shabd-logo

जय श्री कृष्ण

19 अगस्त 2022

29 बार देखा गया 29
आज उनका निवास कृष्णमय है क्योंकि आज जन्माष्टमी है हर जन्माष्टमी में वे अदभुद साधना करते हैं वे सारा दिन श्री कृष्ण कीर्तन में डूबे रहते हैं और उनकी लीला की बातें करते रहते हैं।
आज उनके साथ कीर्तन में शामिल होने आए कुछ भक्तों ने एक सवाल कर दिया ,,
महाराज जी
जय श्री कृष्ण,,,
सूरदास जी ने तो भगवान से नेत्र में ज्योति मांगा ही नही   ! क्यों नही मांगी ? उनकी प्रेमाभक्ति से रीझ कर भगवान उन्हें पग पग पर मिलते हैं,,,पर भगवान ने भी उन्हें अपने इस सुंदर संसार को देखने के लिए उन्हें आँखे नही दी क्यों नही दी?

उनके इन सवालों को सुनकर वे भाव मे डूब गए आंखों से प्रेमाश्रु बह निकले ,,भगवान के भाव मे डूबे उन्होंने कहा,,,
दरअसल सूरदास जी भगवान से नही मांगते वे भगवान को ही मांगते हैं और जो भगवान से नही मांगता,,, भगवान को मांगता है उसके लिए संसार का सौंदर्य और ये हाड़मांस के आंख कान की क्या जरूरत , वो तो प्रेम और भक्ति का ऐसा अनिवर्चनीय रस पा लेता है कि उसे कुछ देखने की जरूरत नही, वो स्वाद में ही डूबा रहता है । जब भक्ति दृढ़ हो जाती है तब नेत्र अनुपयोगी हो जाते हैं आँखे स्वमेव बंद हो जाती है और अपने आराध्य का नाम का प्रकाश ही सर्वत्र दिखाई देता है ,,मन की आँख देखने लगती है ,,,
दूसरा भाव यह भी है कि वो उस अनंत प्रकाश और दिव्य स्वरूप को देख लेता है जिसे देख लेने के बाद फिर माया और उसकी मोहनी स्वप्नवत सृष्टि को देखने की इच्छा नही रह जाती। 

सूरदास संसार का न कुछ देखना चाहते हैं और न उनके आराध्य बाल गोपाल चिदानंद भगवान श्री राधा रमण उनको दिखाना चाहते हैं.....
मायापति को देखने का बाद उनकी माया नही रह जाती,,
संत जन कहते हैं,,एक बार दृढ़तापूर्वक उनको मांग लो,, उनसे संसार मत मांगों,, संसार का ये भौतिक सुख पल पल अपना स्वभाव बदल देता है जिस क्षण वो सुख देता है तत्क्षण दारुण दुःख में भी बदल जाता है,,
तुम हर पल माया का रूप ही देखते हो फिर भी उसके आकर्षण से मुक्त नही हो पाते क्योंकि तुम्हारे भीतर भगवान की नही, संसार को पाने की लालसा बनी रहती है जो कभी किसी का नही हुआ,,

    किसी के यहाँ जब शादी ब्याह के उत्सव में जाते हो तो वहाँ बड़ी सुंदर सजावट दिखती है, महंगे सजावटी समानों से मंडप सजा है,,एक से एक पकवान के स्टॉल सजे हैं, आपके जाने पर बड़ी खातिर होती है,आप भी मुग्ध होकर बड़ाई करते नही थकते,,किंतु सारी चमक दमक केवल कुछ घंटों के लिए रहती है,, यदि आप ज्यादा देर तक रुक गए तो उन्हें उजड़ता देखेंगे। 

   दूल्हा दुल्हन अपने संसार मे ....घरवाले अपनी दुनिया में, तब आप न कोई मेहमान न कोई वी आई पी ,,,, वही लोग अपनी उलझनों में व्यस्त होंगे ,जिन्होंने आपके स्वागत में आपको रिझाने में  नये नये तरीके अपना रहे थे और अब बिना मतलब के कोई आपको पानी भी नही पिलायेगा,,,,यही संसार है,,स्वार्थ से चलने वाला..

सांप कांटे वाली मछली को निगलना चाहता है और कांटे वाली मछली उसे बेध डालती है, जीवन जीने की चाह दोनो में है, पर एक शिकारी है और दूसरा शिकार । एक मारकर सुख चाहता है एक बचकर सुख चाहता है दोनों संघर्ष कर रहे हैं और अंततः दोनो का अंत हो जाता है....यहाँ भोग और भोक्ता दोनो स्वप्न की तरह हैं

मांगना है तो उन्ही को मांगो वो मिलेंगे तो फिर कोई सवाल बाकी नही रहेगा,,,

जय श्री राधा ।।। श्री कृष्ण।।।।

4
रचनाएँ
कुछ इस तरह से
0.0
इस किताब में संवाद के माध्यम से जीवन जीने का बेहतरीन समाधान किया गया है साथ ही धर्म दर्शन के विषयों पर प्रकाश डालते हुए क्या होना चाहिए क्या नही होना चाहिए इस तरह की शंका का समाधान किया गया है। एक आस्था ही इतना बड़ा सम्बल है कि मनुष्य अपनी घोर प्रतिकूलता में भी खुद को टूटने से बचा ले जाता है । समस्या और आफत जिंदगी के साथ रहेंगी लेकिन आस्था और विवेक का साथ इनका डटकर सामना किया जा सकता है । सहनशीलता ज्यों ज्यों बढ़ती जाती है त्यों त्यों परिस्थिति का दबाव कम महसूस होता है । हमारा जीवन आनंद और सुकून चाहता है लेकिन वो कैसे मिले ? इसके लिए हमारे सामने जो भी हालात आते हैं उनका सामना करने के लिए एक बड़ा नजरिया विकसित करना होगा ।और यहां सदगुरू से संवाद करके आमजन अपने लिए बेहतर विकल्प पा लेते हैं । प्रश्न उत्तर और चिंतन के माध्यम से अलग अलग विषय पर प्रकाश डाला गया है ।
1

संघर्ष

18 अगस्त 2022
1
1
1

- आज की जिंदगी के मायने क्या हैं, क्या तुममे से कोई बता सकता है ? प्रोफेसर मित्तल ने क्लास में बैठे पासआउट छात्रों को रोजगार के लिए जो संघर्ष अब उनके सामने होगा उसपर ध्यान दिलाना चाह रहे थे । ए

2

लोग क्या कहेंगे

18 अगस्त 2022
0
0
0

जब अपने गांव से रेणु इस शहर में पहली बार कुछ दिनों के लिए आई तो इस शहर की चकाचौंध से हैरान हो गई । यहाँ की लड़कियां कितनी बिंदास हैं ! जीन्स टी शर्ट पहन कर लड़कों के साथ यहां वहां बै

3

आज की यशोदा

19 अगस्त 2022
0
0
0

मिस्टर गर्ग का बहुत बड़ा कारोबार है । वे शहर के जाने माने उद्योगपति हैं । उनके घर पर हर काम के लिए नोकर है । यहां तक कि बच्चों की देखभाल के लिए भी अलग अलग बच्चे के लिए अलग अलग नोकर

4

जय श्री कृष्ण

19 अगस्त 2022
3
0
0

आज उनका निवास कृष्णमय है क्योंकि आज जन्माष्टमी है हर जन्माष्टमी में वे अदभुद साधना करते हैं वे सारा दिन श्री कृष्ण कीर्तन में डूबे रहते हैं और उनकी लीला की बातें करते रहते हैं।आज उनके साथ कीर्तन में .

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए