बिहार की तरह यूपी मे भी हो इण्टर हाईस्कूल की परीक्षा
10 जून 2016
242 बार देखा गया 242
बिहार की तरह यूपी मे भी इण्टर व हाईस्कूल के टापरो की परीक्षा सरकार को दोबारा करानी चाहिए | जिस तरह नकल करके हमारे भाई लोग टाप अंक लेकर आते है और लैपटाप लेने का इन्तजार करते है उन्हे उनकी असलियत का पता चल जायेगा और नकल पर भी कुछ हद तक रोक लगा पाने मे कामयाबी मिलेगी हमारे मुख्यमन्त्री अखिलेश साहब को चाहिए की वो एेसा कदम उठाएं हमे यकीन है वो एेसा करेंगे | क्योकि अखिलेश साहब हमारे राज्य को बहुत अागे ले जाना चाहते है अौर उनकी ये सोच सराहनीय है उन्होने पिछले चुनाव मे जो वादा किया था उसको काफी हद तक पूरा किया है और आगे भी एेसा करते रहेंगे एेसी हमे उनसे उम्मीद है धन्यवाद|