराक: चम्मच (चाय) सुबह शाम दें 30 दिनों तक।
सदाबहार (सफ़ेद फूल वाला) का फूल 5 -9 प्रतिदिन सुबह शाम खाएँ /अथवा/ पुननर्वा के 1-10 पत्ते सुबह प्रतिदिन लें।
नोट: मधुमेह में आहार अहम् भूमिका निभाता है।अगर रोगी बहुमूत्र से पीड़ित है तो उसका निदान आवश्यक है।कार्बोहाइड्रेट वाले अनाज चावल, गेहू, दाल कम मात्रा में लें| सांद्र मिठाईयां, आलू, सकरकंद न लें।चाय कॉफ़ी सूप बिना मीठा किए ले सकते हैं।मांस, मछली, और अंडा खाया जा सकता है।नियमित व्यायाम में ध्यान देना आवयश्क है |
14. पथरी (Stone)
पहचान:
मध्य रात्रि में पीठ में अचानक दर्द शुरू होकर
नीचे की ओर बढ़ता है
कभी-कभी यह दर्द जांघों या अंडकोष या भग तक चली जाती है
कभी-कभी मूत्र के साथ रक्त का आना
उपचार:
कुल्थी क्व्स्पबिवे * के दाने के वजन का बारह गुणा पानी में उबाल लें।जब पानी एक चौथाई हो जाये तो उतार लें।खाने में वही उबाला हुआ कुल्थी रोटी और दाल पका कर खाने को दें।खुराक : 1-1 कप सुबह शाम 18-20 दिनों तक दें।
पत्थरचूर(Bryophyllum Pinnatum) पत्तो का रस निचोड़े कर 1/2 कप या 1 कप लें।उसमें 3 गोलमिर्च पीसकर मिला दें |
खुराक : 1 या 1 / 2 कप दिन में दो बार 15- 20 दिनों तक दें
मीठा घांस () का जूस दूध के साथ सूर्योदय के पहले दें।पानी अत्यधिक पीयें।
सहिजन (Moringa Oleifera) का 60 ग्राम जड़ व छाल का काढ़ा तैयार करें उसमें चुटकी भर नमक और हिंग (Asafoetida) मीलायें।
खुराक : 1 कप दिन में एक बार |
सिंगा किस्म के मछली के सिर में छोटी–छोटी पत्थर पायी जाती है।उस पत्थर को पीसकर नींबू से स्वरस में लेने से गुर्दे की पथरी टूट कर निकल जाती है
खुराक: सुबह –शाम 5 दिनों तक लें |
नोट: ओकजालेट पथरी होने पर रोगी को टमाटर, अदरक, इमली, मूली, प्याज, यूरिक, सलाद, गेहूँ, पेचकी, कंदमूल, आलू से परहेज करना होगा।यूरिक एसिड पथरी में रोगी को चाय कॉफ़ी, दाल, कलेजी, मांस, गुर्दा, अदि नहीं खानी चाहिए।अगर मिश्रित पथरी हो अथवा निश्चित नहीं हो की कौन से पथरी है तो उपर दिए गए दोनों प्रकार के खाद्य पदार्थो से परहेज़ करें।छोटानागपुर के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में पथरी से बचने के लिए कुल्थी दाल और बत्तख का मांस खाने का प्रचालन है |
15 कैंसर (Cancer)
पहचान:
त्वचा कैंसर में छोटे- छोटे घाव, मस्सा के आकार में परिवर्तन |
गले के कैंसर में निगलने, श्वास लेने में कठिनाई।
जबड़े तथा तालू के कैंसर में लार में रक्त, गांठ, व्रण, या सफ़ेद दाग, मुहं से बदबू बातचीत करने में कठिनाई |
फेफड़े का कैंसर में सीने में दर्द, कभी-कभी खांसी में अचानक वृधि, बलगम के साथ या बलगम रहित खांसी|
गर्भाशय कैंसर में मसिक स्त्राव चक्र के बीच रक्तस्त्राव , अत्यधिक स्त्राव और अनियमित स्त्राव , शारीर का सुस्त होना , कमर और घुटनों का दर्द ,चेहरे और गर्दन का सुजन योनी में गांठ |
आंत के कैंसर में कब्ज , पतला दस्त , मल , त्याग , के बाद रक्त स्त्राव पेट में दर्द अदि|
उपचार:
2-3 चम्मच घृतकुमारी (Aloe vera) के पत्ते लें, आधा किलो मधु का रस, चार चम्मच ब्रांडी या विस्की या महुआ से बना शराब लें|
घृतकुमारी के कांटे को अच्छी तरह साफ़ कर लें और छोटे छोटे टुकडे कर लें अब इसमें दी हुई मात्रा में मधु और शराब मिलाएं।आप चाहे तो इसे मिक्सी में पिसें और ठन्डे स्थान में रख दें।दवाई तैयार है।
खुराक: 1 चम्मच दिन में तीन बार खाली पेट में लें।(दवा भोजन लेने के 15 मिनट पहले लें) दवा 10 दिनों तक लगातार लें फिर 10 दिन छोड़ कर इसी अन्तराल में दवा लें |
नोट : दवा लेने के बाद उलटी, पतला दस्त, चेहरे में दाना आना इत्यादी लक्षण दिखलाई पड़ सकते हैं लेकिन इससे घबराना नहीं है।रोटी, चावल, हरी-सब्जी, गन्ना, दाल, आलू, थोड़ी मात्रा में शराब (2 चम्मच पानी के साथ) लें सकते हैं।हरी सब्जी आधा पका और उबाला हुआ दें।पानी अधिक मात्रा में पिएँ।दुसरे अन्य पदार्थोँ के साथ फल न लें।कैंसर में त्वचा, गला, गर्भाशय, लीवर, आंत के कैंसर के अलावे उपयुक्त दवा अल्सर, गठिया जोड़ों का दर्द के लिए उपयोगी है |
स्वास्थ्यवर्धक टॉनिक
अंडा नींबू का टॉनिक (Egg lemon tonic)
विधि: देशी मुर्गी के अंडे को अच्छी तरह पोछकर साफ़ कर लें।एक शीशे के बोयाम में कागजी नींबू का रस आधा डालें।उसमें अंडे को डुबो दें।अंडे डूब जाने के बाद नींबू कर रस एक इंच अंडे से उपर रहना चाहिए।अब इसे धुप में सात दिनों तक रखें| इसके बाद दालघोटनी को लेकर अंडे एवं नींबू का रस दोनों को अच्छी तरह मिला लें।साफ़ कपडे से छानकर उसे अलग कर लें।उसके बाद छाने हुए अंडे और नींबू के रस को पुराने गुड़ के पाक में मिलाना है।ध्यान रहे कि रस की मात्रा एवं गुड़ के पाक की मात्रा बराबर हो।फिर बोतल को अच्छी तरह 21 दिन धुप में रख दें।22 वें दिन में इस टॉनिक को इस्तेमाल कर सकते हैं |
खुराक: दो चम्मच दिन में तीन बार।यह मुख्यतः दमा, टी वी., दिर्घग्कालीन सर्दी-खांसी के लिए उपयोगी है।
कटहल का टॉनिक (Jackfruit tonic)
पूर्ण रूप से तैयार पका कटहल लें (न पूरी तरह पका हुआ और ना कच्चा) इसके बाद कटहल के कोवे से बीज को हटा दें।इसके बाद एक साफ़ बोयाम में पहले पुराना गुड़ फिर उसके बाद कोवे के परत को रखते जाए।ध्यान रहना चाहिए की बोयाम के निचले एवं सबसे उपर गुड़ की परत हो।इसके बाद इसे धुप में 21 दिन रखें।22 वें दिन से तैयार हो जाता है |
खुराक: 2-3 चम्मच दिन में तीन बार।यह टॉनिक टी बी के मरीज के लिए उपयोगी है।कम से कम छ: महीने तक इसे जरी रखें|
अड़हुल फूल का टॉनिक ( shoe-flower tonic)
अड़हुल फूल लेकर उसके बीच से पराग को हटा दें।केवल पंखुड़ी को पानी से अच्छी तरह धो लें।यह ध्यान में रहे की पानी का अंडा फूल में नहीं रहना चाहिए।इसके बाद पुराने गुड़ की एक परत बोयाम के निचले और सबसे उपर में गुड़ ही रहे।इसके बाद इसे धुप में 21 दिन तक रखें।टॉनिक तैयार है |
खुराक: एक चम्मच दिन में दो बार |
यह टॉनिक लुकोरिया, मसिक धर्म में अनियमितता और गर्भाशय सम्बन्धी रोगों में उपयोगी है।यदि यह टॉनिक आप लुकोरिया मरीज़ के लिए बना रहे हैं तको यह ध्यान रहे कि लाल अड़हुल इस्तेमाल कर सकते हैं |
भुई आंवला का टॉनिक ( bhumi-amla tonic.)
भुई आंवला के पूरे पंचाडग को अच्छी तरह धोकर उसे उबाल लें।इसके बाद उसका रस निचोड़ कर इसका काढ़ा तैयार करें।पुराने गुड़ का पाक तयार करने के बाद ये रस उसमें मिलकर टॉनिक तैयार करें।इसे धुप में 21 दिन रखना है।ये ध्यान रहे की गुड़ और भुई आंवला के रस की मात्रा बराबर हो |
खुराक: 2 चम्मच दिन में तीन या दो बार |
यह पीलिया के रोगी के लिए लाभप्रद है |
आंवला का सत्व (Gooseberry aristam)
5 किलो आंवला लें ध्यान रहे उसमें कटा फटा न हो।3 किलो पुराने गुड़ लें।आंवला को धो लें और साफ़ कपडे से पोंछ लें जिससे पानी का अंश चला जाए।अब एक मिटटी का घड़ा लें जिसे कम से कम एक साल तक इस्तेमाल किया गया हो।अब गुड़ को और उसके बाद आंवले को अलग–अलग परत में रखते जाएं।घड़े के सबसे उपर गुड़ का परत हो।ध्यान रहे कि इसमें पानी का अंश नहीं जाये।स्वाद के लिए जीरा, सौफ, दालचीनी, लौंग सभी का चूर्ण मिला सकते हैं।इस घड़े को अच्छी तरह बंदकर दें जिससे हवा अन्दर न जा पाए| अब घड़े को सुके ज़मीन के अन्दर रख दें।अब 40 दिन के बाद घड़े को बाहर निकालें| फिर इसके जूस को बोयाम में रखकर 21 दिन तक धुप में रखें।अब इसे इस्तेमाल में ला सकते हैं |
खुराक: 1 चम्मच दिन में दो बार।यह भूख बढ़ाने भोजन पचाने, * दूर करने तथा अनिद्रा के मरीज के लिए उपयोगी है |
सहिजन का सिरप ( Drumstic syrup)
सहिजन / मुनंगा के पत्तों का जूस 400 मिलीलीटर लें।अब इसमें पुराना गुड़ 1 किलो मिलाएं।अब इन दोनों को धीमे आंच में उबालें ताकि काढ़ा गाढ़ा हो जाए| स्वाद के लिए जीरा सौंफ दालचीनी मिलकर रख सकते हैं |
खुराक: 1 चम्मच दिन में दो बार भोजन के बाद 2-3 माह तक |
यह गर्भवती महिलाओं के लिए उपयोगी है |