ब्रजमंडल शोभा यात्रा विवाद(Brajmandal Shobha Yatra Controversy)हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. आज शाम यानी 25 अगस्त से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. लोग अपने फोन से सिर्फ कॉलिंग कर पाएंगे, फोन से SMS भी नहीं जाएगा. पुलिस प्रशासन की ओर से यह फैसला 28 अगस्त को हिंदू संगठनों की ओर से एक बार फिर ब्रज मंडल यात्रा की घोषणा किए जाने को लेकर लिया गया है.कि, इससे पहले नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद 13 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. हिंसा वाले दिन हालातों को देखते हुए 8 अगस्त तक सरकार द्वारा इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. सरकार की ओर से इसका समय बढ़ाकर 13 अगस्त किया गया, लेकिन 13 अगस्त की रात 12 बजे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल हो गई थी.
31 जुलाई को हुई थी हिंसा
दरअसल, नूंह में 31 जुलाई को शोभा यात्रा को रोकने की कोशिश के बाद जमकर हिंसा हुई थी, जिसकी आग पड़ोस के जिलों तक भी पहुंची थी. हिंसा में दो होमगार्ड के जवान और एक मौलवी समेत 6 लोगों की मौत हुई थी. हिंसा को भड़कने से रोकने के लिए प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और ब्रॉडबैंड सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. हिंसी की वजह से स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे और कर्फ्यू लगा दिया गया था। और अभी भी माहौल पूरी तरह से शांत नहीं हुए हैं फिर हम बता दें कि, हिंदू संगठनों की फिर से ब्रज मंडल यात्रा निकालने की मांग प्रशासन ने इसलिए भी मना कर दिया है कि नूंह हिंसा के बाद अभी माहौल पूरी तरह शांत नहीं हुआ है. पुलिस अभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है. पुलिस जब नूंह हिंसा के आरोपी वसीम को पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी वसीम के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वसीम पर नूंह हिंसा के दौरान पुलिस के जवानों से हथियार छीनकर फायरिंग करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देशी कट्टा और 5 राउंड भी बरामद किए