shabd-logo

MBBS के लिए सबसे सस्ता और अच्छा देश, (Best and very cost effective country for MBBS)

26 अगस्त 2020

381 बार देखा गया 381
featured image

डॉक्टर को हमारे समाज मे सबसे जायदा सम्मान प्राप्त है । लोग इस proffesion को बड़े सम्मान से देखते हैं। यही कारण है कि डॉक्टर बनने का dream हर स्टूडेंट देखता है। पैरेंट्स भी चाहते हैं कि उनके बच्चे मेडिकल की पढ़ाई करे, क्यूंकि इस पेशे मे सम्मान के साथ लोगो की सेवा करने का भी सीधे मौका मिलता है । लेकिन ये ड्रीम पूरा होने में भारत में उपलब्ध सीटों की कमी बड़ी समस्या है।

साल 2020 मे NEET के परीक्षा देने के लिए 16.84 लाख बच्चों ने फॉर्म भरा है अब सीट की बात करे तो 2020 मे goverment के मेडिकल college की संख्या 272 है और इनमे 41388 हजार सीटें हैं। इनमें कम लागत में बेहतर शिक्षा मिलती है, लेकिन यहांं नामांकन पाना कठिन है।अगर private college की सीट की बात की जाए तो यंहा 35540 सीट उपलब्ध है , जिनकी फीस काफी अधिक है। कई कॉलेजों में तो फीस 15 लाख प्रति वर्ष तक है। अगर मैनेजमेंट कोटा की बात करे तो अधिकांश निजी कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स के लिए 50 लाख रुपए से 90 लाख रुपए के बीच मांग करते हैं। बहुत अत्यधिक कॉम्पीटिशन , बहुत कम सीटों और अत्यधिक फीस के कारण भारतीय छात्र MBBS करने के लिए विदेश का रुख कर रहे हैं ।

और विदेशो की बात करे तो बीते आधे दशक मे सबसे जायदा माइग्रेशन और पसंदीदा देश MBBS के पढ़ाई के लिए Philippines देश रहा है


Philippins का एजुकेशन सिस्टम अमेरिका के एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है, अमेरिकन पद्धति पर आधारित होने से indian स्डूडेंट को काफ़ी सहूलियत हो जाती है। यहां पूरी पढ़ाई को दो भागों में बांटा गया है। पहला भाग बीएस प्रोग्राम होता है जो 1.5 साल का होता है, उसके बाद एमडी कोर्स करना होता है, जो चार साल का होता है। फिलीपींस में मेडिकल शिक्षा का खर्च भारतीय रुपए में लगभग 14 लाख से 15 लाख तक पड़ता है। इस खर्च को इंस्टॉलमेंट में दिया जा सकता है। मुख्यतः प्रथम साल में कॉलेज चार लाख तक फीस लेते हैं, बाकी साल में बचे हुए फीस जमा करना होता है। कॉलेज फीस को अपने कॉलेज अकाउंट में ही लेना पसंद करते हैं, जिससे सब कुछ पारदर्शी रहता है। फिलीपींस में भारत से जाने वाले छात्रों की संख्या को देखते हुए कॉलेजों ने यहां के छात्रों के लिए अलग मेस और हॉस्टल की सुविधा भी दी है। बीते कुछ सालो मे फिलीपींस मेडिकल शिक्षा का नया ठिकाना बन गया है ।फिलीपींस MBBS के मामले में सबसे अच्छा माना जा रहा है। फिलीपींस एक एशियाई देश है, जहां की मुख्य भाषा English है और यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा english बोलने वाला देश है। भारत की तरह वहां भी शिक्षा के सभी स्तरों में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग होता है। फिलीपींस की जलवायु ऊष्णकटिबंधीय है, जिससे वहां गए छात्रों सामान्य महसूस करते हैं। वहां रोगों का स्वरूप या पैटर्न भी भारत जैसे ऊष्णकटिबंधीय जलवायु के समान है। जलवायु और रोग पैटर्न छात्रों को एक व्यावहारिक अनुभव देता है। पिछले कुछ वर्षों में फिलीपींस में मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखने वाले भारतीय की संख्या में बहुत जायदा इजाफा हुआ है। मुख्यत दक्षिण भारत, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, उत्तरप्रदेश और गुजरात से काफी संख्या में लोग फिलीपींस में मेडिकल की पढ़ाई करना पसंद कर रहे हैं। MBBS के पढ़ाई के लिए बाहर के देशों में मुख्य रूप से रूस, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, इंग्लैंड, उक्रेन, आर्मेनिया, कजाकिस्तान, जॉर्जिया, फिलीपींस आदि हैं। भारत से MBBS की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स कई वर्षों से इन देशों में जा रहे हैं और बहुत से स्टूडेंट वापस आकर भारत में प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। पारंपरिक तौर पर हमारे यहां से लोग रूस और इंग्लैंड से काफी संख्या में MBBS की शिक्षा प्राप्त किये हैँ। करीब एक दशक पहले जब भारत में नामांकन पाना काफी कठिन हो गया तो मेडिकल स्टूडेंट्स ने कई दूसरे देशों की तरफ भी रुख किया है।

उक्रेन, आर्मेनिया, कजाकिस्तान, जॉर्जिया आदि देशों में MBBS की पढ़ाई के लिए छात्र गए हैं। इन देशों में MBBS करने गए स्टूडेंटों ने अपने अनुभवों के आधार पर यह बताते हैं कि ये सभी देश ठंडे जलवायु वाले देश हैं। इन देशों में भारत से जाने वाले विद्यार्थियों को काफी कठिनाई होती है। कभी-कभी तो मौसम शून्य से २० डिग्री नीचे होता है। जहां हमारे यहां के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इन देशों में बीमारियां भी हमारे ऊष्णकटिबंधीय जलवायु से अलग है और उन देशों में की गई अध्ययन का उपयोग यहां नहीं हो पाता है। पढ़ाई के दौरान छात्रों को भाषा की भी समस्या होती है, क्योंकि वहां उन्हें उस देश की भाषा भी सीखनी पड़ती है, जो की काफी कठिनाई का काम साबित होता है। कई बार भाषा की सही ज्ञान नहीं होने से मरीजों का सही उपचार नहीं हो पाता है और भारत से गए छात्रों को इससे दूर रखा जाता है। इससे उनके सीखने की संभावना को काफी कम हो जाती है ।

चुकीं क्लीमेटिक कंडीशन, एजुकेशन सिस्टम और इंग्लिश मिडियम ये सब philippines मे लघभग भारत जैसा है तो यहाँ से जाने वाले बिद्यार्थियो को कोई भी समस्या नहीं होती।

Philippines के कुछ टॉप के MBBS कॉलेज के नाम कुछ इस प्रकार हैं -

1. AMA school of Medicine


2. Lyceum northwestern university


3. University of Perpetual Help


5. DAVAO Medical school foundation


6. Cagyan state university


7. Our lady of Fatima university


और अत्यधिक जानकारी के लिए हमारे ऑफिसियल वेबसाइट www.svfmbbs.com या www.selectmycollege.in पर जाए !


Sai vidya foundation

9910402938, 8130765507

दिनकर कुमार की अन्य किताबें

1

विदेश से MBBS और भारत मे उसकी मान्यता ?

24 अगस्त 2020
0
1
0

हमारे देश मे लगभग 14 से 15 लाख विद्यार्थी हर साल NEET की परीक्षा देते हैं इनमे से सिर्फ कुछ 60 से 70 हजार स्टूडेंटों को मौका मिल पता है डॉक्टरी करने का या डॉक्टर बनने का, मेडिकल कॉलेज मे सीट कम होने औ

2

क्या इस वर्ष सितम्बर मे NEET-2020 परीक्षा का आयोजन होगा या फिर परीक्षा स्थगित या कैंसिल कर दी जायेगी ?

25 अगस्त 2020
0
1
0

NTA के द्वारा कई बार NEET-2020 की प्रवेश परीक्षा का तारीख सर्वव्यापी महामारी ( Pandemic) के कारण स्थगित और बदला जा चूका है, NEET की परीक्षा अमूमन मई तक हो जाती है इस बार सितम्बर मे 13th को आयोजन का निर्णय MHRD और NTA या शिक्षा मंत्रालय के द्वारा लिया गया है लेकिन

3

भारत में एक डॉक्टर कैसे बनें और NEET पास करने के लिए बहुत प्रभावी टिप्स ?

25 अगस्त 2020
0
1
0

MBBS या BDS इनमे सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स एडमिशन लेना पसंद करते हैं हमारे देश मे।MBBS और BDS कोर्स को इंडिया के सरकारी कॉलेज , प्राइवेट कॉलेज या फिर विदेश से किया जा सकता है।कंही से भी MBBS या BDS करना है तो NEET को अनिवार्य कर दिया गया है.अब Neet exam की पात्रता की बात करें तो स्टूडेंट्स क

4

MBBS के लिए सबसे सस्ता और अच्छा देश, (Best and very cost effective country for MBBS)

26 अगस्त 2020
0
0
0

डॉक्टर को हमारे समाज मे सबसे जायदा सम्मान प्राप्त है । लोग इस proffesion को बड़े सम्मान से देखते हैं। यही कारण है कि डॉक्टर बनने का dream हर स्टूडेंट देखता है। पैरेंट्स भी चाहते हैं कि उनके बच्चे मेडिकल

5

विदेश से Mविदेश से MBBS करने वाले स्टूडेंट्स को NEET-2020 देने की जरूरत नहींBBS करने वाले स्टूडेंट्स को NEET-2020 देने की जरूरत नहीं

27 अगस्त 2020
0
0
0

MCI ने NEET में एमबीबीएस के उम्मीदवारों को विदेश में प्रवेश लेने से एक बार की छूट दी है। हालाँकि, MCI के तरफ से पूरी छूट के बजाय एक मौका दिया गया है क्योंकि इन उम्मीदवारों को 2021 में जब भी NEET होगा एग्जाम देकर क्वालीफाई करना होगा इसका सीधा मतलब ये है की विदेश मे

6

विदेश से MBBS करने के लिये आसान शर्तो पर Education लोन पाने का सुनहरा अवसर

29 अगस्त 2020
0
0
0

डॉक्टर बन कर लोगो का इलाज करने और उनको दवा देने के लिए आपको एमबीबीएस की पढ़ाई कर डिग्री लेने की जरूरत होती है, जो अमूमन पर 5 से 6 वर्ष की अवधी की होती है और जहां आप पढ़ाई करते हैं वंहा पर आप को काफ़ी मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है । जबकि गोवेर्मेंट संस्थान काफ़ी रियायतें और काफ़ी किफायती fees पर MBBS की पढ़ा

7

NEET-2020 के स्टूडेंट्स के लिए बड़ा ऐलान

31 अगस्त 2020
0
0
0

मध्य प्रदेश के CM और छत्तीसगढ़ के CM ने NEET और JEE के परीक्षार्थियों के लिए sunday को एक बड़ा ऐलान किया। मध्यप्रदेश के CM ने परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है।MP के CM ने कहा कि राज्य सरकार ने JEE/NEET 2020 की परीक्षा में सामिल होने वाले सभी स्टूडेंट को ब

8

MBBS के पाठयक्रम मे इस वर्ष आया बड़ा अपडेट ( Big update in MBBS syllabus this year)

2 सितम्बर 2020
0
0
0

MCI ने इस वर्ष MBBS की पढ़ाई के कोर्स मे कुछ नया बदलाव किया है वर्तमान समय को देखते हुवे MBBS के लिए एक स्पेशल कोर्स desgine किया गया हैं जिसे पेनेडेमिक मैनेजमेंट कोर्स’ नाम दिया गया हैं। इसकी देश के हर medical colleges मे इस साल से पढ़ा

9

वो देश जो सबसे safe, secure और cost-effective हैं MBBS करने के लिए

7 सितम्बर 2020
0
0
0

Mbbs करने के लिए हमारे देश से लगभग 50k स्टूडेंट्स वर्ल्ड के अलग अलग देशो मे जाते हैं,इनमे से प्रमुख देश Russia, ukraine, china, kazakhstan, Philippines और kyrgyzstan है क्यूंकि इन देशो मे mbbs करने का fees बहुत कम है दूसरे और देशो के मुकाबले। अब बात जो सबसे पहले आती है वो safety और security की आती ह

10

वो देश जो सबसे safe, secure और cost-effective हैं MBBS करने के लिए

12 सितम्बर 2020
0
0
0

Mbbs करने के लिए हमारे देश से लगभग 50k स्टूडेंट्स वर्ल्ड के अलग अलग देशो मे जाते हैं,इनमे से प्रमुख देश Russia, ukraine, china, kazakhstan, Philippines और kyrgyzstan है क्यूंकि इन देशो मे mbbs करने का fees बहुत कम है दूसरे और देशो के मुकाबले। अब बात जो सबसे पहले आती है व

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए