shabd-logo

चांदनी से बातें

17 सितम्बर 2021

21 बार देखा गया 21
बादलों में छिपता चााँद कुछ कहता है
अपनी चाँदनी से अपने ज़ज़्बात की लय में
दिल मे दबा के रखे दिल के अरमान उसे
हर राज उसे जो अमावस पर दिल मे जगे
कै से उसको समझाए दिल की बाते उसे
मन मे बार बार यही ख्याल उठे
बिन कुछ कहे बादलो से वो बातें करे
जल जल के चांदनी उससे दूर रहे
खफा खफा सी उसको वो यूं देखा करे
आज मेर दिल क्यों बादलों से जले
कहे चन्दा भी हंसकर क्यों सनम
तू क्यों अफसोस करे चाँद तेरा है
सिर्फ तेरा है फिर क्यों तेरे अश्क़ बहे
उड़ते हुए बादलो में छिप के क्यों
तुझको क्या आराम न मिले
मुझको देख बादल संग तेरे ठंडी आहें भरे
कसम से मेरी चाँदनी तूयूां न मुझ से दरू हो
तेरे बिना मेरा वजूद कुछ भी नही ना
तम्मना है दिल की जब तक ये दुनिया रहे
चांद की चाँदनी ऐसे साथ रहे
उम्मीद रहे प्यार रहे जीने का एहसास रहे

Aditijain की अन्य किताबें

Aditijain

Aditijain

Dhnywad sa

17 सितम्बर 2021

Shivansh Shukla

Shivansh Shukla

शानदार साहब

17 सितम्बर 2021

किताब पढ़िए