shabd-logo

ये गलती कभी ना ब्लॉगर करें।(Bloggers ever make this mistake)

31 जनवरी 2023

13 बार देखा गया 13


article-image

ये गलती कभी ना ब्लॉगर करें।(Bloggers ever make this mistake) 

article-image


और हमें हमेशा अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए आर्टिकल लिखना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है और ना ही ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाना कोई बहुत बड़ी बात है हम ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना आपको सिखाते हैं साथियों से निवेदन करता हूं कि आप इस व्यक्ति ने उससे के ऊपर अपना आर्टिकल लिखे हैं जिस विषय के ऊपर हर व्यक्ति को जाना चाहिए क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत के हर व्यक्ति को किसी के बारे में पता होना चाहिए चलिए हम आपको ब्लॉगिंग के बारे में कुछ जानकारियां बताते हैं ताकि हमसे जो सवाल पूछे गए थे हम उनका जवाब हर किसी को दे सके आज के लेख में हम जानेंगे ब्लॉग किसे कहते हैं ब्लॉगिंग किसे कहते हैं आर्टिकल कैसे लिखें और अपने ब्लॉग में ट्रैफिक कैसे लाएं और डोमेन किसे कहते हैं इन सभी विषयों के बारे में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इससे के ऊपर हम पहले भी लिख चुके हैं लेकिन हम से सवाल पूछे गए हैं तो जवाब देना हमारा धर्म है और आपको यह लेख अच्छा लगे तो कमेंट करके अवश्य बताएं और अधिक से अधिक लोगों को योर आर्टिकल शेयर करें ।

नोट: आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग इस व्यक्ति का ब्लॉग देखें और इस व्यक्ति आगे बढ़ने की प्रेरणा दे क्योंकि एक किसान का बेटा आगे बढ़े तो देश आगे बढ़ता है क्योंकि किसान हमारे अन्नदाता है किसानों की परेशानी समझ जा मेरा परम धर्म है क्योंकि एक किसान का बेटा अगर इस क्षेत्र में आ रहा है तो मेरा धर्म है कि उसकी मदद करूं मैं जितनी भी फॉलो करते हैं वह सब से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि किसानों की परेशानी को समझे और किसानों की हमेशा मदद करें क्योंकि आज के जो युवा है वह किसानों का दुख दर्द नहीं समझते हैं मेरा एक छोटा सा ब्लॉग है लेकिन आप तक अपनी आवाज पहुंचाने का एक माध्यम है मैंने कभी भी अपनी इस वेबसाइट में किसी भी प्रकार का गलत शब्दों का प्रयोग नहीं किया है और हमारा हमेशा यही प्रयत्न रहता है कि आपको सही से सही जानकारी दें कई लोग सोचते हैं कि हम क्या ब्लॉगिंग के बारे में बताएंगे हम क्या ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना बताएंगे वह सोचते हैं क्योंकि इस क्षेत्र के बारे में मुझे जितनी जानकारी होगी मैं उतना ही बता पाऊंगा कृषि के बारे में जितनी जानकारी मुझे नहीं है उतनी जानकारी किसानों को होगी मैं वैसे एग्रीकल्चर का कोर्स कर रहा हूं लेकिन किसानों को हमसे ज्यादा जानकारी होती है कृषि के बारे में क्योंकि वह पहले से ही कर रहे होते हैं इसलिए किसान के परेशानी को समझें और इस व्यक्ति के ब्लॉग को फॉलो करें अगर आपको मेरी बात अच्छी लगी तो आप इस व्यक्ति के ब्लॉग को फॉलो करें कई लोग सोच रहे होंगे कि मैं इस व्यक्ति की ब्लॉकिग के क्षेत्र में मदद क्यों कर रहा हूं तो मैं कहना चाहता हूं कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता की सेवा करना चाहता है उस व्यक्ति की मदद करना मेरा भी धर्म और किसान का सम्मान करना किसान के बेटे को क्षेत्र के बारे में बताना ताकि वह से पैसे कमा कर अपने घर वालों की मदद कर सके मेरा धर्म है

इस वेबसाइट को फॉलो करें= https://e-krishimitra.blogspot.com/

ब्लॉग किसे कहते हैं

BLOG एक अंग्रेजी शब्द है जो WEB BLOG का एक छोटा नाम है इसकी शुरुआत 1998 में  हुई । यह गूगल द्वारा दी गई फ्री सर्विस हैं। जिसके जरिए एक व्यक्ति अपनी बात को पूरी दुनिया के साथ शेयर  कर सकता है। ब्लॉग का प्रयोग लोग अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने के लिए करते हैं ब्लॉग की पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो उसके बारे गूगल में सर्च करता हैं। Blog एक वेबसाइट की तरह होता हैं जिसे फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है कि हर व्यक्ति से आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। वेबसाइट और ब्लॉग में बस इतना ही अंतर है वेबसाइट बनाने के लिए कई तरह की वेब डिजाइन  प्रोग्राम जानकारी होनी चाहिए और इसमें पैसे भी लगते हैं जबकि ब्लॉग एक फ्री सर्विस है जिसे बनाने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है जैसे-blogger ,whatpress, इत्यादि के जरिए कोई भी अपना एक ब्लॉग बहुत आसानी से बना सकता है. एक blog एक व्यक्ति या एक टीम द्वारा चलाया जाता है

गूगल एड्स क्या हैं और गूगल एड्स इसमें अपने अकाउंट कैसे बना सकते हैं?

Admob क्या है ?Admob से पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए ?

Jio Phone से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

ब्लॉग की एसईओ सेटिंग कैसे करें

Blog लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और लगभग सभी इसका प्रयोग करना पसंद करते हैं शुरुआत के दिनों में blog को मुक्त बनाया जा सकता है बाद में अपनी जरूरत के हिसाब से उसने बदलाव भी किया जा सकता है क्योंकि मुफ्त ब्लॉग में सभी प्रकार की विशेषताएं नहीं होती हैं। ब्लॉग का आकार वेबसाइट की तुलना में छोटा होता है इसीलिए ब्लॉग को डिजिटल डायरी भी कहते हैं ब्लॉग में वीडियो ,फोटो ,आर्टिकल सब मौजूद होता है ।

ब्लॉग लिखा क्यों जाता है ?

15 से 20 साल पहले लोग डायरी, पत्रिका में कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखा करते थे और सब के साथ अखबार और मैचिंग जरिए शेयर करा करते थे इसी तरह आज के आधुनिक युग में लोग इंटरनेट में लिखना पसंद करते हैं और उसे शेयर करते हैं किसी को blog कहा जाता है । ब्लॉग में किसी भी विषय बारे लिखा जा सकता है इनके विषय सामान्य भी हो सकते हैं और विशेष भी। बहुत सी ब्लॉग किसी खास विषय से संबंध होते हैं और उस विषय में जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराते हैं जैसे= टेक्नोलॉजी से जुड़े blog होते हैं जिनमें पुरानी टेक्नोलॉजी और नई टेक्नोलॉजी संबंधी जानकारी दी जाती है

ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहते हैं और जो काम ब्लॉग में होता है उसे ब्लॉगिंग कहते हैं।

Bolgging क्या होता हैं ?

ब्लॉग बनाकर उसमें हर दिन पोस्ट लिखना उसे पब्लिश करना और अपने ब्लॉग को अच्छी तरीके से डिजाइन करना इन सभी गतिविधियों को ब्लॉगिंग कहा जाता है इसे बनाने वाले को समय-समय पर अपने विचारों को पोस्ट करना होता हैं। ब्लॉग में पोस्ट लिखना अपने ब्लॉग को डिजाइन करना, पोस्ट में आये कमेंट का जवाब देना इसी तरह एक ब्लॉक को चलाने के लिए ब्लॉगर जो कुछ भी करता है उसे हम सामान्य भाषा में  कहते हैं।

ब्लॉग के जरिए ऑनलाइन पैसे भी कमाए जा सकते हैं ब्लॉगिंग किसी भी विषय में किया जा सकता है जैसे= न्यूज़, टेक्नोलॉजी, हेल्थ इत्यादि ।

ब्लॉगिंग को कितनी कैटेगरी में बांटा गया है 

ब्लॉगिंग को दो कैटेगरी में बांटा गया है

1: पर्सनल ब्लॉगिंग

2: प्रोफेशनल ब्लॉगिंग

1:पर्सनल ब्लॉगिंग = पर्सनल गूगल ब्लॉगिंग को hoddy ब्लॉगिंग भी कहा जाता है  जिनके पास कुछ कहानियां ,सच्ची घटना होती है जिनको को यह सब के साथ शेयर करते है। यह कहानियां उनके निजी जीवन के बारे में भी हो सकती है। या किसी और के जीवन के बारे में भी हो सकती हैं। ऐसा ब्लॉग अक्सर फेमस लोग बनाते हैं ताकि वे अपनी बात आम लोगों तक पहुंचा सके। इन लोगों को ब्लॉगिंग से पैसे कमाना नहीं होता है यह बस इनकी hoddy होती है. पर्सनल ब्लॉग सेलिब्रिटी द्वारा लिखा जाता है इसीलिए आम लोग इन लोग को पढ़ना पसंद करते हैं ताकि वह अपने कलाकार को करीब से जान सके.

2: प्रोफेशनल ब्लॉगिंग  = यह वह लोग करते हैं जो ब्लॉग को अपना बिजनेस समझते हैं इससे वे इतना पैसा कमा लेते हैं जिससे वे अपने सपने और अपनी जरूरत पूरा कर सकते हैं  इसमें मेहनत के साथ धैर्य की भी आवश्यकता होती है तभी मेहनत का फल मिलता है

प्रोफेशनल ब्लॉगर बहुत से तरीके ब्लॉग monetize करके पैसे कमाते हैं जैसे= गूगल ऐडसेंस , किसी कंपनी के एड लगाकर , इत्यादि से ।

इन सभी में से गूगल ऐडसेंस पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं प्रोफेशनल ब्लॉगर एक पर्सनल ब्लॉग से बिल्कुल अलग होता हैं। अगर आपको लिखने का शौक है तो आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

और अगर आपको ब्लॉगिंग से पैसा कमाना है तो आपको धैर्य लगन और मेहनत करनी होगी ब्लॉगिंग करने इतना आसान नहीं है और आप सोच रहे हैं कि आज मैंने ब्लॉगिंग शुरू कर दी और कल से  पैसे आने लग जाएंगे। तो मैं आपको बता दूं आप बिल्कुल गलत सोच  रहे हैं। उसके लिए आपको मेहनत और सबसे ज्यादा धैर्य की जरूरत है

Blogger प्लेटफार्म में अपना blog कैसे बनाएं

1: गूगल पर जाए

आपको सर्वप्रथम अपने फोन या लैपटॉप में गूगल ओपन करना है और blogger search करना है

2: blogger के link पर क्लिक करें 

जब आप गूगल पर ब्लॉगर सर्च करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जिसमें आपको blogger का link मिल जाता हैं अगर आपको link नहीं मिलता है तो आप इस link को में क्लिक कर सकते हैं https://www.blogger.com/ ।

3:  साइन इन  (sign in) के ऑप्शन पर क्लिक करें

जब आप  इस लिंक में क्लिक करते हैं तो तो आपको साइन इन  (sign in ) काहे का ऑप्शन मिलता है और अगर आपका blogger पर पहले से कोई अकाउंट है तो आपको create a blog ऑप्शन मिलेगा आप अपने अनुसार से ऑप्शन का हिसाब कर सकते है

4: blogger पर login करे 

अगर आपका पहले से blogger कोई पर अकाउंट नहीं है तो आप अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा और ना पहले से कोई अकाउंट है तो आप automatic home page पर  डायरेक्टर हो जाएंगे.  blogger में अपना नया अकाउंट बनाने के लिए आप की इमेल आईडी पूछी जाएगी आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है और next के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं ।

5:  create a blog 

जैसे ही आप next ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आप blogger के home page पर पहुंच जाएंगे जिसमें आपको अपने blog चैट संबंधित जानकारियां मांगी जाएंगी जो निम्न प्रकार होंगी। 

1:title  ( टाइटल)

2: address (पता)

3: theme (थीम)

टाइटल (title)

टाइटल के ऑप्शन में आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना है जो भी अपने आप अपने blog का नाम सोचा है उसे डालें ।

Address (पता)

Address के ऑप्शन में आपको अपने blog का address (पता) डालना है जो कि कुछ इस तरह का का होता है www.mysmarttipsblogsport.com

Theme

Theme के ऑप्शन में आपको कई सारी फ्री थीम मिल जाती है आपको जो अच्छी लगे आप अपने ब्लॉक के लिए सिलेक्ट करें और फिर create a blog के ऑप्शन में क्लिक करें जब आपका फ्री ब्लॉग बन चुका है असके बाद आप अपने ब्लॉग में आर्टिकल पैसे कमा सकते हैं 

मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?

मोबाइल से ब्लॉगिंग आप 2 तरीकों से कर सकते हैं

1: Google Chrome 

2 : मोबाइल एप्लीकेशन

Google Chrome 

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए आप गूगल क्रोम का का उपयोग कर सकते हैं जोकि मोबाइल से ब्लॉगिंग करने का एक अच्छा उपाय है और ब्लॉग में आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं। 

मोबाइल एप्लीकेशन

यदि आप क्रोम ब्राउज़र के द्वारा ब्लॉगिंग नहीं करना चाहते तो आप लॉगइन एप का उपयोग कर सकते हैं जिसका नाम blogger हैं यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगी वहां से आप से डाउनलोड करके अपने मोबाइल से ब्लॉगिंग का उपयोग कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारी पिक्चर्स मिल जाते हैं जैसा कि आप लैपटॉप पर देखते इसकी मदद से आप किसी भी text को Blod,under line लिंग टाइट करना और बहुत और बहुत कुछ आप इस एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं और आप इस एप्लीकेशन की सहायता से आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से ब्लॉगिंग कर सकते हैं और घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं

 option के ऑप्शन में जाना है  उसके बाद reader comment के ऑप्शन में  do not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दें. और आपका privacy policy का पेज बन जाएगा. 

Contact us का पेज बनाने के लिए  ब्लॉग में  मैन्यू (≡)के ऑप्शन में जाना होगा और वहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा page का . उसमें क्लिक करें

उसके बाद आपको (+) इस ऑप्शन में क्लिक करना है और आपको टाइटल contant us लिखना है को अपनी जीमेल आईडी लिखनी है ताकि लोग आपसे कांटेक्ट कर पाए.

इसके बाद आपको option के ऑप्शन में जाना है  उसके बाद reader comment के ऑप्शन में  do not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दें. और आपका content us पेज बन जाएगा. 

About us पेज बनाने के लिए आपको पेज के ऑप्शन में क्लिक करना है । टाइटल में आप about us लिखें और कांटेक्ट में आपको अपने ब्लॉग के बारे में लिखना है कि आप लोगों को अपने ब्लॉग में क्या जानकाारी देने वाले है ।

Option के ऑप्शन में  जाकर आपको reder comment  मेंdo not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दे. और आपका about us पेज बन जाएगा. 

Spam score check  करे

अपनी ब्लॉग का  spam score चेक करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा आपके ब्लॉग का DA और PA कितना है क्योंकि अगर आप पास spam score बढ़ गया तो आपके ब्लॉग में ट्राफिक कम आएगा.

1:Spam score चेक करने के लिए आपको Google में सर्च करना होगा Spam score checker या इस या इस वेबसाइट में क्लिक करें https://websiteseochecker.com/spam-score-checker/

2: यहां आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल डालने हैं और आपका ब्लॉक का spam score (ss) का पता चल जाएगा यदि आपके blog का spam score 11%  से अधिक है तो यह आपके लिए खतरनाक है

3:Spam score (ss) के ऑप्शन में क्लिक करें और वहां से आपकी एक फाइल डाउनलोड होगी

Spam score  कम कैसे करें

अपने ब्लॉग का spam score कम करने के लिए गूगल में सर्च करना होगा disallow tool in Google search console और आपने जो फाइल डाउनलोड करी थी उसे टेस्ट फाइल में text file मैं बदलना है और disallow list अपनी फाइल अपनी फाइल लोड करनी है summit के ऑप्शन में क्लिक करना है यह प्रक्रिया बहुत धीमी है इसलिए आपके ब्लॉग का spam score कम होने में कम से कम एक महीना लगेगा।

अपने ब्लॉग का seo चेक कैसे करें

अपने ब्लॉग का seo चेक करने के लिए आपको गूगल में सर्च करना होगा seo checker उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल डालना है और आपके ब्लॉग का कितना seo है वह आपको पता चल जाएगा

SEO क्या होता हैं

SEO  का पूरा नाम = search engine optimization  हैं । SEO से आप बिना एक पैसे लगाए अपने ब्लॉग के आर्टिकल को गूगल  में टॉप   रैंकिंग ला सकते हैं।

लेकिन seo धीरे-धीरे काम करता है आज आपने ब्लॉक का SEO. करा दो आप के ब्लॉक को गूगल की टॉप रैंक कमाने में कुछ समय लगता सकता  हैं ।

SEO दो प्रकार का होता है

1. On page SEO

2. Off page  SEO 

ON PAGE SEO क्या होता हैं ?

ब्लॉग को रैंक कराने के लिए हम जो भी एक्टिविटी करते हैं उसे ऑन ON page SEO कहते हैं. इसमें ब्लॉक का meta tage से लेकर blog description तक जो जो परिवर्तन होते हैं ON page seo के अंदर आता है

Off page seo क्या होता हैं ?

Off page SEO को करने में बहुत समय लगता है वे सारी गतिविधियां जिन्हें हम blog पर बाहरी रूप से करते हैं उसे off SEO  कहते हैं।

1: GOOGLE में अपने  blog  index कराये

Step 1: सबसे पहले आपको गूगल में   Google search console  सर्च करना है ।

Step 2. उसके बाद आपको आपने ब्लॉग का  URL डालना है जिसे आप गूगल में इंटेक्स कराना चाहते हैं

इसके बाद आपका ब्लॉग गूगल सर्च इंजन में आ जायेगा।

ब्लॉग की सेटिंग सही करें

1: सबसे पहले आपको blog की सेटिंग में जाना हैं वहां पर आपको    privacy में जाकर Visible to search engines के ऑप्शन को ऑन करना हैं।

2: आपको ब्लॉग की सेटिंग में जाना है और वहां crawlers and indexing के ऑप्शन में जाकर custom robots .txt के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां आपको sitemapडालना है

कीवर्ड रिसर्च करें

कीवर्ड रिसर्च  बहुत जरूरी है जब कोई व्यक्ति गूगल में जो कीवर्ड सर्च करता है उस keyword से संबंधित आर्टिकल भी होगा होंगे वह उसके सामने आ जाएंगे।

कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ?

1: उससे पहले आपको गूगल में सर्च करना है keyword. Io

2: उसके बाद आपको जिस विषय के बारे में लिखा है उसका टाइटल डालना है.

3. कीवर्ड रिसर्च हो जाने के बाद उन्हें आपको ब्लॉक के पोस्ट सेटिंग में जाकर search description  डालना हैं।

4: जब भी कोई व्यक्ति उस keyword सर्च करेगा  जिसके बारे में आपने लिखा है तो उसके सामने आपकी पोस्ट आ जाएगी.

फोटो सेटिंग सही करें

जब भी आप ब्लॉग में कोई फोटो डालते हैं तो आपको फोटो की सेटिंग में जाकर all text  और  title text   डालना होगा.

Meta tage अपने ब्लॉग में डाले

1: आपको से पहले गूगल  में सर्च करना है meta teg generator .

2. इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना है और आपने वेबसाइट के अंदर किन चीजों के ऊपर लिखा है वह डालना है

3. इसके बाद आपका mate tag generator क्रिएट हो जाएगा

2. उसके बाद आपको ब्लॉग की सेटिंग में आना है Mata tage  के ऑप्शन में क्लिक करना है और वहां meta tage डालना है जो आपने क्रिएट करें.

Google analytics में blog को add करें 

आपको Google analytics मैं अपनी ब्लॉग को ऐड करना है पता चल जाएगा कि आपके ब्लॉग में लोग का कहाॅ से आ रहे हैं  ।

Google analytics में अपने ब्लॉग को add कैसे करें

सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Google analytics  .

उसके बाद आपको अपने ब्लॉक का URL वहां पर लिखना है. और आपकी वेबसाइट Google  analytics  add हो जाएगी.

आर्टिकल बड़ा लिखें

आपको अपने ब्लॉक का आर्टिकल आकर्षित और बड़ा लिखना है ताकि लोग उसको बार-बार पड़े और आपके ब्लॉग में बार बार आए

सभी वेबमास्टर में अपनी website करें.

Bing ,yahool, webwiki इन सभी साइड मे अपनी वेबसाइट ऐड करे।

फेसबुक , टि्वटर,linked सोशल मीडिया में अपनी वेबसाइट को शेयर करें

आर्टिकल का  Lable बनाये

आपने जो आर्टिकल लिखा है उसका टेबल बनाएं ।।  आर्टिकल मैं टेबल बनाने के लिए आपको आर्टिकल की सेटिंग में जाना होगा और टेबल के ऑप्शन में क्लिक करना होगा और उसके बाद आपने किस विषय के ऊपर लिखा है उसे डालना होगा वह आपके आर्टिकल का table होगा।

 Backlinks बनाये

आपको अपने ब्लॉग की वेबसाइट का backlinks बनाने होंगे जिसे यूजेस कई माध्यमों से आपके आ सके। आपको गूगल में सर्च करना है  DROP my link . उसके बाद आपको अपना एक कीवर्ड लिखना है जिसके बारे में आपने आर्टिकल लिखा है और उसके बाद आपको कैटेगरी को चुनना है उसके बाद आपको कितने backlinks चाहिए वह डालना है उसके बाद आपके backlinks आ जायेगे। लेकिन आप उन सब का spam score और DA ,PA चेक करें

आर्टिकल कैसे लिखें

Article writing ( आर्टिकल लेखन ) क्या है

आर्टिकल लेखन द्वारा हम किसी वस्तु विषय के बारे में रोचक तरीके से लिखकर जानकारी प्रदान करते हैं इसे हिंदी में लेख भी कहते हैं आर्टिकल लेखन का सीधा संबंध जानकारी से होता है इसलिए आप जिस भी विषय पर लिख रहे हैं उस विषय में आपको संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है।

हमारे अनुसार आर्टिकल लेखन दो प्रकार होते हैं। पहला आर्टिकल लेखन वह होता है जिसमें लिखे हुए हर शब्द का अपना कुछ महत्त्व होता हैं। इसमे हर शब्द का चुनाव बहुत सोच-समझकर किया जाता है जैसे = कवियों के द्वारा लिखी गई कविताएं हमारे ग्रंथ पुराना, आदि।

दूसरा आर्टिकल लेखन वह होता है जिसने हम किसी भी विषय पर अपनी जानकारी साझा करने के लिए  सरल और साधारण भाषा का प्रयोग करते हैं उदाहरण के लिए= न्यूज़ पेपर ,ब्लॉग आदि।।

आर्टिकल लिखने का सही तरीका सीखें

अगर कोई व्यक्ति आपके आर्टिकल को पढ़ता  हैं। तो आपको अपनी आर्टिकल को इतने रोचक तरीके से लिखना है कि वह व्यक्ति आपके आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और आपका आर्टिकल उस व्यक्ति के लिए लाभदायक होना चाहिए जो व्यक्ति आपका आर्टिकल पढ रहा हैं। और उसके सभी सवालों के जवाबों की पूर्ति भी होनी चाहिए तभी वह आपके द्वारा लिखेंगे और आर्टिकल लोग को भी पढेगा।

इसलिए आपको आर्टिकल articles writing format के बारे में पता करना चाहिए आपको यह पता होना चाहिए आपको यह पता होना चाहिए आपको कौन सी बात 

आर्टिकल की शुरुआत कैसे कर

आपको आर्टिकल की शुरुआत बहुत ही मजेदार और रोचक तरीके से करनी है आर्टिकल की शुरुआत में आपको उस सभी का वर्णन किया है जिसके बारे में बताने जा रहे है

जैसे आप न्यूज़ चैनल पर शुरुआत में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है "गौर से देखिए इस मासूम बच्चे को "बस इतना हमारा पूरा ध्यान केंद्रित हो जाता है और हम उस न्यूज़ को पूरी देखते हैं

ठीक है ऐसे ही आपको अपने आर्टिकल की शुरुआत में अपनी इमेजिनेशन  का इस्तेमाल करके रोचक तरीके से लिखना है आपको अपने आर्टिकल में वह सभी जानकारी देनी चाहिए नहीं है जो एक रीडर्स को चाहिए। ।

यूनिक आर्टिकल कैसे लिखें 

1:अपने इंटरेस्ट को फॉलो करके आर्टिकल लिखें

आपको हमेशा आर्टिकल उसी विषय पर लिखना है जिस विषय में आपको अच्छी नॉलेज हो ।क्योंकि कई ब्लॉगर ऐसे होते हैं जो अपने इंटरेस्ट को फॉलो नहीं करते हैं और वे उस विषय के बारे में लिखते चीज किसी के बारे में सपूर्ण जानकारी नहीं होती है और  रिडर्स उनके आर्टिकल को पूरा नहीं पढता है।

2:समस्या का समाधान निकालकर आर्टिकल लिखें

अगर आपको आर्टिकल कोई समस्या आ रही है तो सबसे पहले उसका समाधान निकालिए फिर उसके बाद उस आर्टिकल लिखें।

आपको अपनी आर्टिकल में आप जिस विषय में लिख रहे हैं उस विषय संबंधित संपूर्ण जानकारी देनी है जिससे अगर कोई रिडर्स पढ़ता है तो उसको अपनी समस्याओं का समाधान मिल जाए और वह आपके आर्टिकल  को बार-

3
रचनाएँ
ब्लॉगिंग सीखे और पैसे कमाए ।।
0.0
इस किताब में आप लोग ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी और ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने की दी जाएगी
1

ब्लाॅग और ब्लॉगिंग में क्या अंतर है ?(What is the difference between blog and blogging)

21 सितम्बर 2022
0
1
0

नमस्कार दोस्तों । Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में हर कोई ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आकर एक सफल ब्लॉगर बनना चाहता है और इस क्षेत्र से खूब सारा पैसा कमाना चाहता है लेकिन कई लोग ब्

2

ये गलती कभी ना ब्लॉगर करें।(Bloggers ever make this mistake)

31 जनवरी 2023
0
1
0

ये गलती कभी ना ब्लॉगर करें।(Bloggers ever make this mistake) और हमें हमेशा अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए आर्टिकल लिखना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है और ना ही ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाना कोई बहुत

3

ये गलती कभी ना ब्लॉगर करें।(Bloggers ever make this mistake)

31 जनवरी 2023
0
0
0

ये गलती कभी ना ब्लॉगर करें।(Bloggers ever make this mistake)  और हमें हमेशा अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए आर्टिकल लिखना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है और ना ही ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाना कोई

---

किताब पढ़िए