shabd-logo

2022 यादें

28 दिसम्बर 2022

6 बार देखा गया 6
2022 के अब मात्र तीन दिवस शेष रहे है ।2022 जीवन की अनकही कही यादें छोड़ कर जा रहा है । अपने वतन की मान ,सम्मान ,गरिमा,यश,समृद्धि की यशोगान की अदभूत कहानी लिख गया और हम सबके जीवन में भी यह भावना जीवंत कर गया ।
 मेरे जीवन में यह साल बहुत ही सराहनीय यादें छोड़ कर जा रहा है । यह वर्ष मेरे जीवन का प्रथम राजकीय  वर्ष बना जो मुझे ही नही मेरे सभी परिवार जनों  को खुशी की भावना से भर गया। मेरे परिवार जनों ने इस वर्ष को सादगी पूर्ण  तरीके से आनंद लिया । वर्ष के अंतिम सप्ताह में मेरी सबसे छोटी बहन  राममूर्ति को पुत्र रत्न  प्राप्त हुआ 21 दिसंबर को जो हमारे परिवार के लिए आनंद दाई रहा ।
विद्यालय परिवार में अंतिम सप्ताह भी आनंद और खुशहाल के विचार और वीर शहीद दिवस मनाते हुए ।सब शीतकाल की छुट्टी के लिए अपने घरों की और लोट आए।यह अंतिम सप्ताह अपने परिवार के साथ बीता रहे है ।

Hanuman की अन्य किताबें

1

जीवन की राह

4 जून 2022
0
0
0

जीवन अनमोल है इसमें अनमोल विचारो का शाश्वत विचार सात्विक भाव से सहजने का भरपूर जतन करना चाहिए । इस जीवन को यदि सार्थक बनाना है तो हमें अपने आस पास के मानवों के जीवन वृत्त को समझने का प्रयास करना है ।

2

आठ जून का दिन

8 जून 2022
0
0
0

आज 8जून 2022 का दिन बधुवार है । सुबह उठते ही भगवान का स्मरण किया ।आज कल गर्मियों की छुट्टियां चल रही है ।पूरा दिन घर पर ही बीतता है क्योंकि दिन भर बहुत तेज गर्मी पड़ती है तो बाहर निकलने की भी हि

3

मेरे खाटू श्याम के दर्शन

15 जून 2022
0
0
0

निर्जला एकादशी को हिंदू धर्म में बहुत पावन तिथि माना गया है ।यह तिथि इस बार 10 जून 2022को आई थी ।में इस दिन अपने घर पर ही था लेकिन इस पावन दिन को मैने अपने प्रभु श्याम खाटू के दर्शन का मन बनाया

4

2022 यादें

28 दिसम्बर 2022
0
0
0

2022 के अब मात्र तीन दिवस शेष रहे है ।2022 जीवन की अनकही कही यादें छोड़ कर जा रहा है । अपने वतन की मान ,सम्मान ,गरिमा,यश,समृद्धि की यशोगान की अदभूत कहानी लिख गया और हम सबके जीवन में भी यह भावना जीवंत

5

29दिसंबर 2022 नई शुरुआत की बात

29 दिसम्बर 2022
0
0
0

प्रणाम अपने जीवन में 2022 एक आनंदमय छवि छोड़ कर जा रहा है । उस छवि को सब अपने दिल में सजोकर रखे ।उसके लिए सबसे बढ़िया तरीका मैंने डायरी लेखन में पाया ।जब चाहो जब अपनी सुनहरी ,मन माफिक यादों

6

नए साल का प्रथम दिवस

2 जनवरी 2023
0
0
0

नव वर्ष के प्रथम दिन परमपिता परमेश्वर को प्रणाम, गुरुदेव की कृपा से नए साल में सब कुछ नए सिरे से जीवन की शुरुआत करे ।2023का प्रथम दिवस रविवार के दिन शुरू हुआ है जो भगवान सूर्य देव की सेवा का दिन

7

2 जनवरी 2023

3 जनवरी 2023
0
0
0

राम राम जीआज सुबह में अपने भाई के घर पर रुका हुआ था मेरे भाई के आवास पर मित्र गण घूमते हुए मिलने आ गए ।सभी मित्रगणों से राम राम हुई ।हमने भाई लोगो को चाय पिलाई बातचीत की ,थोड़ी देर में एक सज्जन आए जिन

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए