अगर आपका मन साफ़ है तो सबकुछ शुद्ध है
बहुत समय पहले की बात है, भगवान बुद्ध के तीन शिष्य उनसे मिलने जा रहे थे। सफर बहुत लम्बा था, उन्हें चलते चलते सुबह से शाम होने को आयी थी। गर्मी भी बहुत थी, उन तीनो को बहुत तेज प्यास लगी थी। दूर दूर तक कही पानी नहीं था। वो चलते रहे अचानक उनमे से एक शिष्य को दूर एक नदी दिखाई दी। वो तीनो अपनी प्यास बुझान