shabd-logo

अभिनेता शाहरुख़ खान के बढ़ती 'असहिष्णुता' के बयान पर जयपुर के कवि अब्दुल गफ्फार की ताजा रचना

7 नवम्बर 2015

366 बार देखा गया 366

"तूने कहा,सुना हमने अब मन टटोलकर सुन ले तू

सुन सुन ओ शाहरुख खान,अब कान खोलकर सुन ले तू
तुमको शायद इस हरकत पे शरम नहीं है आने की
तुमने हिम्मत कैसे की जोखिम में हमें बताने की
शस्य श्यामला इस धरती के जैसा जग में और नहीं
भारत माता की गोदी से प्यारी कोई ठोर नहीं
घर से बाहर जरा निकल के अकल खुजाकर के पूछो
हम कितने हैं यहां सुरक्षित, हम से आकर के पूछो
पूछो हमसे गैर मुल्क में मुस्लिम कैसे जीते हैं
पाक, सीरिया, फिलस्तीन में खूं के आंसू पीते हैं
लेबनान, टर्की,इराक में भीषण हाहाकार हुए
अल बगदादी के हाथों मस्जिद में नर संहार हुए
इजरायल की गली गली में मुस्लिम मारा जाता है
अफगानी सडकों पर जिंदा शीश उतारा जाता है
यही सिर्फ वह देश जहां सिर गौरव से तन जाता है
यही मुल्क है जहां मुसलमान राष्ट्रपति बन जाता है
इसकी आजादी के खातिर हम भी सबकुछ भूले थे
हम ही अशफाकुल्ला बन फांसी के फंदे झूले थे
हमने ही अंग्रेजों की लाशों से धरा पटा दी थी
खान अजीमुल्ला बन के लंदन को धूल चटा दी थी
ब्रिगेडियर उस्मान अली इक शोला थे,अंगारे थे
उसने सिर्फ अकेले ने सौ पाकिस्तानी मारे थे
हवलदार अब्दुल हमीद बेखौफ रहे आघातों से 
जान गई पर नहीं छूटने दिया तिरंगा हाथों से
करगिल में भी हमने भी बनके हनीफ हुंकारा था
वहाँ मुसर्रफ के चूहों को खेंच खेंच के मारा था
मिटे मगर मरते दम तक हम में जिंदा ईमान रहा
होठों पे कलमा रसूल का दिल में हिंदुस्तान रहा
इसीलिए कहता हूँ तुझसे,यों भडकाना बंद करो
जाकर अपनी फिल्में कर लो हमें लडाना बंद करो
बंद करो नफरत की स्याही से लिक्खी पर्चेबाजी
बंद करो इस हंगामें को, बंद करो ये लफ्फाजी
यहां सभी को राष्ट्र वाद के धारे में बहना होगा
भारत में भारत माता का बनकर ही रहना होगा
भारत माता की बोली भाषा से जिनको प्यार नहीं
उनको भारत में रहने का कोई भी अधिकार नहीं"
=============================
कवि अब्दुल गफ्फार(जयपुर) की ताजा रचना

1

कांग्रेस

16 अक्टूबर 2015
0
2
0

नेहरु-इंदिरा ने बहुत से ऐसे सबूत नष्ट कर दिए जो साबित करते थे की नेताजी की मृत्यु १९४५ में नहीं हुई थी, नेहरु ने अंग्रेजों के साथ मिलकर षड्यंत्र कर सत्ता के लोभ में उन्हें भारत से बाहर किया, उन्हें युद्ध अपराधी के रूप में अंग्रेजों को सौंपने का षड्यंत्र किया, उनकी मौत के पीछे नेहरु हाथ थायह फ़ोटो देख

2

अन्सिएंट इंडियन एजुकेशन सिस्टम

18 अक्टूबर 2015
0
2
0

Ancient Indian Education system by राजीव दिक्सित , एक जर्मन दार्शनिक हुआ, उसका नाम है मैक्स मुलर. ये मैक्स मुलर ने भारत की शिक्षा व्यवस्था पर सबसे ज्यादा शोध कार्य किया है. और वो ये कहता है कि मै भारत की शिक्षा व्यवस्था से इतना प्रभावित हूँ, शायद ही दुनिया के किसी भी देश में इतनी सुंदर शिक्षा व्यवस

3

अभिनेता शाहरुख़ खान के बढ़ती 'असहिष्णुता' के बयान पर जयपुर के कवि अब्दुल गफ्फार की ताजा रचना

7 नवम्बर 2015
0
2
0

"तूने कहा,सुना हमने अब मन टटोलकर सुन ले तूसुन सुन ओ शाहरुख खान,अब कान खोलकर सुन ले तूतुमको शायद इस हरकत पे शरम नहीं है आने कीतुमने हिम्मत कैसे की जोखिम में हमें बताने कीशस्य श्यामला इस धरती के जैसा जग में और नहींभारत माता की गोदी से प्यारी कोई ठोर नहींघर से बाहर जरा निकल के अकल खुजाकर के पूछोहम कितन

4

RTI : 5 सवालों के जवाब में PMO ने क्या क्या खुलासा किया ?

21 दिसम्बर 2015
0
2
0

1. आर.टी.आई. के तहत पूछा गया था कि प्रधानमंत्रि ने कितने दिन के आकस्मिक अवकाश और कितनेदिन के रुग्णावकाश लिए हैं .. जवाब में कहा गया कि मोदी ने अभी तक किसी तरह की छुट्टी नहीं ली है। यह भी पूछा गया था कि मोदी का काम करने का कोई खास वक्त है तो जवाब आया कि वह हर वक्त काम पर रहते हैं।.2. एक अन्य सवाल के

---

किताब पढ़िए