shabd-logo

तनहा सफ़र

5 अगस्त 2016

124 बार देखा गया 124

तनहा कट गया जिंदगी का सफ़र कई साल का
चंद अल्फाज कह भी डालिए अजी मेरे हाल पर

मौसम है बादलों की बरसात हो ही जाएगी
हंस पड़ी धूप तभी इस ख्याल पर

 

फिर कहाँ मिलेंगे मरने के बाद हम
सोचते ही रहे सब इस सवाल पर

 शायद इन रस्तों से होकर ख्वाबों में गुजरे

दिखे हैं मुझको सहरा चांद हर जर्रे पर

 तेरा साथ फलक तक मिल जाए 

दिखे है फूल कांटों के रस्तों पर

आंखें छलक जाती हैं निगाह मिलने पर

हश्र तो ये है उनसे इस मुलाकात पर

   

जरा गौर फरमाईए राजीवकी इस बात पर
चांदनी रात का जिक्र क्यों न हो मुलाक़ात पर 

 

राजीव कुमार झा की अन्य किताबें

3
रचनाएँ
rkjha
0.0
मन के भावों को शब्दों में ढालने की छोटी सी कोशिश
1

इंसां मगर दिखता नहीं

3 अगस्त 2016
0
0
0

शहर में चेहरे तो लाखोंहैं, इंसां मगर दिखता नहीं शीशे का मकां न है, पत्थरहाथ में कोई रखता नहीं  आदमी आदमी का में जबसे भेदहोने लगा है  हाथ मिलता है दिल मगर मिलतानहीं  दोस्त कौन है और कौन हैदुश्मन जानते सब हैं कोई मगर कहतानहीं  जुनूने इश्क के रंग भी अजीबहैं दर्द तो देता है दवा मगरदेता नहीं  खरीदने बिकन

2

तनहा सफ़र

5 अगस्त 2016
0
2
0

तनहा कटगया जिंदगी का सफ़र कई साल काचंद अल्फाज कह भी डालिए अजी मेरे हाल पर<!--[if !supportLineBreakNewLine]--><!--[endif]-->मौसम हैबादलों की बरसात हो ही जाएगीहंस पड़ी धूप तभी इस ख्याल पर फिरकहाँ मिलेंगे मरने के बाद हमसोचतेही रहे सब इस सवाल पर<!--[if !supportLineBreakNewLine]--><!--[endif]--> शायद इनर

3

मिलेगी मंजिल मुझे

6 अगस्त 2016
0
0
0

मखमूर देहलवी ने खूबकहा है.....एक न एक दिन अपनीमंजिल पर पहुँच लेंगे जरूर जो कदम उठाते हैंआसानी से मुश्किल की तरफ कदम तो मंजिल की तरफ सभीउठा लेते हैं लेकिन मंजिल तक पहुंचने का सब में माद्दा नहीं होता.मंजिल तक पहुंचनेमें कई बाधाएं आती हैं लेकिन जो डटे रहते हैं वे जरूर पहुँचते हैं.सफलता आसानी सेनहीं मिल

---

किताब पढ़िए