प्राचीन समय की बात है एक विशाल मन्दिर था, जिसके बाहर भीख माँग कर हजारों भिखारी अपना जीवन यापन करते थे। वहाँ पर एक शंभु नाम का भिखारी भी था जो मन्दिर के बाहर रोज भीख माँगता था। शंभु मन्दिर के बाहर भीख जरूर माँगता था, परन्तु वह कभी मन्दिर के अन्दर नहीं जाता था। उसे भगवान से ईर्ष्या थी कि उसने उसे इतना गरीब बनाया कि उसे भीख माँग के अपना गुजारा चलाना पड़ता है, मन्दिर में प्रत्येक रविवार एक राजा आया करता था.. जीवन की सच्ची सीख देने वाली कहानी पूरी जरूर पढ़ें, आगे यहाँ पढ़ें==>Moral Story in Hindi on Satisfaction