नव वर्ष के प्रथम दिन परमपिता परमेश्वर को प्रणाम, गुरुदेव की कृपा से नए साल में सब कुछ नए सिरे से जीवन की शुरुआत करे ।2023का प्रथम दिवस रविवार के दिन शुरू हुआ है जो भगवान सूर्य देव की सेवा का दिन है जैसे भगवान सूर्य देव चर और अचर जगत के लिए अपना महत्व रखते है वैसे ही मैं सोचता हूं कि यह नया वर्ष हमारे सब के जीवन में एक नव प्रेरणा और नव संकल्प के साथ हम जीने की प्रेरणा दे रहा है ।आज प्रथम दिवस भगवान की सेवा पूजा के साथशुरु किया है । अपने घर मां के हाथ से बनाई हुई चाय पी और अपने दैनिक जीवन के कार्य कर्म से निवृत्त होकर, अपने कार्य के अंदर लग गया। मैंने byju पर एक ऑनलाइन यूपीएससी की तैयारी के लिए स्कॉलर शिप यानी तैयारी के लिए टे में बैठा लेकिन घर पर भैरव नाथ की सेवा होने के कारण में उसमे केवल मात्र लॉगिन ही कर पाया और लगभग 15 प्रश्न के उतर दे पाया और समय अभाव व्यवधान होने के कारण मे पुरे पेपर को नही दे पाया।
दोपहर के बाद घर आए हुए मेहमान को चाय पान करवाया ।मेरे मामा जी ,और भैरव नाथ के आए हुए सभी भक्तो से बातचीत कर उनके द्वारा जो भैरव नाथ सेवा की अर्जी दी गई उसमे सहयोग किया ।शाम को लगभग 3:24 के आसपास में अपने बड़े भाई साहब और मेरे प्यारे लाडले भतीजे के साथ टोंक जहा भाई साहब का आवास है उसके लिए घर से निकल आए , कुछ समय के लिए बीच रास्ते मामा जी के घर रुके और वहा मामी ने चाय दी और छोटे मामा गणेश जी से बात चीत की ,सुख दुख का राम राम करके हम वहा से तुरंत रवाना हो गए हम वहा लगभग 40 मिनिट रुके ।और ऐसे हम दोनो भाई अपने भाई के आवास को चले आए ।घर आने के बाद प्यारी भतीजी ने गेट को खोला और हसती हुए हमे बाते करते हूए अपने घर में ले गई ।उसने मुझे अपने मोबाइल से सीखे हुए ज्ञान को बताई,और बड़े प्रेम से बोली चाचा मैने जोड़ सीख लिया, तब मैंने उसको एक योगफल करवाके जांच किया तो वो पर पास हो गई।