shabd-logo

ग़ज़ल... गले में झूलते बाँहों के नर्म हार की बात।

27 फरवरी 2017

145 बार देखा गया 145

ग़ज़ल

गले में झूलते बाँहों के नर्म हार की बात।

ये बात है मेरे मौला हसीं हिसार की बात।


रखोगे आग पे माखन तो वो पिघल ही जायेगा।

भला टली है कभी , है ये होनहार की बात।


ये इंकलाब की बातें है जोश वालों की।

कहीं पढ़ी थी जो मैंने वो बुर्दबार की बात।


कहूँ किसी से भला क्यों , छुपा के रखे हैं।

उन्हीं की आँखों के किस्से उन्ही के प्यार की बात।


बड़ी कठिन है ये शेरो-सुखन नवाजी जनाब।

बेइख़्तियार से हालात , क़ि बारदार की बात।


ख़याल ही जब हिन्दोस्ताँ का हो न तो फिर।

फरेब हैं सब , धोखा है बागदार की बात।

गंगा धर शर्मा हिन्दुस्तान'

गंगा धर शर्मा 'हिंदुस्तान ' की अन्य किताबें

1

चाँद बोला चाँदनी

3 फरवरी 2017
0
2
0

गज़ल चाँद बोला चाँदनी, चौथा पहर होने को है. चल समेटें बिस्तरे वक्ते सहर होने को है. चल यहाँ से दूर चलते हैं सनम माहे-जबीं. इस जमीं पर अब न अपना तो गुजर होने को है. है रिजर्वेशन अजल, हर सम्त जिसकी चाह है. ऐसा लगता है कि किस्सा मुख़्तसर होने को है. गर सियासत ने न समझा दर्द जनता का तो फिर. हा

2

ग़ज़ल... गले में झूलते बाँहों के नर्म हार की बात।

27 फरवरी 2017
0
2
0

ग़ज़ल गले में झूलते बाँहों के नर्म हार की बात। ये बात है मेरे मौला हसीं हिसार की बात। रखोगे आग पे माखन तो वो पिघल ही जायेगा। भला टली है कभी , है ये होनहार की बात। ये इंकलाब की बातें है जोश वालों की। कहीं पढ़ी थी जो मैंने वो बुर्दबार की बात। कहूँ किसी से भला क्यों , छुप

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए