मुझे गर्व है
मुझे गर्व है इस देश पर
गर्व है देश की शासन पर
भ्रष्टाचारियों में अनुशासन पर
गर्व है अंधी बहरी सरकारों पर
जातिगत अत्याचारों पर ।
मुझे गर्व है
मुझे गर्व है इस देश पर
गर्व है देश के घोटाले पर
गर्व है आरक्षित नारों पर
लाशों पर होती राजनीति पर
गर्व नेताओं की देशभक्ति पर
मुझे गर्व है
मुझे गर्व है देश पर
#अल्फ़ाज़