shabd-logo

आरम्भ

22 जुलाई 2024

15 बार देखा गया 15

प्रिय लेखकगण,

  आज तिथि श्रावण कृष्ण प्रतिपदा, विक्रम सम्वत् २०८१;  दिनांक 22/07/2024 को मैंने Shabd.in पर अपना पंजीकरण किया है। आज समय 2.42 PM पर मैं अपनी आगामी शब्दों की यात्रा के आरंभिक पग-रूपी शब्दों को लिख रहा हूँ।

  आज सावन का माह प्रारम्भ हुआ है, अब बादलों से जल बरसने लगेगा। सावन से प्रतियोगिता करते हुए मैंने भी अपने शब्दों को बहने देने का मन बना लिया है। ये शब्द बहते हुए आपके मन की गलियों को छू लें, मैं ऐसी आशा करता हूँ। 

  आज से मेरी लेखनी भी आप सभी की लेखनी की सहयात्री बन गई है। मैं चाहूँगा कि मेरे वरिष्ठ लेखकगण मुझे अपना शिष्य समझ कर आशीर्वाद की वर्षा करें और मेरी ही आयु के लेखकगण मुझ पर अपने स्नेह की वर्षा करें।

  कुछ आप मुझे सिखाते रहें और कुछ आप मुझसे सीखते रहें, इसी आशा में, 


आपका हिन्दीप्रेमी, 

गोपाल अद्विक

श्रावण कृष्ण प्रतिपदा, विक्रम सम्वत् २०८१

22/07/2024

जयपुर, राजस्थान। 

  

1
रचनाएँ
कहती है डायरी कुछ
0.0
कुछ मन के भाव हैं, भावों से मैंने शब्द लिखें हैं, शब्दों में कुछ बातें हैं और बातें आपसे करनी हैं।

किताब पढ़िए