shabd-logo

मेरे पापा

1 अगस्त 2022

17 बार देखा गया 17

मेरे पापा! प्यारे पापा!
मेरी बात मानो पापा
इतनी जल्दी करके शादी
खुद से दूर मत करो पापा
अभी तो मैंने सपने देखे
उनको पूरा होने दो पापा
मेरे पापा !प्यारे पापा!
मेरी बात मानो पापा
खूब पढ़ाई करने दो पापा
अपनी मंजिल चुनने दो
भैया की तरह मैं भी तुम्हारा
नाम रोशन करूंगी पापा
मेरे पापा! प्यारे पापा!
आसमान को छूने दो पापा
बनकर चांद चमकने दो पापा
मुझे पढ़ा कर विदा करोगे
पैरों पर मुझे खड़ा करोगे
मेरे पापा !प्यारे पापा!
मेरी बात मानो पापा
अगले घर जब मैं जाऊंगी
फूलों की तरह मैं महकुंगी
और बनकर चिड़िया की
तरह मैं चहकुंगी पापा
मेरे पापा !प्यारे पापा!
मेरी बात मानो पापा
नाम तुम्हारा बनाऊंगी
पिया का साथ निभाऊंगी
पढ़ने लिखने मुझको दोगे
ना दहेज के लिए जलने दोगे
मेरे पापा !प्यारे पापा!
मेरी बात मानो पापा
मेरी बात को समझोगे तुम
मुझ को आत्मनिर्भर बनने दोगे
तुम बड़े हो भोले हो पापा
जो दुनिया की बातें सुनते हो
मेरे पापा! प्यारे पापा!
मेरी बात मानो पापा
दुनिया की बातों में आकर
मेरी आंखों में आंसू देते हो
जब भैया तुमको दुत्कारेगा
तुमको अपने पास ले जाऊंगी
मेरे पापा !प्यारे पापा!
मेरी बात मानो पापा
भैया को घर पर राज दे दो
मुझको तो पढ़ाई करने दो
सेवा तुम्हारी खूब करूंगी
मेरा भाग्य मुझको बनाने दो
मेरे पापा! प्यारे पापा!
मेरी बात मानो पापा
जब तुम बात मेरी ना मानोगे
आंखों से मेरे नीर बहेगा
तब तुम कैसे खुश रह पाओगे?
कैसे तुम मुझे मनाओगे?
मेरे पापा! प्यारे पापा!
मेरी बात मानो पापा
तुम्हारे दिल का  नन्हा सा
और प्यारा सा टुकड़ा रोयेगा
और तुम मुस्कुराओगे
यह सब कैसे करोगे पापा?
मेरे पापा! प्यारे पापा!
मेरी बात मानो पापा
मेरे आंखों का पानी पोंछो
उठकर मुझको गले लगाओ तुम
मुझे भी थोड़ा हंसने दो पापा
थोड़ा तुम भी मुस्कुराओ तुम
मेरे पापा! प्यारे पापा!

मेरी बात मानो तुम।

1

मेरे पापा

1 अगस्त 2022
1
0
0

मेरे पापा! प्यारे पापा! मेरी बात मानो पापा इतनी जल्दी करके शादी खुद से दूर मत करो पापा अभी तो मैंने सपने देखे उनको पूरा होने दो पापा मेरे पापा !प्यारे पापा! मेरी बात मानो पापा खूब पढ़ाई करने दो पापा अ

2

महावारी हर लड़की को आती है...

2 अगस्त 2022
1
0
0

महावारी हर लड़की को आती है....पेट दर्द और कमर दर्द के साथ,बहते हुए खुन और सिरदर्द के साथ,महावारी हर लड़की को आती है....मन की बैचेनी और चिड़चिड़ापनशरीर में दर्द और मन की तकलीफ़को अपने संग में लेकर हर म

3

पिया संग ले चलो...

3 अगस्त 2022
1
1
2

पिया संग ले चलो चाहे जहां ले चलो मायका तो मुझको लगता अब पराया तेरा साथ लगता न्यारा और प्यारा पिया .............. चाहे.....…........ झोंपड़ी में रखना चाहे महल के अंदर सारी दुनिया छोड़ चलूंगी मैं

4

मां!आज सही मायने में मैं तेरी बेटी बन गई।

4 अगस्त 2022
0
0
0

मां तुने बहुत कष्ट सहकर मुझे जन्म दिया।पाल-पोसकर बड़ा किया।और मैं नादान,तुझे अनपढ़, गंवार और,ना जाने क्या-क्या कहती ग‌ई।तुने मेरे लिए कितना कुछ किया इसका,अहसास मुझे कुछ समय पहले हुआ।जब असहनीय दर्द सह

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए