shabd-logo

वो एक लड़की

28 जुलाई 2022

11 बार देखा गया 11
आंखें  देखो  हिरनी  सी  है  होठों  का  कहना  हीं  क्या,
आंखों पर जो लटका लट है किसी नागीन से कम है क्या
तुमसे तुम्हारी हकिकत कहना हमारा कोई सानी है क्या,
जुल्फें जैसे बिल्ली की मुछें,मासुम चेहरे का कहना हीं क्या,

नाक की नथुनी  हंसी तुम्हारी 
दिल धड़काने को काफी है।
आवाज़ तुम्हारी कोयल  जैसी,
नाचती हो तुम मोरनी जैसी,
मन करता है आवाज़ सुनूं मैं,
बातें तुमसे करता रहूं मैं,
फिर लगता है भैस के आगे,
जैसे बीन बजाता हूं मैं,

Ashutosh की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए