MBBS या BDS इनमे सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स एडमिशन लेना पसंद करते हैं हमारे देश मे।
MBBS और BDS कोर्स को इंडिया के सरकारी कॉलेज , प्राइवेट कॉलेज या फिर विदेश से किया जा सकता है।
कंही से भी MBBS या BDS करना है तो NEET को अनिवार्य कर दिया गया है.
अब Neet exam की पात्रता की बात करें तो स्टूडेंट्स को 11th और 12th मे Physics, chemestry, Biology या biotechnology और इंग्लिश होना अनिवार्य है वो भी 50% marks के साथ और अगर Sc/ST वर्ग है तो 40% marks होना चाहिए . उम्र की बात करें तो कम से कम 17 है और ज्यादा से ज्यादा जनरल वर्ग के लिए 25 साल और SC /ST के लिए 30 साल रखी हुई है.
NEET की परीक्षा अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषा मे दिया जा सकता है
जैसे
हिंदी
English
Assamise
Bengali
Gujrati
Kannad
Marathi
Orria
Tamil
Telegu
अब पैटर्न की बात करें तो NEET एक ऑफलाइन परीक्षा है और इसमें
फिजिक्स मे 45 प्रश्न होते है
Chemestry मे भी 45 question होते है
और Biology मे 90 question होते हैं
पुरे 180 प्रश्न का परीक्षा होता है जिसका पूरा 720 नंबर होता है
सही उत्तर देने पर 4 अंक मिलते है और गलत जबाब देने पर 1 अंक घटा दिया जाता है
BIOLOGY मे ध्यान रखने वाली बात ये है की botany +zoology मिलाकर 90 प्रश्न पूछे जाते हैं.
अब बात ये आती है की 720 नंबर मे कितना स्कोर किया जाए जिस से सरकारी कॉलेज मे दाखिला मिल सके तो आप को कम से कम 500 से 540 number लाना पढ़ेगा।
अब बात करते हैं सबसे महत्वपूर्ण बात की तो वो ये है की इतने अंक लाये कैसे जाए तो इसका सबसे अच्छा और सरल तरीक़ा है की आप NCERT की 11th और 12th का पूरा पाठ्यक्रम अच्छे से पढ़ कर याद कर ले और साथ मे पिछले 5 से 10 सालो का प्रश्न पत्र को हल करें ताकि वास्तविक समय अभ्यास हो सके
इसके साथ मे आप जितना ही सके online टेस्ट सीरीज देने की कोशिस करें
जितने भी toppers है NEET के सब का यही Success फार्मूला रहा है आप उनका इंटरव्यू भी यूटुब पर देख सकते है जिस से आप को यकीन हो जाएगा की NCERT कितना सटीक तरीक़ा है NEET को बहुत ही आसानी से निकाल ने के लिए