आज 8जून 2022 का दिन बधुवार है । सुबह उठते ही भगवान का स्मरण किया ।आज कल गर्मियों की छुट्टियां चल रही है ।पूरा दिन घर पर ही बीतता है क्योंकि दिन भर बहुत तेज गर्मी पड़ती है तो बाहर निकलने की भी हिम्मत नही होती है ,एक डर दिमाग में रहता है कही जुकाम ,बुखार की चपेट में न आ जाए ।इसलिए घूमना फिरना कम ही होता है ।आजकल मेरी भतीजी आराध्या मेरे पास ही आई हुई अपनी दादी के पास और दादी ,पोती ,और में दिन भर उसे खिलात रहते है और वो अलहड आराध्या अपनी मीठी मीठी बातों से हम सबको प्रसन्नचित कर देती है ।
आज सुबह जल्दी उठते ही भतीजी ने कहा,चाचा मुझे कोल्ड ड्रिंक दिलाओ ।अब में अचरज में पड़ गया क्योंकि मेरे गांव में ये मिलती नही है ।अब भतीजी को कैसे खुश करू ।उसकी उम्र ज्यादा नहीं वो अभी केवल 4वर्ष 7माह की ही है ।हम दोनो साथ साथ खेलने लग गए ।उसने मुझे कहा , चलो,चाचा हम व्यायाम करे ।उसने मुझे अपने सुविधा के अनुसार दोनो हाथो को हिलाया ,मेरी कमर को ऊंचा नीचा करवाया ।और सावधान ,विश्राम कराया और जय हिंद बोल कर बोली ,अब चाचा आप जाओ ।
तत्पश्चात में नहाने लग गया और भतीजी को भी साथ लेकर नहलाया ।और उसे साथ लेकर भोजन करवाया लेकिन उसने केवल नमकीन लिया । इस तरह से आज के दिन की शुरुआत हुई । अरे,अब याद आया आज तो पांचवी ,आठवी कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा ।
सभी बालको का भविष्य उज्ज्वल हो इस मनोबल के साथ में ईश्वर से कामना करता हु कि सभी विद्यार्थी अपने जीवन में आगे बढ़ कर ।अपना जीवन यापन करते हुए। आगे बढ़ो,