मध्य प्रदेश के CM और छत्तीसगढ़ के CM ने NEET और JEE के परीक्षार्थियों के लिए sunday को एक बड़ा ऐलान किया। मध्यप्रदेश के CM ने परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है।MP के CM ने कहा कि राज्य सरकार ने JEE/NEET 2020 की परीक्षा में सामिल होने वाले सभी स्टूडेंट को ब्लॉक या जिला मुख्यालय से परीक्षा सेंटर तक लाने के लिए फ्री परिवहन की व्यवस्था की है।
छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी स्टूडेंट्स को फ्री ट्रांसपोर्ट देने की बात कही है.
उधर NTA ने भी हर एक स्टूडेंट्स जो की इस परीक्षा मे भाग लेगा उसके लिए थ्री लेयर मास्क और उच्च क्वालिटी वाला सेनिटाइज़र की बेवास्था बिल्कुल निशुल्क की है।
और अधिक जानकारी और सहायता के लिएसंपर्क करें -
Sai vidya foundation
Mob-9910402938
Watsapp -8130765507