तेरी दुआओं का ही असर है यह
कि जी रहे हैं तुझ से जुदा हो कर भी हम
तेरे सज़दों का ही असर है यह
कि चल रही हैं यह साँसे तुझ से बिछड़ कर भी
तेरी इबादत का ही असर है यह
कि धड़क रहा यह दिल तुझ से दूर हो कर भी
तेरी प्रार्थनाओं का ही असर है यह
कि हुई नहीं बंद यह आँखें तेरे जाने के बाद भी
यह तेरी दुआओं का ही असर है
२ मार्च २०१६
जिनेवा