दोस्तों सफलता किसी की मोहताज नहीं होती | जो लोग सफलता पाने के लिए पूरी मेनहत से लग जाते है | उन लोगो को सफलता पाने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती, जेफ बेजोस ऐसा ही नाम है जिसने अपने मेनहत और ईमानदारी के आगे अपनी किस्मत को भी झुकने पे मजबूर कर दिया , जेफ बेजोस की माँ बचपन में ही उनको छोड़ के चली गई थी | स्कूल की पढ़ाई करने के लिए उनको बहुत मेनहत करनी पड़ी, पढ़िए उनके संघर्ष की पूरी कहानी==>Success stories in Hindi of Amazon's CEO