shabd-logo

अस्त का अवसान

24 फरवरी 2022

15 बार देखा गया 15
जब लगे कि अस्त हो तुम,
जब लगे कि पस्त हो तुम,
थकी सी हों मांसल भुजाएँ,
शून्यवत धमनी शिरायें।
जब लगे कि गिर पड़े हो,
बीच डग में लड़खड़ाए मात खाये,
जब लगे कि शून्य हो तुम,
फ़ैक्टोरियल की खोज करना,
और फिर एकांक बनकर निकल पड़ना,
क्षितिज से आगे कहीं,
असंभव का संधान करने,
उस अस्त का अवसान करने।

Vidyarnavendu tripathi की अन्य किताबें

किताब पढ़िए