रंगरेज मेरे उस रंग में रंगना,
जिस रंग में रंगे हैं चांद और सूरज,
रंग तू लेना मिट्टी का,
कुछ पानी उसमें मिला देना,
रंग लेना केसरिया थोड़ा हरा मिला देना ।।
रंगरेज मेरे उस रंग में रंगना,
जिसमें रंग में रंगे तुने सितारे,
जिसमें सारे भाव भरे हैं अंतहीन रंग वो सारे ।।
रंगरेज मेरे उस रंग में रंगना जिस रंग का तू दिखता है ,
अपने रंग में रंग ना मुझको,
रंगरेज मेरे तुम मुझ को रंगना
#अल्फ़ाज़