shabd-logo

चाँद बोला चाँदनी

3 फरवरी 2017

203 बार देखा गया 203

गज़ल

चाँद बोला चाँदनी, चौथा पहर होने को है.

चल समेटें बिस्तरे वक्ते सहर होने को है.


चल यहाँ से दूर चलते हैं सनम माहे-जबीं.

इस जमीं पर अब न अपना तो गुजर होने को है.


है रिजर्वेशन अजल, हर सम्त जिसकी चाह है.

ऐसा लगता है कि किस्सा मुख़्तसर होने को है.


गर सियासत ने न समझा दर्द जनता का तो फिर.

हाथ में हर एक के तेगो-तबर होने को है.


जो निहायत ही मलाहत से फ़साहत जानता.

ना सराहत की उसे कोई कसर होने को है.


है शिकायत , कीजिये लेकिन हिदायत है सुनो.

जो कबाहत की किसी ने तो खतर होने को है.


पा निजामत की नियामत जो सखावत छोड़ दे.

वो मलामत ओ बगावत की नजर होने को है.


शान 'हिन्दुस्तान' की कोई मिटा सकता नहीं.

सरफ़रोशों की न जब कोई कसर होने को है.

*गंगा धर शर्मा 'हिन्दुस्तान' (कवि एवं साहित्यकार)*

*अजमेर(राजस्थान)*

गंगा धर शर्मा 'हिंदुस्तान ' की अन्य किताबें

1

चाँद बोला चाँदनी

3 फरवरी 2017
0
2
0

गज़ल चाँद बोला चाँदनी, चौथा पहर होने को है. चल समेटें बिस्तरे वक्ते सहर होने को है. चल यहाँ से दूर चलते हैं सनम माहे-जबीं. इस जमीं पर अब न अपना तो गुजर होने को है. है रिजर्वेशन अजल, हर सम्त जिसकी चाह है. ऐसा लगता है कि किस्सा मुख़्तसर होने को है. गर सियासत ने न समझा दर्द जनता का तो फिर. हा

2

ग़ज़ल... गले में झूलते बाँहों के नर्म हार की बात।

27 फरवरी 2017
0
2
0

ग़ज़ल गले में झूलते बाँहों के नर्म हार की बात। ये बात है मेरे मौला हसीं हिसार की बात। रखोगे आग पे माखन तो वो पिघल ही जायेगा। भला टली है कभी , है ये होनहार की बात। ये इंकलाब की बातें है जोश वालों की। कहीं पढ़ी थी जो मैंने वो बुर्दबार की बात। कहूँ किसी से भला क्यों , छुप

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए