shabd-logo

ना जाने कहां पर्स खो गया

3 जून 2022

160 बार देखा गया 160
मनोहर लाल जी आज सुबह से ही अच्छे मूड़ मे थे । मोबाइल पर अपने जमाने के गाने लगाए बैठे सुन रहे थे।

"मुझे नींद ना आये । मुझे चैन न आये।
कोई जाए कही ढूंढ के लाएं 
ना जाने कहां दिल खो गया ।
ना जाने कहां दिल खो गया।
पति को आज अच्छे मूड़ मे देख कर शीला जी ने मनोहर लाल जी के हाथ मे थैला और उनका पर्स पकड़ाते हुए कहा,"जाइए ना बाजार से जाकर सब्जी भाजी ले आइए।कल मन्नु के दोस्त आ रहे है खाने पर।"
"ओह हो" मनोहर लाल जी जैसे खीज पड़े 
"बड़ी मुश्किल से तो इतना बढ़िया गाना लगाया है ।आओ हम तुम मिलकर डा़स करे ।मै तुम्हारा आमिर खान और तुम मेरी माधुरी दीक्षित।" मनोहर लाल ना जाने का मन बनाते हुए बोले।एक तो दस बज चुके थे ।दूसरा थोड़ी देर मे सीकर दोपहरी हो जाएगी।। मनोहर लाल जी का मन थोड़ा रोमानी हो रहा था।तभी शीला जी ने उनकी रोमानियत निकालते हुए कहा,"बस बस बहुत हुआ आमिर खान और माधुरी दीक्षित बनना। चुपचाप थैला उठाओ और सब्जी लेने चले जाओ।घर मे एक आलू भी नहीं है बनाने को।शीला जी तेजी से झुंझला पड़ी।
पचपन साल के मनोहर लाल जी सदा से ही ऐसे ही हंसमुख स्वभाव के थे । शादी ब्याह मे चले जाते थे तो रौनक लगा देते थे। इसलिए उन्हें उनके दोस्त मनोहर की जगह मनोहारी लाल बुलाते थे।शीला जी उनकी इस बात से परेशान रहती थी।साली ,सालेज से मजाक करने पर आते तो घंटो बतियाते रहते।बस ये समझो उम्र पचपन की दिल बचपन का था उनका।
शीला जी का फरमान सुनकर मनोहर बाबू ने सोचा अब तो भाग ले बेटा नही तो श्रीमति जी वारंट काट दें गी। मनोहर लाल जी ने थैला उठाया और स्कूटर की चाबी ली और गुनगुनाते हुए निकल लिए"ना जाने कहां दिल खो गया।"

मनोहर लाल जी के घर से सुपर मार्केट दस किलोमीटर की दूरी पर थी ।जब वो मार्केट गये तब तक नाश्ता नही बना था इसलिए उन्होंने सोचा," क्यों ना पहले चांद के छोले भटूरे खाये जाए।ये सोचकर मनोहर लाल जी घुस गये चांद की हट्टी पर छोले भटूरे और जलेबी खाने के लिए। बहुत मशहूर था उनके इलाके मे चांद छोले भटूरे व जलेबी वाला।एक बार बैठे तो मनोहर लाल जी ने छक कर भटूरे खाये ।फिर सोचा हजम करने के लिए चलों एक प्लेट जलेबी ले लेते है। जलेबी खा कर श्रीमती जी के लिए भी पैक करा ली ।जब पैसे देने के लिए जेब मे हाथ डाला तो ये क्या बटुआ नादारद।अब तो बुरे फंसे मनोहर लाल जी।जाए तो जाए कहां। जिंदगी साली बेमानी लगने लगी।अब क्या कहेंगे दुकान वाले से सब्जी होती तो वापस कर देते लेकिन जो पेट मे जाकर विराजमान हो गया हो उसका क्या । बड़ी मुश्किल से हाथ मे ली हुई जलेबियां उन्होंने काउंटर पर रख दी और दुकान वाले से बोले ,"भाई मुझे लगता है मेरा पर्स कही खो गया है । दुकान मालिक उन्हें उपर से नीचे तक देखता हुआ बोला ,"मै अच्छी तरह से जानता हूं आप जैसे लोगों को ।चचा जरा उम्र का तो ख्याल किया करै ऐसे काम करते हुए।पैसे तो आप को चुकाने पड़ेंगे चाहे कैसे भी चुकाओ।
अंदर से एक पहलवान टाइप का आदमी बाहर आया ओर मनोहर लाल जी की बांह पकड़ कर किचेन मे ले गया।"लो ये बर्तन पड़े है साफ कर दो ।जरा भी हिले तो मै बाहर बैठा हूं।" बेचारे मरते क्या ना करते सारे बर्तन मांजने पड़े जब बाहर निकले तै हुलिया देखने लायक था मनोहर लाल जी का ।सारे कपड़ों पर तेल । सब्जी के दाग और राख की कालिख लगी थी । बर्तन धोने मे सारे कपड़े भीग गये थे।
मनोहर बाबू जैसे ही स्कूटर पर बैठे एक ऐड लगाई और दौड़ लगा दी ।पीछे मुड़कर भी नही देखा ।बेचारे जहां आते वक्त ये गाना गा रहे थे"ना जाने कहां दिल खो गया"
अब जाते वक्त बस यही दिमाग मे था"ना जाने कहां पर्स खो गया।"उन्हें पता था ये सुनकर श्रीमती जी का पारा सातवें आसमान पर हो जाएगा कि पर्स खो गया है । क्यों कि कल ही तनख्वाह मिली थी जो पर्स मे थी।एक मध्यम वर्गीय परिवार से पूछो पहली तारीख का क्या मतलब होता है।इसी उधेड़बुन मे मनोहर लाल जी घर पहुंचे । दरवाजे पर खड़ी श्री मती जी को देखकर पैर कांपने लगे । एक तो ढेर बर्तन साफ करके आ रहे थे दूसरा सामने श्रीमती जी खड़ी वारंट काटने की तैयारी मे लग रही थी।उनकी ये हालत देखकर शीला जी बोली,"ये क्या हाल बना रखा है वैसे आप थैला उठा कर क्या करने गये थे।"
"सब्जी लेने ही गया था शीला पर...."मनोहर लाल जी की जुबान अटक गयी।
"पर क्या।किस की सब्जी लाओगे। पर्स तो यही भूल गये थे।"शीला देवी ने आंखे तरेर कर कहा।
"हे.... पर्स घर पर ही रह गया । धत्त तेरे की । मैंने तो सोचा था पर्स कही खो गया। बड़ी मुश्किल से जान छुडा कर आया हूं।"मनोहर लाल जी खिसियाते हुए बोले।
"किस से ?"शीला जी ने पूछा।

"बर्तन धोने से।"
ये कहकर मनोहर लाल जी ने पर्स उठाकर जेब मे ठूंसा और स्कूटर की किक मारी और सवार हो गये ।मन मे ओर दिमाग मे यही गाना बज रहा था।
"ना जाने कहां पर्स खो गया हो ना जाने कहां दिल खो गया।"

कविता रावत

कविता रावत

बहुब खूब , रोचक प्रस्तुति

5 सितम्बर 2022

Randhir Sìngh

Randhir Sìngh

अद्भुत व्यंग

18 अगस्त 2022

11
रचनाएँ
लड़के रोया नही करते
5.0
इस किताब मे शायद आप को हम और आप मे से कोई मिल जाए।
1

लड़के रोया नही करते

2 जून 2022
258
93
12

सुरेश ने देखा कि मां को अब थोड़ी सी झपकी लगी है तो वो भी स्टूल को दीवार के सहारे करके थोड़ा सुस्ताने की कोशिश करने लगा। मां का बुजुर्ग शरीर था कल रात से ज्यादा तबीयत खराब थी इसलिए आईसीयू में भर्ती करन

2

ना जाने कहां पर्स खो गया

3 जून 2022
48
18
2

मनोहर लाल जी आज सुबह से ही अच्छे मूड़ मे थे । मोबाइल पर अपने जमाने के गाने लगाए बैठे सुन रहे थे।"मुझे नींद ना आये । मुझे चैन न आये।कोई जाए कही ढूंढ के लाएं ना जाने कहां दिल खो गया ।ना जाने कहां द

3

वो वशीकरण वाली बहू

5 जून 2022
43
25
0

"ना मुन्नों गिर जाएगी।देख मै कह रहा हूं ना यह दीवार उबड़ खाबड़ है।बहू बेटा कहां हो तुम जरा सम्भालो मुन्नों को यह नही मान रही।"दादा जी जोर से मुन्नों की मां को आवाज़ देते हुए बोले।"जा अपनी बड़ी बहन और

4

घायल सिपाही

9 जून 2022
44
34
1

"संदेसे आते है ।हमे तड़पाते है ।कि घर कब आओ गे।लिखों कब आओ गे ।के तुम बिन ये घर सूना सूना है।छावनी मे ये गाना बड़ी जोर से बज रहा था ।नमन शीशे के आगे खड़ा शेव कर रहा था ।उसका दोस्त पंकज बैड पर लेटा था

5

पुरानी हवेली

11 जून 2022
71
63
2

बात बहुत पुरानी हो गयी है ठीक से याद नही पर मै इतना जानता हूं वो मंजर अगर मै आज भी याद करता हूं तो मेरी रुह कांप जाती है।अब मै एक रिटायर्ड अधिकारी हूं उम्र के साठ बसंत पार करके पैसठवें मे चल रहा हूं भ

6

सौतेली मां

13 जून 2022
35
30
0

बेटा ।तुम मेरे पास आओ। मुझे तुमसे कुछ कहना है ।"संगीता ने ग्यारह साल के कन्नू को अपने पास बुलाया।कल रात घर मे बहुत बड़ा क्लेश हो गया था जिस कारण संगीता जो सालों से जुल्म सहन कर रही थी सास और पति का उस

7

लाल जोड़ा

16 जून 2022
25
18
1

शहनाई की गूंज कानों मे रस सा घोल रही थी गोरी के।तेरह साल की गोरी फटाफट सारा घर का काम निपटा रही थी क्योंकि उसे आज अपनी सबसे प्यारी सहेली सत्तों की शादी मे जो जाना था।काम खत्म करके गोरी शादी मे जाने के

8

बीवी हो तो ऐसी

20 जून 2022
18
13
0

अनवर की नयी नयी नौकरी लगी थी । तनख्वाह भी अच्छी खासी थी। नाक नक्श तो भगवान ने अच्छे दे रखे थे।बस अब तो दुल्हन आने की देर थी।आफिस मे सभी उसे चिढ़ाते थे क्योंकि उसके अम्मी अबू हर रोज ही उसे फोन पर किसी

9

वहम या विश्वास

23 जून 2022
15
10
1

बात बहुत पुरानी थी लेकिन नीलम को आज भी याद है।उसकी हल्दी की रस्म चल रही थी तभी उसे कुछ सामान यआद आ गया।वह हल्दी की रस्म निभाकर बाजार जाने के लिए तैयार हो रही थी तभी दादी ने आंगन मे से आवाज दी,"मेरी बन

10

अपने तो अपने होते है

24 जून 2022
16
11
0

मन्नू की विदाई हो रही थी सुबह के चार बजे थे । मन्नू की मां यही सोच रही थी कि जल्दी से मन्नू की विदाई हो जाए अगर नन्हा आशू उठ गया तो कोहराम कर देगा।आशू मन्नू का भतीजा था जब से पैदा हुआ था अपनी बुआ के स

11

जीवन का सफर

25 जून 2022
14
8
1

देख देख बुड्ढे को चैन नही है इतनी बारिश हो री है पर मजाल है ये चैन से बैठ जाए।जब तक गिर नही जाएगा इसे चैन नही आने का।"इमरती देवी अपनी दस साल की नातिन चीनू से उसके नाना जी के विषय मे कह रही थी। इमरती द

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए