MCI ने इस वर्ष MBBS की पढ़ाई के कोर्स मे कुछ नया बदलाव किया है वर्तमान समय को देखते हुवे MBBS के लिए एक स्पेशल कोर्स desgine किया गया हैं जिसे पेनेडेमिक मैनेजमेंट कोर्स’ नाम दिया गया हैं। इसकी देश के हर medical colleges मे इस साल से पढ़ाई शुरू करवाई जायेगी।
Penademic मैनेजमेंट कोर्स से MBBS स्टूडेंट्स न केवल बीमारी से निपटने में सक्षम होंगे। बल्कि इस से पैदा होने वाले कारणों का भी कुशल पूर्वक समाधा आसानी से कर पाएंगे। यह नया कोर्स MBBS की सिलेबस में जोड़ा जाएगा और इसे 80 घंटे का समय दिया जाएगा। इस नए कोर्स को पढ़ाने और सुचारू रूप से संचालन के लिए कम्यूनिटी मेडिसिन, फार्मोकोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी आदि विभागों की मदद ली जायेगी। WHO के रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में प्रति 1000 लोगों पर एक डॉक्टर होना जरूरी है। लेकिन मेडिकल कॉलेजेस मे सीटों की संख्या कम होने और प्राइवेट कॉलेजेस मे पढ़ाई का खर्चा बहुत ज्यादा होने से देश मे डॉक्टर्स की भारी कमी है एक आंकड़े के अनुसार प्रति दस हजार लोगों पर एक डॉक्टर है ऐसे में ये नया कोर्स MBBS की पढ़ाई में शामिल करना एक सराहनीय कदम साबित हो सकता हैं। जिसका फ्यूचर मे एक सकरात्मक असर स्वास्थ्य सेवाओं में देखने को मिल सकता हैं।