shabd-logo

तेरे बिन अधूरी

10 सितम्बर 2021

20 बार देखा गया 20
कुछ शब्द अधूरे है
   कुछ लम्हे अधूरे है
दिल की बात बाकी है
  आसमान के रंग अधूरे है
सतरंगी झूले खाली है
  तेरे संग बीते जितने भी लम्हे है
वो पल मेरे लिए निराले है
  कुछ तेरी बातें अधूरी है
वो पल अनमोल है 
   जो तेरी याद दिलाते है
बस तू ही तो है
   जो मेरा हमदम मेरा हमसफ़र है
तेरे बिन ज़िन्दगी अधूरी है
  तू वो अनमोल धरोहर है मेरी
 जिसको रखा सहेज कर मैने दिल के पिंजरे में है



Aditijain की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए