चैलेंजर्स ग्रुप युवाओ द्वारा स्थापित एक ग्रुप ( संगठन ) है जो सुकमा में हुए शहीद जवानों की याद में और उनसे प्रेरित होकर २५ अप्रैल २०१७ को बना है ! सरहद पर जवान हमारी रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर देते है और इसी बात से प्रभावित और प्रेरित होकर हम युवाओं ने इस ग्रुप के निर्माण हेतु अपना-अपना योगदान दिया ! ग्रुप का कार्यभार इसके संस्थापक प्रिंस शर्मा द्वारा संभाला जाता है ! ग्रुप का मुख्य ध्येय युवाओं की उर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हुए समाजसेवी बनाना,समाज के लोगो,छात्र-छात्राओं को सामर्थ्य अनुसार शिक्षित करना और सबका कल्याण करना है ! चैलेंजरस ग्रुप ने नॉएडा क्षेत्र में काफी छोटे-बढ़े कार्य प्रयास किये है जिससे कई लोगो द्वारा सराहा गया और हमारें प्रयासों की सूचि को आप फेसबुक पेज पर भी देख सकते है ! इस ग्रुप ने नियमित रूप से आश्रम के बच्चों को पढ़ाना,स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण जैसे अन्य कई प्रयास से समाज के लोगो को जागृत करने का काम किया है ! चैलेंजर्स ग्रुप का एक संदेश ये सबको है कि समाज सेवा य समाज से सम्बंधित समस्या के निपटारे हेतु सभी का साथ हो और सब इसमें निजी मामलो जैसी रूचि ले क्योंकि समाज के समास्याओ के समाधान के लिए कोई ग्रुप य संगठन मात्र ही उत्तरदायी नही बल्कि समाज के सभी वर्ग उत्तरदायी है ! सभी को समाज की अखंडता और एक निर्मल समाज के निर्माण के लिए जागरूक होना और इसमें अपना योगदान देना चाहिए ! जुड़ने के लिए संपर्क करे