shabd-logo

दादी को जादू की झप्पी

15 नवम्बर 2021

46 बार देखा गया 46

आज सुबह-सुबह दादी पोते में किसी बात पर बहस हो गई ।
दोनों साथ में खेल रहे थे।
खेलते खेलते  दादी जीतने लगी तो पोते ने थोड़ी तिकड़म भिड़ाई और वो जीत गया।
दादी को खेल में चीटिंग से बहुत प्रॉब्लम थी।
जब भी चीटिंग होती तो वह बहुत नाराज होती, और उन्हें पता लग जाता।
मगर खेल तो खेल है एक बड़े उम्र की दादी और छोटा सा पोता,
  बच्चों को तो किसी भी तरह से जीतना है बस जीतना ही है।
आज कुछ ज्यादा हो गया।
दादी बहुत नाराज, वे सुबह से मुंह फुला कर नाराज होकर अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ गए अपने कमरे में। और गुस्से में माला हाथ में लेकर के राम-राम करने लगे।
नाश्ता भी नहीं करा।
चाय भी नहीं पिया।
अब पोते को लगा  वास्तव में दादी नाराज हो गई है, कुछ तो करना पड़ेगा।
गाना गाया डांस किया कान पकड़ा मगर दादी तो देखे ही नहीं उसकी तरफ।
एक आंख बंद करके और जरा सा देख कर और वापस  दूसरी तरफ मुंह कर लेती।
एक बार उसने ऐसा करते देख लिया अब पोते को समझ में आया। दादी को मनाने लगूंगा तो मान जाएंगे।
गाना गाया तो भी कुछ नहीं उनके सामने कान भी पकड़ लिए, डांस भी कर लिया,
फिर एकदम से उनको पीछे से आकर कस के पकड़ के एक जादू की झप्पी दे दी।
बस दादी पिघल गई और उसको वापस प्यार करने लग गई।
और उसके सिर पर टप ली मारकर बोलते हैं अब आगे से ऐसा करा तो मैं तेरे साथ कभी खेलूंगी नहीं।
मगर वह पोता है बदमाश शैतान उसके लिए तो अभी तो दादी मान गई अभी खुश हो गई और क्या चाहिए। सिर हिला दिया, बोला कुछ नहीं और नाचने लगा,
मैंने दादी को जादू की झप्पी दी और दादी खुश हो गई।
चलो दादी आ जाओ अब मेरे साथ नाश्ता कर लो।
फिर अपन खेलेंगे खेलने में तो हार जीत चलती रहती है।
और आप को हराने के लिए मुझे चिटिंग करनी पड़ी तो करूंगा ना और हंसने लग गया।
बोलता है फिर वापस मना लूंगा, जादू की झप्पी असर कर जाएगी ।
और हंस करके एक हाथ पकड़ करके उनको बाहर लेकर आया और उनके साथ में नाश्ता करने के लिए बैठ गया जादू की झप्पी का असर।
स्वरचित कहानी 15 नवंबर 21


रेखा रानी शर्मा

रेखा रानी शर्मा

वाह! दादी पोते का प्यारा सा प्यार 😍 😍 😍 🙏🏻 🌹 🙏🏻

26 दिसम्बर 2021

Vimla Jain

Vimla Jain

26 दिसम्बर 2021

धन्यवाद

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

बहुत बढ़िया विमल जी

15 नवम्बर 2021

Vimla Jain

Vimla Jain

15 नवम्बर 2021

Thanks

Vimla Jain

Vimla Jain

बेहतरीन प्रस्तुति

15 नवम्बर 2021

5
रचनाएँ
विमला का कहानी संग्रह
5.0
मेरी किताब में मेरे द्वारा लिखी गई विविध कहानियों का संग्रह है सभी कहानियां कुछ ना कुछ संदेश देती हुई हैं

किताब पढ़िए