shabd-logo

महावारी हर लड़की को आती है...

2 अगस्त 2022

11 बार देखा गया 11
महावारी हर लड़की को आती है....
पेट दर्द और कमर दर्द के साथ,
बहते हुए खुन और सिरदर्द के साथ,
महावारी हर लड़की को आती है....
मन की बैचेनी और चिड़चिड़ापन
शरीर में दर्द और मन की तकलीफ़
को अपने संग में लेकर हर महीने
महावारी हर लड़की को आती है।
महावारी हर लड़की को आती है.....
महावारी नहीं है कोई बुरा अभिशाप
यह तो है नारी को प्रकृति का वरदान।
महावारी के दर्द को सहकर एक लड़की
प्रसव पीड़ा सहने की शक्ति पाती है।
महावारी हर लड़की को आती है.......
इसी महावारी के कारण इस दुनिया में
हम और तुम बने और यह सारा जहान।
दुनिया कहती महावारी का खुन गंदा होता है
इसी खुन से बनकर के तुम कैसे साफ हुए।
महावारी हर लड़की को आती है........
बेटी से मां बनने का सफर तय कराती है।
नारी को ब्रह्मा के समतुल्य बनाती है
इस दर्द से खुद की मां की याद आकर के
कारूण होकर के मुंह से चीखें निकलती हैं।
महावारी हर लड़की को आती हैं...... ‌
मेरे पैरों में होता है खुब दर्द और खिंचाव
अपने पिया मिलन का मन में हैं खुब चाव
मिलन की इच्छा के संग सृजन की इच्छा होती है। 
नारी मन में स्वाभाविक कोमलता आती है।
महावारी हर लड़की को आती है.......



1

मेरे पापा

1 अगस्त 2022
1
0
0

मेरे पापा! प्यारे पापा! मेरी बात मानो पापा इतनी जल्दी करके शादी खुद से दूर मत करो पापा अभी तो मैंने सपने देखे उनको पूरा होने दो पापा मेरे पापा !प्यारे पापा! मेरी बात मानो पापा खूब पढ़ाई करने दो पापा अ

2

महावारी हर लड़की को आती है...

2 अगस्त 2022
1
0
0

महावारी हर लड़की को आती है....पेट दर्द और कमर दर्द के साथ,बहते हुए खुन और सिरदर्द के साथ,महावारी हर लड़की को आती है....मन की बैचेनी और चिड़चिड़ापनशरीर में दर्द और मन की तकलीफ़को अपने संग में लेकर हर म

3

पिया संग ले चलो...

3 अगस्त 2022
1
1
2

पिया संग ले चलो चाहे जहां ले चलो मायका तो मुझको लगता अब पराया तेरा साथ लगता न्यारा और प्यारा पिया .............. चाहे.....…........ झोंपड़ी में रखना चाहे महल के अंदर सारी दुनिया छोड़ चलूंगी मैं

4

मां!आज सही मायने में मैं तेरी बेटी बन गई।

4 अगस्त 2022
0
0
0

मां तुने बहुत कष्ट सहकर मुझे जन्म दिया।पाल-पोसकर बड़ा किया।और मैं नादान,तुझे अनपढ़, गंवार और,ना जाने क्या-क्या कहती ग‌ई।तुने मेरे लिए कितना कुछ किया इसका,अहसास मुझे कुछ समय पहले हुआ।जब असहनीय दर्द सह

---

किताब पढ़िए