shabd-logo

आज की यशोदा

19 अगस्त 2022

18 बार देखा गया 18

      मिस्टर गर्ग का बहुत बड़ा कारोबार है । वे शहर के जाने माने उद्योगपति हैं । उनके घर पर हर काम के लिए नोकर है । यहां तक कि बच्चों की देखभाल के लिए भी अलग अलग बच्चे के लिए अलग अलग नोकरानी है ।

    आजकल सब कुछ पैसे से मिलता है । माँ की गोद और माँ की ममता भी आप पैसे से खरीद सकते हैं । अभी सनत बहुत छोटा है । उसकी देखभाल रंजू ताई कर रही है । सारा दिन वो रंजू ताई की गोद मे रहता है । उसे नहलाना,खिलाना,उसके डायपर बदलना,लोरी गा गा कर सुलाना रंजू ताई करती है ।
सनत नही जानता कि उसकी माँ कौन है। वो बस गोदी में खेलना और मचलना जानता है, लेकिन अभी तो वो रंजू ताई को ही माँ समझता है । उसको जन्म देने वाली माँ उसे दिनभर में एकाध घन्टे ही पास में रखती है क्योंकि उसकी मम्मी को किटी पार्टी में जाना होता है, मॉल जाना होता है,शॉपिंग करनी होती है ,फ्रेंड्स के साथ मूवी देखनी होती है अब सारा दिन बच्चा गोद में लेकर तो ये सब नही किया जा सकता ना । इसलिए घन्टे दो घन्टे वो मम्मी के पास रहता है और फिर रंजू ताई के पास ।

सनत भगवान की तरह है । वो दोनों औरत में भेद नही जानता । एक ने उसे जन्म दिया और एक उसे अपनी रोजी रोटी की खातिर पाल रही है ।
भगवान कृष्ण को तो कंस के भय से देवकी वसुदेव ने गोकुल में यशोदा की गोद में डाल दिया था ।
यहाँ धन की बदौलत सुख,आराम और विलास के लिए पैसे से गोद खरीदी जाती है।
ऐसी कितनी जरूरतमंद माता यशोदा बड़े घरों में हैं और धनपति नंदलाल को गोदी मे खिला रही हैं, उनकी शरारतें सह रही हैं ।

    रंजूताई के पास सनत ज्यादा खुश रहता है । सनत की मम्मी जब उसे गोद मे लेती है तो थोड़ी देर में वो रंजूताई के पास जाने के लिए मचल जाता है । सनत की मासूमियत रंजू ताई को भावुक कर देती है । रंजू ताई और सनत ही सही मायनों में माँ बेटे हैं
सनत धीरे धीरे रंजू ताई की गोद मे बड़ा हो गया । अब वो स्कूल जाने लगा है ।
अब सनत समझने लगा है । मम्मी कौन है और कामवाली बाई रंजू कौन है । अब रंजूताई की यहां कोई जरूरत नही । उसे किसी और सेठ का घर तलाशना होगा, जहाँ कोई भगवान कान्हा बनकर उसके इंतजार में है । इसघर का कान्हा अब बड़ा समझदार हो गया है ।

  एक दिन मिस्टर गर्ग ने रंजू को बुला कर कुछ ईनाम देकर उसका हिसाब कर दिया । रंजू अपना हिसाब लेकर चली गई ।
सनत को इससे कोई फर्क नही पड़ा । पैसे की माँ, पैसे की गोद । सनत अपनी मम्मी के साथ है। अब वो राजकुमारों की तरह पढ़ाई कर रहा है ।

   वाकई बच्चे भगवान होते हैं । जब सनत को  होश नही था तो क्या मम्मी और क्या रंजू ताई ? अब होश में आ गया है तो आदमी बन गया है । अब वो समझता है कौन किस औकात का है । अब उसे अपने बचपने की फोटो एलबम में रंजू ताई नोकरानी लगती है।

काश ! वो जवानी के होश में भी भगवान रहता और रंजू ताई को अपनी माँ की तरह देख पाता । तो कितनी गरीब यशोदा गरीब नही रहती ।


4
रचनाएँ
कुछ इस तरह से
0.0
इस किताब में संवाद के माध्यम से जीवन जीने का बेहतरीन समाधान किया गया है साथ ही धर्म दर्शन के विषयों पर प्रकाश डालते हुए क्या होना चाहिए क्या नही होना चाहिए इस तरह की शंका का समाधान किया गया है। एक आस्था ही इतना बड़ा सम्बल है कि मनुष्य अपनी घोर प्रतिकूलता में भी खुद को टूटने से बचा ले जाता है । समस्या और आफत जिंदगी के साथ रहेंगी लेकिन आस्था और विवेक का साथ इनका डटकर सामना किया जा सकता है । सहनशीलता ज्यों ज्यों बढ़ती जाती है त्यों त्यों परिस्थिति का दबाव कम महसूस होता है । हमारा जीवन आनंद और सुकून चाहता है लेकिन वो कैसे मिले ? इसके लिए हमारे सामने जो भी हालात आते हैं उनका सामना करने के लिए एक बड़ा नजरिया विकसित करना होगा ।और यहां सदगुरू से संवाद करके आमजन अपने लिए बेहतर विकल्प पा लेते हैं । प्रश्न उत्तर और चिंतन के माध्यम से अलग अलग विषय पर प्रकाश डाला गया है ।
1

संघर्ष

18 अगस्त 2022
1
1
1

- आज की जिंदगी के मायने क्या हैं, क्या तुममे से कोई बता सकता है ? प्रोफेसर मित्तल ने क्लास में बैठे पासआउट छात्रों को रोजगार के लिए जो संघर्ष अब उनके सामने होगा उसपर ध्यान दिलाना चाह रहे थे । ए

2

लोग क्या कहेंगे

18 अगस्त 2022
0
0
0

जब अपने गांव से रेणु इस शहर में पहली बार कुछ दिनों के लिए आई तो इस शहर की चकाचौंध से हैरान हो गई । यहाँ की लड़कियां कितनी बिंदास हैं ! जीन्स टी शर्ट पहन कर लड़कों के साथ यहां वहां बै

3

आज की यशोदा

19 अगस्त 2022
0
0
0

मिस्टर गर्ग का बहुत बड़ा कारोबार है । वे शहर के जाने माने उद्योगपति हैं । उनके घर पर हर काम के लिए नोकर है । यहां तक कि बच्चों की देखभाल के लिए भी अलग अलग बच्चे के लिए अलग अलग नोकर

4

जय श्री कृष्ण

19 अगस्त 2022
3
0
0

आज उनका निवास कृष्णमय है क्योंकि आज जन्माष्टमी है हर जन्माष्टमी में वे अदभुद साधना करते हैं वे सारा दिन श्री कृष्ण कीर्तन में डूबे रहते हैं और उनकी लीला की बातें करते रहते हैं।आज उनके साथ कीर्तन में .

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए