shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

तमन्ना

Babita.kumari

2 अध्याय
1 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
5 पाठक
निःशुल्क

तमन्ना का नाम तमन्ना उसकी माँ ने प्यार से रखा होगा या फिर उन्हे ये लगता था ,की तमन्ना नाम रखने से उनकी बेटी की हर तमन्ना पुरी हो जायेगी ये सोंच कर ये नाम रखा था ।तमन्ना बहुत छोटी थी जब उसकी माँ का देहांत उनकी बीमारी की वजह से हो गई थी । तमन्ना उस बक्त बहुत छोटी थी ।जब उसकी माँ चल बसी थी ।इत्तीफाक से उस दिन उसका जन्मदिन था ।नन्ही और मासूम तमन्ना को कुछ भी समझ मे नही आ रहा था ,की माँ चुप -चाप ज़मीन पड़ खामोश क्यो पड़ी थी ? उनकी हांथ मे अपनी लाडली तमन्ना के लिए जन्मदिन के लिए लाई गई तमन्ना की जैसी हीं प्यारी और मासूम सी एक गुड़िया थी । मासूम तमन्ना य ेनही समझ पाई थी , माँ उसे छोड़ कर चली गई थी ।उसने सोंचा माँ उसके साथ उसे सताने के लिए सरारत कर रहीं है । बस फिर क्या था ?वो माँ की हांथो से गुड़िया उठा कर कमरे मे चली गई ।ताकि माँ उसे स्वंम मनाने आएगी ? पड़ उसका ये भ्रम उस बक्त टूटता है ।जब माँ पुरा दिन कमरे मे उसे मनाने आई हीं नहीं थी । 

tamanna

0.0(0)

किताब पढ़िए