Mbbs करने के लिए हमारे देश से लगभग 50k स्टूडेंट्स वर्ल्ड के अलग अलग देशो मे जाते हैं,इनमे से प्रमुख देश Russia, ukraine, china, kazakhstan, Philippines और kyrgyzstan है क्यूंकि इन देशो मे mbbs करने का fees बहुत कम है दूसरे और देशो के मुकाबले।
अब बात जो सबसे पहले आती है वो safety और security की आती है, और एजुकेशन सिस्टम की आती है,अगर हमारे स्टूडेंट दूसरे किसी भी देश मे safe फील करेंगे और एजुकेशन सिस्टम उनके अनुकूल होगा तो ही वे पढ़ाई पर पूरा ध्यान बिना किसी डिस्ट्रक्शंस के लगा पाएंगे और भविष्य मे एक अच्छे डॉक्टर का नीव रख पाएंगे,
ऐसे मे हर देश अपने कॉलेजेस को इंडिया मे प्रचारित करते हैं और सब से बेहतर होने का दवा करते हैं,
तो आइये जानते हैं MBBS करने के लिए किसी भी देश मे जाने से पहले हमें किन बातो का ध्यान रखना चाहिए जिस से हमें भविष्य मे कोई दिक्कत परेशानी ना हो -
1-किसी भी देश मे जाने से पहले आप वंहा के भाषा के बारे मे जानकारी ले और सीधे embassy (दूतावास )से पता करें की क्या वंहा पर मेडिकल की पढ़ाई English medium मे है या नहीं अगर इंग्लिश मीडियम ना हो तो बिल्कुल भी वंहा ना जाए, बहुत से ऐसे देश जैसे Russia, ukraine, china, kazakhstan, kyrgyzstan हैं जँहा bilingual(दोभासिक ) मेडिकल की पढ़ाई करवाई जाती है ऐसे मे स्टूडेंट्स को वंहा की भाषा सीखनी पड़ती है और भाषा सिख कर उसकी अलग से परीक्षा भी पास करनी होती है,जिस से स्टूडेंट बहुत दबाव महसूस करने लगते हैं।
2-जिस भी देश मे जाने का सोचे वंहा का climetic कंडीशन के बारे मे अच्छी तरह से पता करें, भारत जैसे मॉडरेट मौसम वाले देश को प्राथमिकता दे ताकि मरीजों मे बीमारियों का लक्षण एक जैसे हों जिस से वंहा से आने के बाद भारत मे आप अच्छे से योगदान दे पाए। ऐसे देशो मे फिलीपींस और नेपाल पहली पसंद बने हुवे हैं.
3-इंडियन कम्युनिटी के बारे मे पता करें ताकि आप को एक मोटिवेटिंग माहौल मिल सके और इंडियन कम्युनिटी होगी तो देसी खाने पिने की सहूलियत जैसे होटल और रेस्टोरेंट भी आप को बढ़े आसानी से मिल जाएंगे
4-लॉ एंड आर्डर अच्छा हो और भारतीयों के साथ कोई दुर्बेवहार जैसी चीज ना हो, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश मे आये दिन हमारे इंडियन के साथ कुछ ना कुछ होने की न्यूज़ मिलती रहती है, ऐसे देश मे बिल्कुल भी ना जाए.
5-जिस भी देश मे जाए वंहा के राजधानी मे जाने की कोशिस करें किसी भी देश के कैपिटल मे जाने से आप को बहुत से लाभ मिलेंगे
जैसे दूतावास नजदीक होगा,इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फैसेलिटी मिलेगा और अन्य कई लाभ मिलेंगे।
ऊपरोक्त दिए हूवे सुझाव से आप बेहतर देश और कॉलेज दोनों का चुनाव कर के एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं |