ज़ाहिर सी बात है सबकी अपनी यादें होती है कुछ मेमोरी कुछ ऐसे खास पल जो हमें हमेशा याद रहते हैं और कुछ ऐसे पल होते हैं जिन्हें हम भूलना चाहते उनकी यादें हमारे दिमाग से एकदम मिटाना चाहते पर वह मिटती नहीं है जो याद करना होता है वह याद रहता नहीं है जो भूलना चाहते हैं वह भूलता नहीं है क्या करें!. बहुत से खास वालों से जो हमारी जिंदगी में एक नया सवेरा नई जिंदगी नया दिन बहुत कुछ लेकर आते हैं खास पर जो हमारी यादों में हमेशा रहते उन खास पलों को हम कभी भी भूलना नहीं चाहते और कुछ खास पल ऐसे होते हैं जो हमारी जिंदगी में उदासी एक तन्हाई टेंशन डिमोटिवेशन सब कुछ लेकर आते हम उन पलों को भूलना चाहते पर उन्हें भूल नहीं पाते हम शायद यह भूल जाए कि वह खास अच्छा पर हमारी जिंदगी में कब आया था कोई खास इंसान हमारी जिंदगी में किस तारीख किस दिन किस वार को आया था पर हम यह कभी नहीं भूलते कि हमारी जिंदगी में टेंशन उदास सीधी मोटिवेशन किस दिन किस तारीख को किस वजह से क्यों आया था यह हमें हमेशा याद रहता है जो अंदर से इनकार आता है जिससे हम अभी भी तैयार नहीं है अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाने में, यह बात सुनी सुनी होगी शायद के जिंदगी सबको दोनों की नहीं देती अगर देती हुई है तो वह इंसान उस दूसरे मौके को यूज नहीं कर पाता पहले मौके को खोने के बाद वह इतना टूट जाता है अंदर से जैसे उसे लगता है वह कभी कामयाब नहीं हो पाएगा वह अपने आपको इतना छोटा मानने लगता है सही बात में तो उस गिल्टी फीलिंग से मैं बाहर निकालना चाहिए उससे गन मौके का फायदा नहीं उससे कि मौके को यूज करना चाहिए उस पर अमल करना चाहिए वह बाद में सोचा जाता है कि हम पास होंगे फेल होंगे सकसेशन सक्सेज वह उस मौके को यूज करने पर डिपेंड करती है पहले नहीं वह मुंह का हमारे पास है हम उसे किस तरह से यूज करते यह हम पर डिपेंड करता है उस मौके पर डिपेंड करता है सिचुएशन टाइम सब लगता है कहने को हम मोटिवेशन वीडियो खूब देखते ऐसा लगता है कि उस मोटिवेशन वीडियो को हम देखे देखे जाते हैं पर उस वीडियो के जो लाइन है जो हमसे करने को कह रहा है जैसे मैंने एक वीडियो देखा था सबसे सक्सेसफुल बनने के लिए बुरा बनना जरूरी है पर क्या आपके सक्सेसफुल बनने के बाद आपके पास कोई आ रहा है । हम भी नहीं कर सकते कि सक्सेसफुल बनने के बाद हमारे पास कोई नहीं रहेगा पर यह जरूर कह सकते हैं पर जो आपके साथ था और जो आपके लिए सक्सेसफुल बनने की तमन्ना करता था हमेशा आपका साथ देता था पर आपके बुरे बनने की वजह से वह आपसे दूर हो गया । सक्सेसफुल बनने के लिए उस इंसान को खोना जो आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण जगह रखता है यह ठीक नहीं होगा उस सक्सेसफुल के लिए हम अपने लाइफ की कुछ खास व्यक्तियों को दांव पर लगाते हैं। सक्सेसफुल बनने के बाद वह लोग बस आपकी यादों में रहते वह आपके साथ नहीं रहते हो शायद आपके बुरे बनने की वजह से आपकी जिंदगी के लिए जिंदगी से वह हमेशा हमेशा के लिए दूर चले जाएं या ऐसा भी हो सकता है आपके सक्सेसफुल बनने के बाद आपकी खुशियों की तमन्ना करें यह उस सिचुएशन टाइम पर डिपेंड करता है कि आपकी सिचुएशन किस टाइम पर उस व्यक्ति से पूरे बने हो जो आपसे सबसे ज्यादा प्यार यहां सबसे ज्यादा विश्वास करता हूं। यादें किसी को रुलाती भी साथी भी है पर रुलाने वाली यादें हमेशा खुद को मोटिवेट करने के काम आती है हम किसी से कम नहीं हम किस जगह किस जगह सही किस जगह हमारी वजह से हमें बुरा ना हमारे झूठ की वजह से अच्छा बनाया वह झूठ और सच की यादें हमें यह दिखाती है कि हमेशा जिंदगी में सच काम नहीं आता या हमेशा जिंदगी में झूठ नहीं चलता झूठ और सच का भी एक अनोखा रिश्ता है जो मैं आपको अगले लेख में बताऊंगी चलो बाद में मिलते है
गुड बाय!!!!!!!!!'''''''”"""”