18 अक्टूबर 2022
9 फ़ॉलोअर्स
सभी सुधी पाठकों को मेरा करबद्ध प्रणाम, मेरा नाम योगेन्द्र सिंह है। मेरा जन्म 5 सितम्बर सन् 1957 (शिक्षक दिवस) को उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के एक छोटे से गांव- धुवियाई (पोस्ट- लवेदी) के एक सामान्य परिवार में हुआ। मेरे पूज्य पिताजी स्व० श्री वीरेन्द्र सिंह जी भारतीय रेलवे में दिल्ली मे कार्यरत थे एवं पूज्य माताजी स्व० श्रीमती निर्मला देवी जी एक गृहणी थी। मेरी प्रायमरी तक की शिक्षा दिल्ली में ही सम्पन्न हुई तत्पश्चात हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट ग्रामीण अंचल में पूरी होने के बाद सन् 1977 में कानपुर यूनिवर्सिटी से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की। मेरा विवाह सन् 1982 मे श्रीमती नीरज (फर्रुखाबाद) के साथ सम्पन्न हुआ। अभी मेरे परिवार में दो पुत्रियां एवं दो पुत्र हैं। बचपन से ही मेरी रुचि कामिक्स एवं कहानियां पढ़ने में थी जो उम्र बढ़ने के साथ साथ कविताऐं और उपन्यास पढ़ने तक जारी रही और वहीं से कविता लिखने की शुरुआत हुई परन्तु दिल्ली आकर जीविका और जीवन के संघर्ष में उम्र कब निकल गई, पता ही नहीं चला। एक प्राइवेट फर्म की लगातार 32 वर्षों की अकाउंटेंट की नौकरी से मुक्ति पाने के बाद सन् 2014 से अपने ही निवास पर स्टेशनरी की एक छोटी सी दुकान पर क्रियाशील रहते हुए तभी से जीवन के संघर्ष एवं अनुभव पर आधारित कविताएं लिखने का अपना शौक पूरा कर रहा हूं। धन्यवाद! योगेन्द्र सिंह वर्तमान स्थाई निवास... 1/4649/17A, गली न० 10, गांधी मार्ग, न्यू माडर्न शाहदरा, दिल्ली - 110032 मोबाइल न०- 9968576235.D