- जीवन अनमोल है इसमें अनमोल विचारो का शाश्वत विचार सात्विक भाव से सहजने का भरपूर जतन करना चाहिए । इस जीवन को यदि सार्थक बनाना है तो हमें अपने आस पास के मानवों के जीवन वृत्त को समझने का प्रयास करना है । यदि हम यह करने का प्रयास करेंगे तो निश्चित ही हमें अपने जीवन की राह ढूंढने में सहजता होंगी । जीवन को सफल बनाने के लिए शिक्षा रूपी दीपक को हमें अपने जीवन में प्रज्जवलित करना है ।शिक्षा के इस दीपक के प्रकाश में हम अपने जीवन की राह को सुगम बना सकते है ।इसके लिए संसार के अनेकों उदाहरण हम ले सकते है ।उन उदाहरण से हम अपने जीवन को अमूल्य बना सके।