डॉक्टर बन कर लोगो का इलाज करने और उनको दवा देने के लिए आपको एमबीबीएस की पढ़ाई कर डिग्री लेने की जरूरत होती है, जो अमूमन पर 5 से 6 वर्ष की अवधी की होती है और जहां आप पढ़ाई करते हैं वंहा पर आप को काफ़ी मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है । जबकि गोवेर्मेंट संस्थान काफ़ी रियायतें और काफ़ी किफायती fees पर MBBS की पढ़ाई करवाते हैं लेकिन इन गवर्नमेंट कॉलेज मे प्रवेश कोटा सीमित है और एक सीट हासिल करने मे कई साल और काफ़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है। और हमारे देश मे प्राइवेट colleges काफ़ी महंगे है तो बैकल्पिक तौर पर बहुत से स्टूडेंट्स विदेश मे जाकर MBBS करना पसंद करते हैं । सामान्य तौर पर, विदेश से MBBS का खर्चा 15 लाख से 25 लाख तक होता है, बहुत से स्टूडेंट्स को या उनके अभिवावको के लिए ये रकम इकठा करना एक चैलेंज जैसा होता है, इसलिए बोझ को कम करने के लिए,स्टूडेंट्स या उनके gurdian संपत्ति के आधार पर शिक्षा ऋण पर विचार कर सकते हैं। यह समाधान आपकी संपत्ति के बाजार मूल्य के आधार पर आपको पर्याप्त लोन प्रदान करता है और साथ ही सुविधाजनक पुनर्भुगतान ऑप्शन भी । इस फंडिंग ऑप्शन को हमारे देश के बहुत से बैंक और NBFC अपने ग्रहको को प्रदान करते हैं |
आइये जानते हैं की ये एजुकेशन लोन के लिए क्या eligibility creteria है -
* Job करने वाले व्यक्ति या अभिभावक के लिए :-
1- आयु 33 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए
2-सरकारी क्षेत्र की संस्था, MNC या एक निजी संगठन में नौकरी
3-भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
* सेल्फ एम्प्लोइड व्यक्ति या अभिभावक के लिए :-
1-आपकी उम्र 25 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए
2-आपको अपने व्यवसाय से एक फिक्स्ड आय अर्जित होते रहना चाहिए
3-आप जिस शहर में रहते हैं वो approved सूची मे सम्लित हो
4-आप भारत के नागरिक हों।
*संपत्ति के आधार पर शिक्षा ऋण के लिए डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता :-
जॉब करने वाले व्यक्तिय या अभिभावक के लिए:-
1-adress प्रूफ
2-आधार कार्ड / पैन कार्ड
3-पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
4-सैलरी स्लीप
5-आईटी रिटर्न
6-संपत्ति के दस्तावेज
सेल्फ एम्प्लॉयड व्यक्ति या अभिभावक लिए:-
1-एड्रेस प्रूफ
2-पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
3-संपत्ति के दस्तावेज गिरवी रख दिए
4-पैन कार्ड / आधार कार्ड