shabd-logo

फेक वेबसाइट से कमाई

19 जून 2018

164 बार देखा गया 164
featured image

बीते २ वर्षो में डिजिटल मीडिया में बढ़े तेजी से विकास और उसकी उपयोगिता बढ़ी है और उसी को देखते हुये शातिर लोमड़ी बुद्धि के बंदे लगभग हर संडे य मंडे एक वायरल पोस्ट लिंक निमर्ण करके शेयर करते हुए पाए जाते है जैसे कि त्यौहार पर शुभकामनायें के लिए इस लिंक पर क्लिक करे - जिसमे आपके नाम के अक्षर उड़ते हुए आपको दिखेंगे और फिर दूसरो को बधाई देने के लिए आप उस उक्त व्यक्ति को शेयर करेंगे जबकि बधाई देने का ऐसा धुतिया तरीका आज तक आविष्कृत नही हुआ ! उस बधाई देने के माध्यम में आपको उड़ते हुए शब्दों के साथ नीचे य उप्पर एक प्रचार जरुर दिखेगा जो की उनकी काली कमाई का साधन होता है और ऐसे लिंक शेयर करके आप ऐसे काली कमाई के स्रोत को बढ़ावा दे रहे होते है !! बात सिर्फ यही खत्म नही होती है ! अब लिंक का प्रचलन इतना बढ़ गया है कि फेक न्यूज़,एडिटिंग करके वीडियो और करोडपति जैसे सीरियल और राममन्दिर व् गौ माता को राष्ट्र माता जैसे संवेदनशील मुद्दों का इस्तेमाल करके आपका डाटा एकत्रित किया जाता है और यही डाटा 3rd पार्टी को बेचा जाता है ! बिना आपको जानकारी दिए ! इस सिलसिले में जब मैंने कुछ अनजान शक्श से बात की तो कहा हमने तो बस यूँ ही शेयर कर दिया !! तो मित्रो इस जानकारी को बताने का कारण ये है कि हम आपस में कुछ मुद्दों के लिए गम्भीरता से लड़ रहे है और लोमड़ी शातिर बुद्धि के व्यक्ति उन्ही मुद्दों पर अपनी रोटियां सेंक रहे है ! अगर विश्वास न हो तो कोई लिंक कमेंट करे उसकी पोल प्रमाण सहित खोलूँगा !!! साथ साथ फेसबुक में आपको हीरो-हीरोइन के चेहरे से बदलने वाले वेबसाइट य देवी-देवताओं से बदलने वाले वेबसाइट भी होते है जो आपको असल में आपकी संवेदनाओं का उपयोग करके न केवल आपके अकाउंट का एक्सेस बल्कि आपके जानकारी को भी दूसरो को बेचते है और इनमे अधिकांश मात्रा चीन व् दूसरे देशों की होती है जिन्हें भारत की स्थिति की जानकारी जुटानी होती है !! और बहुत कुछ है जो हमे नही मालूम य नही पता लेकिन अनजान और xyz वाली वेबसाइट को पहले किसी icognito मोड पर खोलकर देख ले क्योंकि काफी साईट वायरस अफ्फेक्टड होती है जो आपके मोबाइल और कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रभावित भी करती है ! ध्यान दे ! - सूचनाओं और ज्ञान को सही तरीके से प्रचार यदि को वेबसाइट प्रकाशित कर रहा है और उसमे प्रचार लगाकर उससे वो कमाई भी करता है पर किसी भावनाओं और झूठी खबर प्रसारित करके व् गलत तरीके से जानकारी एकत्रित करना न केवल भारतीय कानून व्यवस्था में एक जुर्म है बल्कि मानवीयता को शर्मसार करने वाला और मेहनत करने वाले लोगो के लिए उनकी रोटी छिनना है !! यदि आप के कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट में तर्क-वितर्क य पूछ सकते है !! सब प्रमाणित करके मिलेगा !! www.saranshsagar.com www.facebook.com/satyamshivamsagram https://www.facebook.com/photo.php?fbid=2107894029482265&set=a.1549264248678582.1073741830.100007850652655&type=3

सारांश सागर - #फेक_वेबसाइट_से_कमाई बीते २ वर्षो में... | Facebook
3
रचनाएँ
gyansagar999
0.0
नमस्कार पाठक मित्रो इस ब्लॉग को बनाने का उद्देश्य काफी सारे है लेकिन ब्लॉग का निर्माण अनायास सीखने की जिज्ञासा के कारण हुआ ! ब्लॉग को शायद शायद अक्टूबर,नवम्बर या दिसम्बर २०१५ को बनाया था जिसमे मै मेरे द्वारा फेसबुक पे शेयर हुए लेख को सुरक्षित और संग्रहित करने की दृष्टि से यहाँ पर पोस्ट कर देता था ! लेकिन अशांत मन ने इसपर ध्यान केन्द्रित किया तो काफी कुछ ब्लॉग में पसंद आने लगा ! जैसे ये कि इसपर आपके द्वारा साझा किये गये लेख को कितने सारे लोगो ने पढ़ा, इस बात की सुविधा फेसबुक और अन्य सोशल साधन में संभव न थी और इसीलिए भी ये काफी पसंद आई मुझे ! और कई फायदे है जिसे मै तकनीक ज्ञान वाले ब्लॉग में साझा करूँगा पर अभी इस ब्लॉग की विशेषता और अपने बारे में थोड़ा बता दूँ ! मै सारांश सागर फेसबुक और अन्य सोशल माध्यम में लेख,कविता,वीडियो,ऑडियो,और जो भी अपने पास समझ और ज्ञान है उसके माध्यम से स्वदेशी का प्रचार,धर्म की स्थापना और सामाजिक समस्याओ के निपटारो हेतु प्रयासरत हूँ ! और ज्यादा अपने बारे में नही बताना चाहता क्योंकि अपने बारे में बताने से मै अहंकारी,खुद की प्रशंसा करने वाला नही दिखना चाहता बल्कि अपने कर्म का उदाहरण पेश करने में विश्वास रखता हूँ ! अब ज्ञानसागर ब्लॉग के बारे में बताता हूँ ! ज्ञानसागर सबसे पहले मेरे द्वारा व्हाट्स एप्प में शुरू हुए एक ग्रुप से था पर उसमे सीमित सदस्यों के कारण मैंने उसे फेसबुक में बनाया और जो मेरे जैसे विचार वाले लोग थे उनसे मित्रता करके उसे एक परिवार का रूप दे दिया और उनके शिक्षा और ज्ञान के कारण आज ब्लॉग बना पाने में सफल हुआ हूँ ! ब्लॉग में जो लेख है वो अधिकांश फेसबुक,व्हाट्स एप्प य मित्रो,पाठको द्वारा साझा किये गये है ! और समय के साथ साथ इसपर आने वाले पाठको की संख्या दिनों दिन बढती जा रही है जो ईश्वर की कृपा और शुभ-चिंतको के प्रयास से संभव हुआ है ! धर्म की स्थापना करने हेतु मै सभी धर्म-प्रेमियों का आह्वान करता हूँ कि वो ज्ञानसागर को एक ऐसा मंच बनाने में अपनी भूमिका दे जो सभी प्राणियों में भक्ति की ज्योत जलाने में सफल हो ! ज्ञानसागर ब्लॉग बनाने और उसके लेख शेयर करने में काफी लोगो का योगदान है और कुछ नित्य पाठक मित्र,और फेसबुक ग्रुप के एडमिन भी शामिल है पर एक का नाम लेने से बाकियों के साथ भेदभाव होगा इसीलिये सभी को उनके निस्वार्थ प्रेम और भक्ति को नमन और ऐसे ही अपने आशीष से ज्ञानसागर को विशाल रूप देने में मदद करते रहे ! जयश्रीराम
1

फेक वेबसाइट से कमाई

19 जून 2018
0
1
0

बीते २ वर्षो में डिजिटल मीडिया में बढ़े तेजी से विकास और उसकी उपयोगिता बढ़ी है और उसी को देखते हुये शातिर लोमड़ी बुद्धि के बंदे लगभग हर संडे य मंडे एक वायरल पोस्ट लिंक निमर्ण करके शेयर करते हुए पाए जाते है जैसे कि त्यौहार पर शुभकामनायें के लिए इस लिंक पर क्लिक करे - जिसमे आप

2

बच्चों व् माता-पिता के लिए स्वर्ग क्या है ??

5 अक्टूबर 2018
0
4
1

बच्चों के लिये भगवान,संसार और स्वर्ग वो माता-पिता है जो अपने बच्चों के देख-भाल और पालन पोषण की कोई कमी नही रखते ! संसार के छोटे-बड़े,अच्छे-खराब सभी तरह के विषम परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराते है ! उनके कष्ट कम और हरने का प्रयास करते है और अनुभव से सकारात्मक संदेश दे

3

चैलेंजर्स ग्रुप क्या है ??

31 अक्टूबर 2018
0
0
0

चैलेंजर्स ग्रुप युवाओ द्वारा स्थापित एक ग्रुप ( संगठन ) है जो सुकमा में हुए शहीद जवानों की याद में और उनसे प्रेरित होकर २५ अप्रैल २०१७ को बना है ! सरहद पर जवान हमारी रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर देते है और इसी बात से प्रभावित और प्रेरित होकर हम युवाओं ने इस ग्रुप के निर्माण हेतु अपना-अपना

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए